गुरुवार, 28 मई 2020

पानीपत खटीमा राजमार्ग पर जाम ने की जिंदगी हलकान

मुजफ्फरनगर l तीyतावी शुगर मिल द्वारा जारी किए गए मिल को बंद करने के इंडेंट के बाद गन्ना किसानों की भीड़ बढ़ गई l जिसके बाद पानीपत खटीमा राजमार्ग पर भयंकर जाम लगा हुआ हैl मिल के दोनों तरफ कई कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है lजाम का आलम यह है कि किसानों द्वारा पूरी की पूरी सड़क को कब्जे में ले लिया गया है l जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैl


आज का पंचांग तथा राशिफल 28 मई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग * ~ 🌞


⛅ *दिनांक 28 मई 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - ज्येष्ठ*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 11:27 तक तत्पश्चात सप्तमी*


⛅ *नक्षत्र - पुष्य सुबह 07:27 तक तत्पश्चात अश्लेशा*


⛅ *योग - ध्रुव रात्रि 12:25 तक तत्पश्चात व्याघात*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:04 से शाम 03:44 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:58*


⛅ *सूर्यास्त - 19:13* 


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - गुरुपुष्यामृत योग (सूर्योदय से सुबह 07:27 तक)*


 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *मसूढ़ों की सूझन* 🌷


😁 *जामुन के वृक्ष की छाल के काढ़े के कुल्ले करने से दाँतों के मसूढ़ों की सूझन मिटती है व हिल्ते दाँत मजबूत होते हैं।*


🙏🏻


              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷


🏡 *यदि घर में अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है तो सफेद चंदन की बनी कोई भी मूर्ति ऐसे स्थान पर रखें, जहां से सभी सदस्यों की नजर उस पर पड़े। इससे पारिवारिक तनाव खत्म होगा और सदस्यों में आपसी विश्वास बढ़ेगा।*


              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *डर लगता है तो* 🌷


😱 *किसी को डर लगता हो तो | कोई अकेले नहीं सो पाते, कोई भूत पकड़ ले तो, ऐसे बहुत कारणों से डरते हैं| तो 


🌷 *ॐ ॠषिकेशाय नम:... ॐ ॠषिकेशाय नम: ...ॐ ॠषिकेशाय नम: ये जप करें | ये अग्निपुराण में अग्निदेव कहते हैं |*


🙏🏻 *- 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻मेष - पॉजिटिव - आप अपनी कर्मठता से विपरीत परिस्थितियों को बदलने का प्रयास करेंगे। परिवार की स्थिति भी ठीकठाक रहेगी, आपको किसी बात की चिंता नहीं सताएगी इसलिये आप चैन की नींद सो सकते हैं। आज पैसे से संबंधित सभी मसलों और चिंताओं का निपटारा कर देंगे।


 


नेगेटिव - ध्यान रखें कि जिस व्यक्ति की मदद आप कर रहे हैं वह पैसा वापस देने में कहीं आनाकानी तो नहीं करता है। मन में सकारात्कता का भाव बनाएँ रखें। आर्थिक स्थिति में सुधार होने से समाज में आपका कद ऊँचा होगा। लेकिन ध्यान रहे, इस बात के लिए मन में किसी भी तरह का घमंड न रखें।


 


लव - आपका रिलेशनशिप सातवें आसमान पर होगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।


 


व्यवसाय - आपके बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी होगी और आप अपने आर्थिक पक्ष से संतुष्ट दिखाई देंगे। इस महीने आप अपने किसी क़रीबी की आर्थिक मदद भी कर सकते हैं।


 


स्वास्थ्य - व्यवहार में परिवर्तन के साथ-साथ आपके शरीर में भी परिवर्तन आने की संभावना है।


 


भाग्यशाली रंग: पेल येलो, भाग्यशाली अंक: पांच


 


वृषभ - पॉजिटिव - आज का दिन अपेक्षाओं, भावनाओं और नवीनता से भरपूर है। आप अपनी आवश्यकताएं नवीनतम तरीके से व्यक्त करेंगे और प्रसन्नता के इस माहौल का खुली बाहों से स्वागत करेंगे। आज आप हर काम में प्रवीणता चाहेंगे। किसी रिश्तेदार से भी इस समय आपको आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है।


 


