शुक्रवार, 29 मई 2020

निर्जला एकादशी 2020 : 24 एकादशियों का शुभ फल देती है यह एकादशी


(01 जून 2020)
एकादशी तिथि समाप्त - दोपहर 12:04 (02 जून 2020)
पारण मुहूर्त -सुबह 05:23 से 08:8 तक (03 जून 2020)
ज्येष्ठ माह में अपरा और निर्जला एकादशी आती है। इन्हें ही अचला और भीमसेनी कहा जाता है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी या भीमसेनी एकादशी के नाम से विख्यात है।
1. पद्मपुराण में निर्जला एकादशी व्रत द्वारा मनोरथ सिद्ध होने की बात कही गई है।
2. इस एकादशी के व्रत को विधिपूर्वक करने से सभी एकादशियों के व्रत का फल मिलता है।
क्यों कहते हैं भीमसेनी एकादशी : पांडव पुत्र भीम के लिए कोई भी व्रत करना कठिन था, क्योंकि भूखे रहना उनके लिए संभव न था। लेकिन वे एकादशी व्रत करना चाहते थे। वेद व्यास व भीष्म पितामह ने भीम को बताया कि वर्ष में मात्र एक बार ज्येष्ठ माह के शुक्लपक्ष की निर्जला एकादशी कर ले तो उन्हें सभी चौबीस एकादशियों (यदि अधिक मास हो तो छब्बीस) का फल मिलेगा। भीमसेना ने यह व्रत रखा था इसीलिए इसका नाम भीमसेनी एकादशी भी हो गया। कुछ क्षेत्रों में इसे पांडव एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
ज्येष्ठ माह में अपरा और निर्जला एकादशी आती है। इन्हें ही अचला और भीमसेनी कहा जाता है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी या भीमसेनी एकादशी के नाम से विख्यात है। 
निर्जला एकादशी व्रत का समस्त एकादशियों में सबसे ज्यादा महत्व है। एकादशी दो तरह की होती है एक शुद्धा और दूसरी वेद्धा। यदि द्वादशी तिथि को शुद्धा एकादशी दो घड़ी तक भी हो तो उसी दिन व्रत करना चाहिए। शास्त्रों में दशमी से युक्त एकादशी व्रत को निषेध माना गया है। इस एकादशी के दिन व्रत और उपवास करने से व्यक्ति को दीर्घायु तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस एकादशी को करने से वर्ष की सभी 24 एकादशियों के व्रत के समान फल मिलता है।
निर्जला एकादशी व्रत पौराणिक कथा
इस व्रत से जुड़ी पौराणिक कथा महाभारत काल से जुड़ी है। कथा के मुताबिक एक बार महाबली भीम को व्रत करने की इच्छा हुई और उन्होंने महर्षि व्यास से इसके बारे में जानना चाहा। उन्होंने अपनी परेशानी उन्हें बताते हुए कहा कि उनकी माता, भाई और पत्नी सभी एकादशी के दिन व्रत करते हैं, लेकिन भूख बर्दाश्त नहीं होने के कारण उन्हें व्रत करने में परेशानी होती है। इस पर महर्षि व्यास ने भीम से ज्येष्ठ मास की निर्जला एकादशी व्रत को शुभ बताते हुए यह व्रत करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस व्रत में आचमन में जल ग्रहण किया जा सकता है, लेकिन अन्न से परहेज किया जाता है। इसके बाद भीम ने मजबूत इच्छाशक्ति के साथ यह व्रत कर पापों से मुक्ति पाई।
निर्जला एकादशी पूजन विधि
– निर्जला एकादशी का व्रत के नियमों का पालन दशमी तिथि से शुरू हो जाता है।
– व्रती को “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।
– इस दिन गौ दान करने का विशेष महत्व होता है।
– इस दिन व्रत करने के अतिरिक्त जप, तप गंगा स्नान आदि कार्य करना शुभ रहता है।
– व्रत के बाद द्वादशी तिथि में स्नान, दान तथा ब्राह्माण को भोजन कराना चाहिए।
निर्जला एकादशी व्रत को करने वाले व्यक्ति को दशमी तिथि की शाम से ही इसकी तैयारी करनी चाहिए। इस दिन व्रत में प्रयोग होने वाली सामग्री को एकत्रित कर लें। इसके बाद दशमी तिथि की शाम को सात्विक भोजन करके सो जाएं।


एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें और शौचादि से निवृत्त होकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें। घर के मंदिर में साफ-सफाई करें। भगवान विष्णु जी की प्रतिमा को गंगा जल से नहलाएं। अब दीपक जलाकर उनका स्मरण करें।
भगवान विष्णु की पूजा में उनकी स्तुति करें। पूजा में तुलसी के पत्तों का भी प्रयोग करें। पूजा के अंत में विष्णु आरती करें। शाम को भी भगवान विष्णु जी के समक्ष दीपक जलाकर उनकी आराधना करें। इस समय विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
अगले दिन यानि द्वादशी के समय शुद्ध होकर व्रत पारण मुहूर्त के समय व्रत खोलें। सबसे पहले भगवान विष्णु जी को भोग लगाएं। भोग में अपनी इच्छानुसार कुछ मीठा भी शामिल करें। लोगों में प्रसाद बांटें और ब्राह्मणों को भोजन कर कराकर उन्हें दान-दक्षिणा दें। ध्यान रहे, व्रत खोलने के बाद ही आपको जल का सेवन करना है। 