नेगेटिव - न्यूनतम प्रतिरोध की राह अपनाएं और इस दिन का संभावित संकीर्णताओं को छोड़ कर आनंद लें। अपने साथियों की मदद करें, ऐसा गणेश जी का कहना है। यदि घर में कोई विवाद सामने आता भी है तो घर के सीनियर मेंबर उस विवाद को निपटाने में कामयाब होंगे।


 


लव - आप दोनों के बीच का विश्वास ऊँचा रहेगा। यदि आपके रिश्ते के बारे में घरवालों को नहीं पता है तो इस महीने उन्हें आपके रिश्ते के बारे में मालूम हो जाएगा।


 


व्यवसाय - आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। मातहत और सहकर्मियों का रुख़ बहुत मददगार रहेगा। आईटी औऱ संचार क्षेत्र से जुड़े इस राशि के लोग अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।


 


स्वास्थ्य - आज का दिन सेहत के लिहाज़ से आपके लिए सामान्य तो है परंतु इसके बावजूद भी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रुरत है।


 


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: नौ


 


मिथुन - पॉजिटिव - अपने साथियों से कार्यस्थल पर अधिकतम लाभ लेने के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएं। अपने साथियों के साथ दावत का मजा लेने के लिए खाने के अपने कड़े आहार नियमों और खाने के कार्यक्रम को विराम दें। यदि आपके पिता किसी सरकारी संस्था में काम करते हैं तो इस दौरान उनकी तरक्की हो सकती है।


 


नेगेटिव - परिवार में आपकी स्थिति में सुधार होगा लेकिन पिता के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं। यह समय आपके लिये बहुत अनुकूल नहीं कहा जा सकता। आपके काम और व्यवहार पर इस दौरान कार्यक्षेत्र में नजर रखी जा सकती है। नई जॉब में आपको कम सैलरी में संतुष्ट होना पड़ सकता है।


 


लव - आप दोनों के बीच का भावनात्मक रिश्ता बेहद मजबूत होगा। प्रियतम आपकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देगा और वह आपकी परवाह करेगा। साथ ही उनके प्रति आपका व्यवहार भी ऐसा ही रहेगा।


 


व्यवसाय - इस समय आप वित्तीय वर्ष की समाप्ति को लेकर डॉक्यूमेंटेशन में व्यस्त भी रह सकते हैं। नौकरी में स्थानांतरण भी हो सकता है और यह स्थानांतरण आपकी मनपसंद जगह में हो सकता है।


 


स्वास्थ्य - आपको इस समय घुटने एवं पैर दर्द की समस्या रह सकती है।


 


भाग्यशाली रंग: मैरून, भाग्यशाली अंक: छ


 


कर्क - पॉजिटिव - आपको आज ऊर्जा और जीवनशक्ति से परिपूर्ण देखता है । उन्नत जीवनशक्ति के कारण आप आज बिना ऊँगली हिलाए काम कर सकेंगे। इस अतुलनीय ऊर्जा को जीवन के सभी क्षेत्रों में पहचान तथा कृतज्ञता पाने में प्रयुक्त करें। आप अपने साथी के साथ शानदार शाम बिताएंगे।


 


नेगेटिव - अपने वित्त पर ध्यान दें और अपने बजट में पूर्व में कमाए गए लाभ को शामिल नहीं करें। मानसिक शांति के लिए मनन करें। करियर के क्षेत्र में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके कार्य में अचानक बाधाएँ आएंगी। ऐसी स्थिति में आपको तैयार रहना होगा।


 


लव - वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी आपका हौसला बढ़ाएगा, आपको उनका कदम-कदम में साथ मिलेगा। वहीं जो जातक अभी सिंगल हैं तो उन्हें कोई साथी मिल सकता है।


 


व्यवसाय - व्यापार करने वाले जातक एक शानदार विकास देखेंगे। आपके धन संबंधी प्रतिफलों में वृद्धि होगी जो आपको पूरे दिन प्रसन्न रखेगी। आप अपने ख़र्चों पर काबू रखने में कामयाब होंगे।


 


स्वास्थ्य - आपको माइग्रेन की शिकायत हो सकती है। ऐसे में थोड़ा सावधान रहें और जरुरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह ज़रुर लें।


 


भाग्यशाली रंग: फिरोज़ी, भाग्यशाली अंक: तीन


 


सिंह - पॉजिटिव - आपके पास बाहरी दुनिया के साथ मिश्रण की इच्छा नहीं है और आपको अपने आप को ही खोजना है। हो सकता है कि ऐसा नहीं हो, जब कार्य बुलाता है तब आपके लिए कोई अन्य विकल्प नहीं होता है। आप अनचाहे ही अपने काम के माहौल में जायेंगे। इससेआपके निष्पादन या लाभप्रदता को प्रभावित नहीं होगा।


 


नेगेटिव - अपने दल से विचार-विमर्श करें और किसी भी नए विचार अथवा प्रक्रिया अपनाने में संकोच नहीं करें। दल के साथ कडा रवैया लाभदायक नहीं होगा। कोशिश करें कि दल में वातावरण सामान्य व खुशनुमा रखें जिससे वे आपकी सुझावों का मान रखने को प्रोत्साहित हों, जिससे कार्य सुगमता से संपन्न हो सके।


 


लव - यदि पहले ही आप किसी चाहते हैं तो उन्हें इस समय अपने दिल की बात कह सकते हैं। इसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। दांपत्य जीवन सुचारु रूप से चलता रहेगा।


 


व्यवसाय - सकारात्मकता आपके वित्तीय क्षेत्र में सहायक होगी क्योंकि आप नक़दी कमाने के लिए कुछ अभिनव विचारों पर काम करेंगे जो प्रभावी होंगे। अच्छी ख़ासी मात्रा में धन की बचत करने में कामयाब होंगे।


 


स्वास्थ्य - आपको इस समय सिर दर्द की समस्या रह सकती है।


 


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: दो


 


कन्या - पॉजिटिव - आपकी निश्चिंतता आपको असंभव से दिखते विपक्ष से निपटने का बल देगी। कुछ अभिनव विचारों से आप कार्यस्थल पर लोगों को अचम्भित कर देंगे। पैतृक संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। साथ ही इससे प्राप्त होने वाली आमदनी भी बढ़ेगी।


 


नेगेटिव - कुछ बहुत जरूरी काम आपके ज़िम्मे है परन्तु इस समय इन्हें टालना ही उचित होगा। इनको करने के लिए सही समय के बारे में सोचने में अपना पूरा समय लें और इन्हें उसी समय करें। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपने व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन का मिश्रण नहीं करें।


 


लव - जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज़ भी हो सकता है। उनकी नाराज़गी को दूर करने का प्रयास करें। प्रेम के रिश्ते को मजबूत करने के लिये समय-समय पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते रहें।


 


व्यवसाय - कम खर्च करें और अधिक धनराशि बचायें, यह आज के लिए आपकी से पैसे संबंधित योजना होगी। आपकी शक्ति को कुछ उद्यम योजनाओं और व्यावसायिक प्रस्तावों का अनुभव करना होगा।


 


स्वास्थ्य - आप स्वस्थ एवं फिट हैं। इस स्तर को बनाए रखने के लिए व्यायाम करते रहे।


 


भाग्यशाली रंग: पेल गोल्ड, भाग्यशाली अंक: तीन


 


तुला - पॉजिटिव - कार्यस्थल पर आप काम करने के लिए जाने जायेंगे। साथी के साथ एक भावनात्मक शाम संभव है । आपको ऐसी व्यापारिक तकनीक हासिल होगी जो आपको बहुत लाभ देगी। अपनी और आने वाली मुश्किलों से निपटने के लिए आप पूरी तरह तैयार हैं। आपको सफलता की ऊँचाइयाँ छूने से कोई नहीं रोक सकता है ।


 


नेगेटिव - आने वाली हर बाधा को समझदारी और होशियारी से निपटें। अपने साथियों के प्रति सहायक रहे। हर मिलने वाले व्यक्ति के प्रति नम्र रहे। अच्छे साथियों का चुनाव करें। कुछ भी तय करने से पहले अपनी हर एक की चिंता का समाधान करें।


 


लव - प्रेम जीवन इस सप्ताह मिलाजुला रहेगा। आप अपने संगी के साथ किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। यदि आप अपने लवमेट से दूर रहते हैं तो उनसे मिलने का प्रयास कर सकते हैं।


 


व्यवसाय - यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो इस समय आप किसी नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं या बिज़नेस में कोई न्यू प्रोजेक्ट मिल सकता है। व्यापार में मुनाफ़ा होगा।