अब 10 मिनट में बन जाएगा पैन कार्ड


नई दिल्ली। अब आपको आधार की डिटेल देते ही पैन नंबर मिल जाएगा, रियल टाइम बन जाएगा PAN. इसके लिए आपको वैलिड आधार नंबर देना पड़ेगा, और मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर होना चाहिए. यानी पैन आपको इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से तुरंत मिल जाएगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह फैसिलिटी 28 मई को लॉन्च कर दी है. इसकी घोषणा आम बजट में हुई थी. बजट में कहा गया था कि बिना कोई डिटेल फॉर्म भरे आधार के जरिए ही PAN बन जाएगा. e-KYC के जरिए यह संभव होगा।सरकार का दावा है कि 10 मिनट में ही PAN मिल जाएगा!वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, 12 फरवरी से ही सॉफ्टवेयर के बीटा वर्जन के जरिए एक पायलट प्रोजेक्ट चल रहा था जिसके तहत 6.77 लाख से ज्यादा पैन नंबर 10 मिनट के अंदर दिए गए हैं. इस तरह कुल PAN धारकों की संख्या देश में 50.52 करोड़ हो गई है. इनमें से 49.39 करोड़ आधार व्यक्तिगत करदाताओं के हैं. वही 32.17 करोड़ PAN आधार से जुड़ चुके हैं.
 तुरंत PAN पाने का तरीका 
सबसे पहले आपको इनकम टैक्स ई फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा, वहां अपना आधार डालना होगा, फिर मोबाइल पर एक कोड आएगा, इसको डालने पर 15 नंबरों का एक एक्नॉलेजमेंट जेनरेट होगा. इसके ​जरिए आप अपनी PAN की रिक्वेस्ट किसी भी समय देख सकते हैं. इसके बाद e-PAN जेनरेट होगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.e-PAN लेने के लिए कोई पैसा या चार्ज नहीं लिया जा रहा है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, इस काम से करदाताओं को बहुत राहत मिलेगी


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी में पदाधिकारी मनोनीत

मुजफ्फरनगर। एक बैठक का आयोजन रातेड़ी गांव में किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे  अभिजीत पराशर  जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर वहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ बैठक में जाहिद  को  प्रमुख महासचिव और कल्लू  को जिला सचिव मनोनीत किया गया! बैठक में मुख्य रूप से अभिजीत पाराशर जिला अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी, अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी , सुशील कुमार जिला सचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी, जाहिद प्रमुख महासचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी, कल्लू जी जिला सचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी , मयंक ,शुभम ,मोहित ,गुड्डू विशांत, कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।


पेट्रोल डीजल पर बढ़ेंगे रेट

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l अब आप पेट्रोल पंप पर 4 से 5 रुपये प्रति लीटर ज्यादा देने के लिए तैयार रहिए. अगले महीने से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल का भाव प्रतिदिन रिवाइज करने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में आधिकारिक सूत्रों के ​हवाले से कहा गया है कि तेल मार्केटिंग करने वाली सरकारी कंपनियां खुदरा ईंधन को लेकर पिछले सप्ताह एक बैठक की थीं.


लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, इस बैठक में मौजूदा हालात का जायजा लेते हुए लॉकडाउन के बाद के लिए रोडमैप तैयार किया गया. इसमें लॉकडाउन के बाद पेट्रोल-डीजल के भाव को पहले की तरह प्रतिदिन रिवाइज करने पर भी चर्चा हुई है. IOC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल के दाम 71.26 रुपये है. वहीं, डीज़ल की कीमतें 69.39 रुपये प्रति लीटर है.


युवक की रहस्मय मौत से क्षेत्र में हड़कंप

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l भूत प्रेत के साया के चलते परिवार में एक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य परिवार के लोग सदमे में आ गए


 पुलिस सूत्रों के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र क्षेत्र में रात आधी रात में परिवार में भूत होने का खतरा दिखाई दिया l बताया जा रहा है कि परिवार के लोग उल्टी-सीधी हरकत करने लगेl जिसके बाद एक युवक रेशू पुत्र सूरजभान निवासी खतौली की रहस्मय तरीके से मौत हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl


माँ की कोख बन गई मासूम की कब्र घर अस्पताल दोनों ने विदेश से आई गर्भवती को ठुकरा दिया

मंगलौर. वंदे भारत फ्लाइट से लौटी गर्भवती महिला को पहले अपार्टमेंट और फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में एंट्री नहीं दी गई. इलाज न मिल पाने के कारण कोख में ही बच्चा मर गया.


बताया जा रहा है कि वंदे भारत मिशन के तहत एक गर्भवती महिला की देश में वापसी हुई. इस दौरान उसका कोरोना टेस्ट भी हुआ, जो कि निगेटिव आया. इसके बाद वह मंगलौर स्थित अपने अपार्टमेंट में जाने लगी तो अपार्टमेंट एसोसिएशन ने एंट्री देने से ही मना कर दिया है. इस अपार्टमेंट में महिला का पूरा परिवार रहता है.


इसके बाद महिला एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज कराने पहुंची, लेकिन हॉस्पिटल ने विदेश से वापसी की बात सुनते ही महिला का इलाज करने से मना कर दिया है. प्राइवेट हॉस्पिटल की इस अमानवीयता का खामियाजा महिला को उठाना पड़ा और बाद में उसकी कोख में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.


परिवार वाद के खिलाफ थे चौधरी चरण सिंह

भारतीय राजनीति के किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को सादर नमन- अशोक बालियान 


   पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह गांव, गरीब और किसानों के लिए नेता थे। चौधरी चरण सिंह ने सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के जो प्रतिमान स्थापित किए थे, उनकी आज के युग में कल्पना भी नहीं की जा सकती। वें देश के किसानो के सच्चे नेता थे। और बहुत सादगी के साथ अपने आख़िरी दिनों में अपनी पत्नी श्रीमती गायत्री देवी के साथ 12, तुग़लक रोड में रहते थे।


   आज कल अनेक पार्टियों में व्यक्तिवादी और परिवारवादी राजनीति का बोलबाला है। चौधरी चरण सिंह इसके विरुद्ध थे। देश में गांधीवादी विचारों के प्रबल समर्थक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 32 वी पुण्य तिथि पर शत् शत् नमन।


पंद्रह दिन बढ़ेगा लॉक डाउन

नई दिल्ली l खबरें हैं कि केंद्र सरकार 31 मई के बाद भी अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन-5 की घोषणा कर सकती है। देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मामलों में जिस रफ्तार से इजाफा हुआ है, उसके बाद सरकार की ओर से इस तरह के कदम उठाए जाने के आसार बन रहे हैं। हालांकि, उम्मीद हैं कि लॉकडाउन-5 में कुछ और तरह की छूटें मिल सकती हैं और मुख्य फोकस कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश के 11 शहरों पर ही रह सकता है। माना जा रहा है कि इन शहरों में लॉकडाउन के नियम सख्ती से लागू रहेंगे, जबकि देश के बाकी हिस्सों में कुछ ज्यादा छूट दिए जा सकते हैं।


ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो पहले ये पढ़िए

मुरादाबाद l रेलवे आम नागरिकों के लिए एक जून से 100 जोड़ी ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, लेकिन इस बार यात्रियों का सफर कई बदले हुए नियमों के साथ होगा। इसमें मुख्य यह है कि ट्रेन की सामान्य बोगी में भी अब आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा संभव हो सकेगी। इसके अलावा वेटिंग टिकट या आरएसी पर यात्रा पूरी तौर से प्रतिबंधित रहेगी। वेटिंग टिकट वाले यात्री को प्लेटफार्म पर आने की अनुमति नहीं होगी। बावजूद इसके बड़ी संख्या में यात्रियों ने कई ट्रेनों में वेटिंग और आरएसी में टिकट बुक करा रखे हैं। 


मुरादाबाद मंडल के एडीआरएम मान सिंह मीणा के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए यात्रा के नियमों में भारी बदलाव किया है। उनके मुताबिक, स्टेशनों पर सामाजिक दूरी का पालन हर हाल में किया जाएगा। सबसे खास यह है कि जिन यात्रियों के पास कंफर्म टिकट होगा केवल उन्हें ही प्लेटफार्म पर प्रवेश मिलेगा। कोच में चढ़ने से पहले यात्री का स्वास्थ्य जांचा जाएगा, संदिग्ध पाए जाने पर यात्री का टिकट रद्द कर उसे पूरा रिफंड दिया जाएगा। 


इसके लिए यात्री तो करीब डेढ़ घंटा पहले प्लेटफार्म पर पहुंचना होगा। यात्री को ट्रेन में भी फेस कवर/मास्क पहनना जरूरी होगा, वहीं मोबाइल में आरोग्य सेतु एप भी अनिवार्य रहेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन के भीतर कोई लिनेन, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। यात्रियों को सलाह दी दी कि वह अपना लिनेन, भोजन और पानी साथ लेकर यात्रा करें। एसी कोचों के भीतर का तापमान उपयुक्त रूप से नियंत्रित रखा जाएगा। यात्रियों को कम सामान के साथ सफर करने की सलाह दी जाती है। सभी स्टेशनों पर खानपान के स्टाल खुले रहेंगे। बिना कन्फर्म टिकट किसी को प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी l


गुरुवार, 28 मई 2020

बच्चों ने किया कोरोंना योद्धा स. बलजीत सिंह को सलाम, देखे वीडियो

टीआर ब्यूरों l



 