 


स्वास्थ्य - भविष्य में होने वाली स्वास्थ्य समस्या से बचने के लिए सेहत का ख्याल रखें ।


 


भाग्यशाली रंग: रॉयल पर्पल, भाग्यशाली अंक: नौ


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - कोई सकारात्मक घटना आपके जीवन के प्रवाह को बदल सकता है। राशिफल आपको कुछ देने के लिए उत्साहित कर रहा है। इससे आपको मानसिक संतुष्टि और पूर्णता मिलेगी। वित्तीय तौर पर यह शानदार दिन है। आप दूसरा वाहन ले सकते हैं।


 


नेगेटिव - कोई नए उपक्रम में हाथ नहीं आजमायें। अपनी जीवन शक्ति के स्तर को बढ़ाने वाला भोजन करें। नौकरी-व्यापार में बाधाएँ आएंगी। इसलिए आपको संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आर्थिक पक्ष भी सामान्य रहेगा। अपने पारिवारिक जीवन से आप ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे।


 


लव - विवाहित जातकों को इस समय अपने जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा वो भावनात्मक रुप से आपकी पूरी सहायता करेंगे, हालांकि शारीरिक रुप से उनमें सुस्ती देखी जा सकती है।


 


व्यवसाय - आपकी पदोन्नति संभव है। कार्य क्षेत्र में आपके अधिकार क्षेत्र में वृद्धि होगी। आप किसी नए प्रोजेक्ट को लीड कर सकते हैं और इस प्रोजेक्ट में कामयाबी मिलने की भी संभावना है।


 


स्वास्थ्य - आपकी जीवनशैली आत्माएं उच्च होगी जो आपकी सेहत में भी प्रतिबिंबित करेगा।


 


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: चार


 


धनु - पॉजिटिव - यदि धन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आप परेशान थे तो उसका हल इस दौरान आपको मिल सकता है। आज का राशिफल कौशल और अभिनवता के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए सराहना भरे दिन का अनुमान लगाता है। आपको अपने उपक्रम और कर्मठता के लिए वांछित प्रशंसा मिलेगी। बड़ा धन लाभ होने के आसार है।


 


नेगेटिव - कार्यस्थल पर सामान्य रहने का प्रयास करें, यह समय कुछ नया करने की कोशिश करने का नहीं है। जीवन की भागदौड़ से दूर हो कर अपनी ऊर्जा अपनी प्राण शक्ति बढाने में लगायें। अपनी आवश्यकताओं पर ध्यान दें। गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है।


 


लव - आपका प्रेम जीवन शानदार गति से दौड़ेगा। यदि प्रियतम और आपके बीच किसी तरह का विवाद है तो वह दूर हो जाएगा। ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे।


 


व्यवसाय - आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा।


 


स्वास्थ्य - यदि ज्यादा जरूरी न हो तो यात्रा इस महीने यात्रा को टाल दें। किसी कारण से यात्रा करनी भी पड़ी तो थोड़ा सावधान रहें।


 


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: नौ


 


मकर - पॉजिटिव - आज आप अपने साथियों और साझेदारों से मिलने की योजना बनायेंगे। हालाँकि इसके लिए अपने काम को प्रभावित नहीं होने दें। आज आपके ज़हन में यात्रा प्राथमिकता पर है और आप परिवार और मित्रों के साथ साहसिक यात्रा की योजना बना सकते हैं।


 


नेगेटिव - अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। बेवजह के झगड़ों में न पड़ें और अपने विश्वासपात्र लोगों से ही अपनी बातें शेयर करें। कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं।


 


लव - जो जातक अभी तक सिंगल हैं उन्हें प्यार करने वाला साथी मिल सकता है। लेकिन रिश्ते को परिपक्व बनाएँ। जल्दबाज़ी न करें। इस समय प्रियतम के साथ नज़दीकियाँ बढ़ेंगी और इसके लिए आपको कई अवसर भी प्राप्त होंगे।


 


व्यवसाय - विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है।


 


स्वास्थ्य - इस समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


 


भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: आठ


 


कुंभ - पॉजिटिव - आज का दिन आपके लिए सक्रियता तथा लाभ से भरा हुआ है। आज शायद नए लोगों से मिलेंगे और नए संपर्क बनाएंगे। आज के दिन का उपयोग अपने भीतर से साक्षात्कार करने तथा कुछ मंत्रों का जाप करने का है। भोजन में मजेदार और पौष्टिक लें।