मुजफ्फरनगरl बच्चों ने किया कोरोंना योद्धा सरदार  बलजीत सिंह को सलाम l बलजीत सिंह द्वारा जिले में गरीब एवं  बेसहारा लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है l इसमें सभी सामाजिक संस्थाएं उनके साथ जुड़ी हुई हैl यह सब कार्य जिला प्रशासन की देखरेख में हो रहा हैl बच्चों ने इसी कड़ी में एक वीडियो बनाकर बलजीत सिंह को सलाम पेश किया हैl यह वीडियो आज सारा दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आयाl


उद्योग व्यापार संगठन रजि ने सोंपे भोजन के पैकेट

go


टीआर ब्यूरों l 


 मुजफ्फरनगर l सेवा के 59वे दिन की कड़ी में


 प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल  के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था  वासु गोयल(विशाल ट्रेडर्स), द्वारा की गयीl


भोजन के 225 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी  से स. बलजीत सिंह को सोशल डिसटनसिंग रखकर वितरण के लिए सौंपे गएl


इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए सभी व्यपारियो, पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया,जिनके सहयोग से यह भोजन सेवा निरन्तर जारी है,भोजन सौपने के दौरान,वासु गोयल,तरुण मित्तल,सतीश कुमार,राकेश जैन, उपस्थित रहे।।


हाईवे स्थित रेस्टोरेन्ट- किचन को होम डिलीवरी करने की सशर्त अनुमति प्रदान 

 


टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगरl जिलाधिकारी ने बताया कि कि कोरोना/लाॅकडाउन के दृष्टिगत भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के आदेशों के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में हाईवे स्थित रेस्टोरेन्ट- किचन को खाने व खाद्य पदार्थों की केवल होम डिलीवरी करने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि दुकानों व रेस्टोरेंट पर बैठाकर खिलाने की अनुमति नही है। साथ ही कैन्टीन एवं रेस्टोरेन्ट व किचन आदि में पूर्ण सफाई व्यवस्था, सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क का प्रयोग, सैनेटाईजेशन की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं अन्य समस्त प्रकार के सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।


आज का पंचांग तथा राशिफल २९ मई 2020


🌞 ~ *आज का  पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 29 मई 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - ज्येष्ठ*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - सप्तमी रात्रि 09:55 तक तत्पश्चात अष्टमी*


⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा सुबह 06:58 तक तत्पश्चात मघा*


⛅ *योग - व्याघात रात्रि 10:07 तक तत्पश्चात हर्षण*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:45 से दोपहर 12:24 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:58*


⛅ *सूर्यास्त - 19:14* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *चैन की नींद के लिए* 🌷


☺ *चैन की नींद न आती हो, तो सिरहाने की तरफ कर्पूर जलाकर "ॐ" का गुंजन करें l सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर होगा, लक्ष्मी प्राप्ति होगी, बुरे सपने नहीं आयेंगे l*


🙏🏻 *


            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷


🏡 *घर के मेन गेट के ठीक सामने किचन नहीं बनाना चाहिए। मेन गेट के एकदम सामने का किचन घर के सदस्यों के लिए अशुभ रहता है।*


💥 *उपाय ~ मेन गेट और किचन के बीच पर्दा लगा दें।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर करने के लिए*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार माता पार्वती शिवजी को पति के रूप में पाना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप किया था। शिवजी तप से प्रसन्न हुए और उन्होंने पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार कर लिया। आज भी यदि कोई लड़की सच्चे मन से शिवजी और माता पार्वती की पूजा करती है तो उसे भगवान की कृपा से मनचाहा वर मिल सकता है। साथ ही, इनकी कृपा से वैवाहिक जीवन की परेशानियां भी दूर हो सकती हैं। शिवजी की कृपा पाने के लिए कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं...*


1⃣ *अगर किसी लड़की के विवाह में अकारण ही देरी हो रही है या सुयोग्य वर नहीं मिल रहा है तो उसे शिवजी और माता पार्वती की नियमित रुप से पूजा करनी चाहिए ।*


2⃣ *शिवलिंग पर जल चढ़ाने और माता पार्वती की पूजा करने से पति से प्रेम प्राप्त होता है ।*


3⃣ *अगर कुंडली में विवाह से संबंधित दोष है तो हर गुरुवार का व्रत करना चाहिए । शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू चढ़ाएं ।*


4⃣ *वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए महिला को दो मुखी या गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए ।*


यदि आपके घर हमेशा कोई न कोई सदस्य बीमार रहता हो तो काली मिर्च से बीमारी से मुक्ति प्राप्त हो सकती है। आपको काली मिर्च के 8 दाने लेने हैं और घर के किसी एक कोने में दिए में डालकर जला देना है। घर में बीमारी होने की ऊर्जा को कम करने और दूर करने का बढ़िया उपाय है यह।


🙏🏻🌷🌻☘🌺🌼💐🌸🌹🙏🏻🌞 *~* *पंचक*


*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*


*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*


 


*एकादशी:*


*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*


*शुरू – 14:57, जून 01.*


*खत्म – 12:04, जून 02.*


 


*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*


*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*


 


*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*


*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*


 


 *अमावस्या:*


*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।* 


 


 *पूर्णमासी:*


*5. जून 3:15 AM से*


*6. जून 12:42 AM तक*


*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.)*


 


मेष - पॉजिटिव -


नयी जॉब मिलने की वजह से आपकी सैलरी में इजाफा हो सकता है जिसकी वजह से आपकी कई आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं। यदि आप सरकारी परियोजनाओं में काम करते हैं, तो आप इस समय महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ उठाने का मौका देते हैं।


 


नेगेटिव - कैरियर के अन्य अवसरों के लिए, यह समय बहुत सकारात्मक नहीं है। आपको वांछित परिणाम नहीं मिल पाएंगे। आप कुछ बुद्धिमान लोगों के संपर्क में हैं, लेकिन आपको इससे कोई फायदा नहीं मिल पाएगा। अपने लक्ष्यों पर से ध्यान नहीं हटाएँ और कड़ी मेहनत करना जारी रखें।


लव - आपका रोमांटिक फ्रंट प्रेम और उत्साह से भरा हुआ है। यह समय आराम, आनंद और भोग करने का है जहाँ आपके निस्वार्थ प्रेम और चाहत को देखकर हर कोई आपकी तारीफ़ किये बिना नहीं रह पायेगा।


व्यवसाय - आपको राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में अच्छी बढ़ती की स्थिति रहेगी। आप अपने कामों को तय समय से करने के लिये किसी नैनो तकनीक का उपयोग करने में लगे हुये रहेंगे।


स्वास्थ्य - आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, इसीलिए अपने खान-पान का सही ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 3


 


वृषभ - पॉजिटिव - चंद्रमा की स्थिति आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगी। इस अवधि में आपके बच्चे प्रगति करेंगे। आप अपने कार्मिक लक्ष्य के बिल्कुल समीप बने हुये रहेंगे। आप अपने मन को बिठाने तथा शारीरिक ऊर्जा को सकारात्मक क्षेत्रों में लगाने के लिये प्रयासरत बने हुये रहेंगे।


नेगेटिव - आपको भय उत्पन्न हो सकता है। अतः सावधानी एवं धैर्य को बनाये रखें। अतः संबंधित विषयों की जानकारी को जुटाते रहें। तो पुख्ता लाभ मिलता हुआ रहेगा। दूसरों के लिए कुछ अच्छा करें, बदले में आपके साथ भी अच्छा ही होगा।


लव - जीवन की तन्हाई या अकेलेपन से निजात पाने के लिये प्रेम के रंगों में खो जाएँ। आज फालतू के मामलों में न फंसे, जो काम ज़रूरी हैं उन्ही पर ध्यान दें।


व्यवसाय - आप पारिवारिक उपयोग के भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में व्यस्त रहेंगे। जिससे आप अपनी छोटी-छोटी जिम्मेदारियों को संबंधित अधिकारियों के हवाले कर उन्हें संभालते हुये रहेंगे।


स्वास्थ्य - आपका शारीरिक नियंत्रण और परिश्रम आपको आगे तक लेकर जाएगा।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 6


 


मिथुन - पॉजिटिव - आप इस समय कई शानदार और प्रतिभाशाली लोगों की मदद भी ले सकते हैं इसलिए मेलजोल बढ़ने पर ध्यान दीजिये। आपको व्यवसाय के उद्देश्य से यात्रा करने का अवसर मिल सकता है। यह यात्रा आपके लिए आर्थिक रूप से बहुत लाभकारी साबित हो सकती है, और आप कुछ उत्कृष्ट ग्राहक संबंध विकसित करेंगे।


नेगेटिव - भाग्य से कर्मभावगत गत भी ग्रहों के गोचर का परिणाम अधिक शुभ नहीं है। जिससे विवेक से चलने की जरूरत रहेगी। अपने ज्ञान एवं शिक्षा को अच्छा बनाने के लिये अधिक परिश्रम की जरूरत बनी हुई रहगी है। अतः अपने प्रयासों को तीव्र करें, तो लाभ मिलता हुआ रहेगा।


लव - साथी की तलाश है तो थोड़ा इंतज़ार करें क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है। विवाहित हो तो आज आपको रोमांस के वो पल मिलने वाले है जिनका इंतज़ार था। इन पलों का खुले दिल से स्वागत करें ताकि इन्हे और भी खास बना सके।


व्यवसाय - अपने कैरियर को और अच्छा बनाने के लिये प्रयासरत बने हुये रहेगे। संबंधित अधिकारियों को कुछ दिशा निर्देश देकर आ रही सुस्ती को दूर करने में लगे हुये रहेंगे।


स्वास्थ्य - गणेश जी कहते है कि आज आपको ख़राब स्वास्थ्य के कारण मेडिकल जाँच का सामना करना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 2


 