 


नेगेटिव - जीवन में आ रही कई परेशानियां इस दौरान दूर हो सकती हैं। जो लोग अपने जीवनसाथी को धोखा दे रहे हैं उन्हें कई परेशानियों का सामना इस समय करना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में परिजन आपके अच्छे-बुरे समय आपकी मदद करेंगे।


 


लव - प्रेम जीवन को और मधुर बनाने के लिए लव पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं। आप दोनों एक-दूसरे का ख़्याल रखेंगे। छोटी-मोटी समस्याएँ भी आएंगी। लेकिन परेशान होने की ज़रुरत नहीं है।


 


व्यवसाय - करियर में जहाँ आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है। वहीं आर्थिक जीवन में अच्छे परिणाम मिलने के आसार हैं। कारोबारी अपने कारोबार में सुधार की कोशिशें करते इस दौरान नजर आएंगे।


 


स्वास्थ्य - इस समय मानसिक तौर पर आप मजबूत रहेंगे। अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के प्रयास इस दौरान कर सकते हैं।


 


भाग्यशाली रंग: सुनहरा, भाग्यशाली अंक: दो


 


मीन - पॉजिटिव - अपनी जिम्मेदारियों से दूर होने का पछतावा नहीं करें क्योंकि सितारे आपको भावनाओं के अनुसार दिन बिताने और मौज मस्ती करने का संदेश दे रहे हैं। इसका अधिकतम लाभ उठाएं क्योंकि आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक तरंगें नज़र आ रही हैं। आज का दिन स्वयं अथवा किसी अपने को समर्पित करें ।


 


नेगेटिव - जो लोग नया व्यवसाय शुरु करने के बारे में विचार बना रहे हैं वो भी इस दौरान लोगों से इस बारे में पूछताछ कर सकते हैं। सलाह-मशवरा करने के बाद यदि आप किसी ठोस नतीजे पर पहुंचे हैं तो, आगे कदम बढ़ाने में देरी न करें। समय आपके करियर के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है।


 


लव - जहाँ तक वैवाहिक जीवन का सवाल है तो उसमें आपको मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। जीवनसाथी आपके किसी बात को लेकर नाराज़ हो सकता है। लेकिन आप उनकी नाराज़गी को दूर करने में भी सफल होंगे।


 


व्यवसाय - करियर पक्ष उजला नज़र आ रहा है। नौकरी-पेशा में तरक्की के संकेत तो मिल ही रहें हैं साथ ही समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने की भी संभावना है।


 


स्वास्थ्य - हालाँकि समय सेहत के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है, इसलिए आपको अपनी सेहत पर ध्यान रखने की आवश्यकता है।


 


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: पांच


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।


6 माह के लिए आगे बढेगे पंचायत चुनाव

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीख बढ़ाई जा सकती है. दिसंबर में पंचायत चुनाव का कार्यकाल पूरा हो रहा है, लेकिन कोरोना महामारी और निर्वाचन की तैयारियां मुकम्मल नहीं है. लिहाजा सरकार इस बात की तैयारी कर रही है कि पंचायत चुनाव को 6 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया जाए. साथ ही इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि या तो प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया जाए या फिर एडीओ को प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया जाए. फिलहाल सूत्रों के मुताबिक यूपी में अभी पंचायत चुनाव निर्धारित समय पर नहीं होगा.


दरअसल, जिस तरह से लॉकडाउन में ढील दी जा रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि पंचायत चुनाव समय पर ही होंगे, लेकिन लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के मामले और प्रवासी कामगारों के लौटने की वजह से त्रि-स्तरीय  ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत चुनाव तय समय पर निर्वाचन पूर्व प्रक्रिया पूरी न होने पर स्थगित हो सकते हैं. बता दें कोरोना महामारी और प्रवासी श्रमिकों की वापसी के चलते निर्वाचन प्रक्रिया की अभी शुरुआत नहीं हुई है. वोटर लिस्ट, परिसीमन व अन्य निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करने में करीब 5 महीने का वक्त लगेगा. इतना ही नहीं 40 दिन पहले पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करनी होगी. मौजूदा हालात में ऐसा होता दिख नहीं रहा.