कर्क - पॉजिटिव - यह समय बहुत ही सकारात्मक और लाभकारी साबित होता है। आप सीखने में बहुत तेज होंगे, और आपके लिए नई बारीकियों को समझना आसान होगा। आप बहुत प्रयास करेंगे और आप उस मुनाफे का अनुमान लगा पाएंगे जो आप कमा सकते हैं।


नेगेटिव - जो लोग घर से बाहर रहते हैं उनको इस समय अपने खर्चों पर नजर बनाए रखनी होगी, ऐसा हो सकता है कि दोस्तों के साथ आप घूमने फिरने जाएं और आवश्यकता से अधिक धन खर्च कर दें और उसके बाद आपके आर्थिक हालात खराब हो जाएं।


लव - आप अब कुछ बंधनों से बाहर निकल कर सुन्दर धुनों पर डांस करने के लिए तैयार हैं नए रिश्तों के बनने की संभावना हैं किंतु लापरवाह बर्ताव के कारण पछताना पड़ सकता हैं।


व्यवसाय - आप कारोबारी क्रिया-क्रलापों को अधिक महत्व देगे। आप दूरगामी यात्राओं में जाने को तैयार रहेंगे। कैरियर को उच्च बनाने के लिये आपको और सटीक अध्ययन करने की जरूरत बनी हुई रहेगी।


स्वास्थ्य - इस दौरान स्वास्थ आपका साथ नहीं देगा।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 9


 


सिंह - पॉजिटिव - इस दौरान आप जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति करेंगे। गूढ़ विषयों को जानने में आपकी रुचि बढ़ेगी। यदि आप विद्यार्थी हैं तो शोध कार्यों में आपको सफलता मिलने के पूरे योग हैं। जिस संस्था में आप काम करते हैं वहां से भी इस दौरान आपको धन लाभ हो सकता है।


नेगेटिव - कुछ जातकों को अपनी पोजीशन से इस समय हाथ धोना पड़ सकता है और आपकी जगह आपके किसी विरोधी को उस जगह पर बिठाया जा सकता है। आपके विरोधी कार्यक्षेत्र में आपके पीठ पीछे आपके खिलाफ साजिशें कर सकते हैं, जिसकी वजह से ऑफिस के लोगों के बीच आपकी छवि खराब हो सकती है।


लव - आपका परिपक्व व्यवहार फायदा दिलाएगा। अपने नए उत्साह और जुनून से आप सबके आकर्षण का केंद्र बनेंगे। हो सकता हैं कि लोग यह भूल जाएँ कि आपने क्या कहा, किंतु वो यह कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया।


व्यवसाय - मंगल एवं शनि का दृष्टि संबंध होने से कुछ परेशानियों की स्थिति बनी हुई रहेगी। वैसे गुरू का संबंध परेशानियों को हल करने के लिये कारगर रहेगा।


स्वास्थ्य - आपकी संतान का स्वास्थ नाज़ुक रहेगा, इसीलिए उनका ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 1


 


कन्या - पॉजिटिव - अपने रिश्तेदारों के घर घूमने जा सकते हैं जहां आप लोगों से मिलकर काफी प्रफुल्लित महसूस करेंगे। इससे आपका मानसिक तनाव भी कम होगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी।


नेगेटिव - कुछ जातको नयी नौकरी के लिये भी इस समय एप्लाई कर सकते हैं, यह फैसला आप निजी कारणों से भी ले सकते हैं और ऑफिस में होने वाली राजनीति से परेशान होकर भी। आर्थिक जीवन इस समय अच्छा रहने वाला है। लगातार परेशानियों के कारण आप निराश हो जाएंगे, लेकिन किसी भी मामले में हार न मानें।


लव - आपका करिश्मा नए रिश्तों के लिए मार्ग बना रहा है। मित्र और भाई बहन आपके साथ जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। आपका आवेग और महत्वाकांक्षा आज हर किसी को आश्चर्यचकित कर सकता है।


व्यवसाय - कामों में हो रही सुस्ती को दूर करने का विचार और जोर पकड़ सकता है। सरकारी एवं निजी स्तर पर कामों को गति देने में व्यस्त होगे। शुक्र का गोचर आपके कार्मिक एवं व्यवसायिक प्रयासों को सफलता के संकेत दे रहा है।


स्वास्थ्य - अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 8


 


तुला - पॉजिटिव -आपके बच्चे इस दौरान घर की हालात को देखते हुए अपने खर्चों पर लगाम लगा सकते हैं जिसकी वजह से आप काफी बचत कर पाने में कामयाब होंगे। अगर आप स्टॉक मार्केट में पैसा लगाते हैं तो इस समय आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।


नेगेटिव - सफल होने का लक्ष्य बना रहे हैं, तो पूरी ईमानदारी के साथ कुछ शानदार प्रयास करने के लिए तैयार रहें। छात्रों को शैक्षणिक संस्थान की पसंद से संबंधित गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें किसी भी तरह से परेशान नहीं होना चाहिए और उन्हें अच्छे प्रयासों को जारी रखना चाहिए।


लव - कोई खास दोस्त या सहकर्मी आपकी तरफ आकर्षित हो रहा हैं और हो सकता हैं कि आने वाले समय में यह संबंध और भी मजबूत हो। नेटवर्किंग इस रिश्तों के लिए जादू का काम करेगी।


व्यवसाय - आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आप अपने विरोधियों एवं शत्रुओं को पराजित करने में सक्षम बने हुये रहेंगे।


स्वास्थ्य - सेहत में पहले से अधिक जोश एवं स्फूर्ति की स्थिति बनी हुई रहेगी। जिससे आप अपने कामों को और सही से करने में लगे हुये रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 4


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - धार्मिक कार्यों को करने में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप जरुरतमंदों की सहायता के लिये आगे आएंगे। अपने घर के किसी सदस्य के साथ धार्मिक यात्रा पर भी आप जा सकते हैं। गोचरीय स्थिति में आपको अपने पिछले कामों का अच्छा फल प्राप्त हो सकता है।


नेगेटिव - आपको पारिवारिक जीवन में सामान्य फल मिलेंगे। आपके पिता जी के पक्ष का कोई रिश्तेदार आपसे आर्थिक मदद इस समय मांग सकता है। हालांकि आपको पैसा देने से पहले उनकी विश्वसनीयता को ज़रुर जान लेना चाहिए, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है।


लव - आपके भाग्य में गुदगुदाने वाले रोमांटिक पल हैं। आज कुछ ऐसा करें जिससे आपके सोलमेट को खास महसूस हो। आप आज जो भी करेंगे उसका प्रभाव आपके भविष्य में देखने को मिलेगा। याद रखें, एक आदर्श परिवार की शुरुआत परफेक्ट कपल है।


व्यवसाय - प्रयासों को जारी रखने में फायदा रहेगा। यदि आप किसी विदेश के कामों से संबंध रखते है या फिर बडे़ व्यापारी है तो आपको इस गोचर से लाभ बना हुआ रहेगा।


स्वास्थ्य - सेहत में कमजोरी का दौर आ सकता है। अतः भोजन करते वक्त अन्य क्रिया-कलापों से दूर रहें। तथा प्रसन्न मन से भोजन करें।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2


 


धनु - पॉजिटिव - यदि आप नौकरी पेशा हैं और लंबे वक्त से किसी संस्था से जुड़े हैं तो इस समय आपकी सैलरी में इज़ाफा होने की पूरी संभावना है। आपके करियर जीवन में कुछ परिवर्तन आ सकते हैं और आप जॉब छोड़ने या नयी जॉब पाने की कोशिश कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।


नेगेटिव - आपको कार्यक्षेत्र में बहुत संभलकर चलना होगा, आपका कोई करीबी सहकर्मी ही आपकी शिकायत सीनियर्स से कर सकता है। आपको किसी भी बात को लेकर घमंड करने से बचना चाहिये। जो छात्र विदेशों में जाकर पढ़ना चाहते हैं उन्हें अपने प्रयास बढ़ाने होंगे।


लव - आज आप कुछ मज़े करने के मूड में हैं, खुश रहना आपकी प्राथमिकता है। एक नए रिश्ते की भी संभावना है इसलिए अपने व्यवहार को सकारात्मक रखें।


व्यवसाय - राहू का गोचर आपकी मुश्किलों में इजाफा करने वाला रहेगा। जिससे धन अधिक व्यय होने की स्थिति रहेगी। किसी परिवार के सदस्य से तनाव एवं लेन-देन तथा प्रशासन के कामों में परेशानियो का दौर रहेगा। जिससे आप परेशान रहेंगे।


स्वास्थ्य - अपने दैहिक तंदुरूस्ती के लिये पहले से अधिक अपने खान-पान का ध्यान देते हुये रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 8


 


मकर - पॉजिटिव - आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।


नेगेटिव - यदि आपके पास कोई नया आइडिया है जिसे लागू करने से कंपनी को फायदा हो सकता है तो सीधे अपने बॉस से बात करें किसी अन्य को यह आइडिया शेयर न करें। अगर आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं तो ऐसी चीजों का सेवन करने से बचें जो आपके स्वास्थ्य के लिये सही नहीं हैं।


लव - आपका कूल रवैया और मच्योर स्वभाव आपको आकर्षण का केंद्र बनाएगा। याद रखें लोग यह भूल जाते हैं कि आपने क्या कहा था लेकिन यह नहीं भूलते कि आपका व्यवहार कैसा था।


व्यवसाय - अपनी आमदनी को और अच्छा बनाने हेतु पुनः कुछ नये हथकण्ड़ों को अपनाने पर जोर देते हुये रहेंगे। यानी कार्य एवं उत्पादन तो बढे़गा। किन्तु आमदनी कम और व्यय अधिक रहने की संभावना बनी हुई रहेगी।


स्वास्थ्य - आपको रोग एवं पीड़ाओं की स्थिति हो सकती है। अतः उचित चिकित्सीय परामर्श लें।


भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 9


 


कुंभ - पॉजिटिव - अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर निकल सकते हैं। इस यात्रा से वहीं आपके भाई या बहन को इस समय जॉब के संबंध में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यदि आप अभी तक कुंवारे हैं तो इस माह आपकी शादी की बातें घर पर हो सकती हैं।


नेगेटिव - जिन जातकों के बच्चे अभी छोटे हैं उन्हें अपने बच्चों का विशेष ध्यान इस दौरान रखना होगा क्योंकि उनकी तबियत इस माह बिगड़ सकती है। बीते दिनों में काम के प्रति जो लापरवाही आपने की है उसकी वजह से कंपनी के अंदर ही आपको अपने डिपार्टमेंट से किसी और डिपार्टमेंट में भेजा जा सकता है।


लव - घरेलू मामले आज आपको बिजी रखेंगे, जिससे आपको अपने दिलबर के लिए समय नहीं मिलेगा लेकिन कॉल करके या मैसेज के माध्यम से " आई लव यू" बोल कर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।


व्यवसाय - धैर्य जरूरी होगा। आपको कारोबारी जीवन में स्वतः ही निगरानी को बढ़ाने की जरूरत रहेगी। जिससे अनुमानित व्यापारिक लाभ को प्राप्त करने में बढ़त बन सकेगी।


स्वास्थ्य - यदि कोई पहले से पीड़ा चली आ रही है। तो उसके ठीक होने के पूरे अवसर बने हुये रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 7


 


मीन - पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन में खुशी की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। मंगल एवं शनि का गोचर आपके सुख एवं मंगल कल्याण को निर्मित करने में लगे हुये रहेंगे। जिससे आपको कार्मिक एवं व्यवसायिक जीवन में प्रगति हासिल होती रहेगी।


नेगेटिव - पिता के साथ आपके संबंधों में कुछ दूरी आ सकती है। काम को टालने की आपकी आदत अच्छी नहीं है इसलिये जिस काम को आपने शुरु कर दिया है उसे जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करें। अपने कार्यक्षेत्र में इस समय कुछ परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है।


लव - प्यार के रिश्ते में समझौता करना और दूसरे के पसंद के अनुसार अपने आपको ढ़ालना प्यार का सुबूत है। अगर सा, थी की तलाश में हैं तो आपकी तलाश अब ख़त्म होगी।


व्यवसाय - फिल्म, कला, संवाद, सूचना, प्रबंधन के संबंधित क्षेत्रों में बढ़त अर्जित करने पर विचार होगा। लेन-देन में सावधानी जरूरी है। यात्रा एवं प्रवास के मामलों में आपका मन कुछ उदास हो सकता है।


स्वास्थ्य - आपकी सेहत पहले से अधिक अच्छी बनी हुई रहेगी। आप अपने सेहत के प्रति अधिक सक्रिय होगे।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 4


 


जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं।


 


आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी


बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत एक घायल

टीआर ब्यूरों l


मुज़फ्फरनगर l तेज रफ्तार से आ रही बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत ,एक घायल हो गया l


सिखेड़ा थाना क्षेत्र  क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत व एक अन्य घायल हो गया है l बताया जा रहा है कि बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि  दोनों बाइक की गति पर नियंत्रण नहीं कर पाए l जिसके चलते आमने-सामने की भिड़ंत हो गई इसमें एक की मौत एक घायल हो गया l


महिला कॉन्स्टेबल के बिना ड्यूटी पर गए, लग जाती है हजारी

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l  एक महिला कांस्टेबिल पर पिछले कई महिनों से ड्यूटी पर न आने का आरोप लगाते हुए गुमनाम ने शिकायत की है कि महिला कांस्टेबिल ड्यूटी पर नहीं आती है। कंट्रोल रुम में लगातार उसकी हाजिरी लगाई जा रही है। 


पुलिस कंट्रोल रूम में ड्यूटी करने वाली महिला कांस्टेबिल के खिलाफ ड्यूटी पर गुमनाम महिला कांस्टेबिल की तरफ से शिकायत पुलिस अधिकारियों को की गयी है। शिकायकर्ता का आरोप है कि पीछे कई महीनों से महिला कांस्टेबिल ड्यूटी पर नहीं पहुंची और पुलिस कंट्रोल रुम में ही ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही लगातार उसकी हाजिरी लगा रहा है। सूत्रों का कहना है कि तीन बार इस संबंध में गुमनाम महिला सिपाही की तरफ से शिकायत की गयी है। तीनों ही बार एक ही अधिकारी ने इस मामले की जांच की। लीपापोती कर जांच के उपरांत आरोप को निराधार बताते हुए जांच को खत्म कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस कंट्रोल रुम के अधिकारी भी इस मामले से अनभिज्ञ नहीं है। तीन बार शिकायत के बाद भी अब इस संबंध में शिकायतकर्ता ने आरटीआई डालकर पुलिस महकमे से शिकायतों का जवाब मांगा है। 


Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...