मौजूदा ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 26 दिसंबर को पूरा हो रहा है. अगर पंचायत चुनाव टालते हैं तो ग्राम प्रधानों को एक्सटेंशन देने या एडीओ को प्रशासक बनाने पर फैसला लिया जा सकता है. सरकार की तरफ इस बात को लेकर विस्तृत चर्चा भी की गई है. साथ ही पंचायती राज विभाग की तरफ से भी खाका तैयार किया जा रहा है, जिसे निर्वाचन विभाग को भेजा जाएगा. फिलहाल यह तय माना जा रहा है कि यूपी में पंचायत चुनाव की तारीख 6 महीने आगे बढ़ सकती है.


यूपी बोर्ड में जालसाजो का गिरोह सक्रिय

 


टीआर ब्यूरों l


कानपुर। यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार हर उस छात्र-छात्रा को है जिसने परीक्षाएं दी हैं. मगर रिजल्ट आने से पहले ही दलाल सक्रिय हो चले हैं, जो अभिभावकों को और छात्राओं को मोबाइल पर मैसेज भेजकर नंबर बढ़वाने के लिए पैसे डिपाजिट करने की मांग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड का रिजल्ट जून के आखिरी सफ्ताह तक आने की उम्मीद है. जिसको लेकर जा एक और छात्र छात्राएं की धड़कनें बढ़ रही हैं. कुछ को अपने मार्क्स को लेकर चिंता है तो वहीं कुछ की धड़कने इस वजह से बढ़ी हैं कि कहीं वह फेल न हो जाएं. इसका फायदा उठाते हुए शहर में कई दलाल सक्रिय हो चले हैं. ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां सूरज कुमार नाम के एक व्यक्ति ने चाचा नेहरू इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र राज तिवारी के मोबाइल पर यह मैसेज भेजा कि मैं सूरज कुमार हूं और मेरा सैलरी अकाउंट नंबर मैं तुम्हें जल्द दे दूंगा. मेरे अकाउंट में 55000 रुपए जमा कर दो. 90 फ़ीसदी अंक दिला दूंगा. यदि 90 फ़ीसदी अंक नहीं दिला पाया तो तुम्हारा पैसा रिफंड कर दूंगा. यह मैसेज पढ़ने के बाद छात्र राज तिवारी के होश उड़ गए. उसने अपने पिता कमलेश तिवारी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद राज तिवारी के पिता ने प्राचार्य को फोन करके इस मैसेज के बारे में बताया तो प्राचार्य ने उन्हें विद्यालय बुलवाया.


बुधवार, 27 मई 2020

सीबीएसई ने लिया फैसला, जहां हैं वहीं से परीक्षा दे सकेंगे 10वीं और 12वीं के छात्र


 टीआर ब्यूरों l 


न्यू दिल्ली l 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए सीबीएसई ने राहत भरा एलान किया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के ऐसे छात्र जो लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्य या जिले में चले गए हैं उन्हें परीक्षा देने के लिए पहले तय किए गए परीक्षा केंद्र पर आने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने फैसला लिया है कि ऐसे छात्र जहां हैं वहीं से बोर्ड की परीक्षाएं दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों को अपने स्कूल को इसकी जानकारी देनी होगी। मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि जून के पहले सप्ताह में छात्रों को इस बात की जानकारी दे दी जाएगी कि उन्हें किस स्कूल में परीक्षा देने जाना होगा।


 



मेरठ में भाजपा महानगर अध्यक्ष के भाई समेत 12 मरीज मिले


मेरठ। मेरठ में बुधवार रात को भाजपा महानगर अध्यक्ष के भाई समेत 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जनपद में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 398 पहुंच गया है। इनमें 254 लोग ठीक होकर आपने घर जा चुके हैं। जिले में कोरोना से 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है। मेरठ में बुधवार को कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी 78 वर्षीय महिला में 14 मई को जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उन्हें मेडिकल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक यह 24वीं मौत है। 
बुधवार को लखनऊ में पीएसी के छह जवान, हापुड़ में डॉक्टर समेत 16, जौनपुर में 16, मेरठ में 12, मुजफ्फरनगर में 10, मुरादाबाद में 10, औरैया में पांच, फतेहपुर में चार, कन्नौज में तीन, गाजियाबाद में तीन, एटा में तीन, बिजनौर में तीन, सिद्धार्थनगर में दो, महराजगंज में दो, गोरखपुर में दो, हरदोई में दो, शामली में एक, उन्नाव में एक नया मरीज मिल चुका है। प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीज 6827 हो गए हैं। अब तक 3824 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 177 हो गई है।


सरदार बलजीत सिंह पर लगा लाखों की ठगी का आरोप

मुजफ़्फरनगर। नगरपालिका के कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप एक ठेकेदार ने लगाया है।
आज डीएम को दिए गए ज्ञापन में लवी त्यागी नामक ठेकदार ने बलजीत सिंह पर 7 लाख रुपये की ठगी का  आरोप लगाया। भाकियू नेता विकास शर्मा के साथ ठेकेदार लवि त्यागी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माग की। भाकियू नेता विकास शर्मा ने प्रशासन द्वारा बलजीत सिंह को खाने की जिम्मेदारी देने पर आपत्ति जताई और सवाल किया कि संविदा कर्मी बलजीत सिंह को खाने को खाने की जिम्मेदारी कैसे दी गई। 
आरोप लगाया गया है कि नगर विकास मंत्रालय का टेंडर दिलाने के नाम पर बलजीत सिंह ने उसे नवीन  नामक व्यक्ति से मिलवाया और सात करोड का टेंडर दिलाने के लिए खर्च के नाम पर एक प्रतिशत रकम पहले देने को कहा। उसने आरटीजीएस के माध्यम से सात लाख रुपये नवीन के खाते में ट्रांसफर किए। लेकिन उसे काम नहीं मिला तो उसने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि उसे पैसे वापस नहीं मिले। लौटाने का वादा करने के बावजूद पैसा नहीं लौटाया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। लवी त्यागी ने चेक द्वारा पैसे देने के सबूत जिलाधिकारी को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में बलजीत सिंह से पूछा किया गया तो उन्होंने कहा कि यह ठेकेदारों के आपसी विवाद का मामला है इसमें उनका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है।



वर्जन :-


 जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि यह दोनों कॉन्टेक्टरो का आपस का मामला है इसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है


शाम को मिला संक्रमित महादेव होटल में था क्वारंटाइन

टीआर ब्यूरों l 
मुजफ्फरनगर।  सुबह दस मामलों के बाद शाम के समय एक और रिपोर्ट पॉजिटिव आने से विभाग में हडकंप मच गया। शाम के समय संक्रमित मिला व्यक्ति कस्बा चरथावल के गाँव सैद नंगला का निवासी है। पहले से ही प्रशासन ने इसे क्वारंटाइन में शहर के शिव होटल में रखा हुआ था।  पहले इसका भाई कोरोना संक्रमित मिला था। इसके बाद इसका कोरोना टेस्ट कराया गया तो आज ये भी पॉजिटिव आया आ गया। आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने पहले ही युवक को मुजफ्फरनगर रोडवेज बस स्टैंड के पास महादेव होटल में क्वॉरेंटाइन कर रखा था। अब प्रशासन कोरोना पॉजिटिव युवक को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उसका उपचार किया जाएगा।


कोविड-19 के साथ भीषण गर्मी से भी अपना बचाव करे  - डा0 प्रवीण चोपड़ा

टीआर ब्यूरों l


 


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चोपड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इस समय भीषण गर्मी पड रही है, जो कि आने वाले समय में और भी बढ सकती है, जिसके लिए नागरिक भीषण गर्मी और कोविड-19 से बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां अपनाकर अपने को सुरक्षित करें।


       


  ÷क्या करें÷


--------------------------


नागरिक घर पर रहे तथा स्थानीय मौसम और कोविड-19 के संबंध में सही जानकारी के लिए रेडियों, टी0वी0 और समाचार पत्रों के माध्यम से शासन द्वारा समय समय पर जारी की गई जानकारियां लेते रहें।


पर्याप्त मात्रा में पानी पीयें यदि प्यास भी नही लग रही हो तो भी पानी पीते रहे, ऐसे मरीज जो ह्रदय रोग, किडनी या लिवर आदि से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हो तथा उन्हे तरल पदार्थो की अधिक सेवन करना मना हो तो वे चिकित्सकीय परामर्श लेकर ही तरल पदार्थोे का अधिक सेवन करें।


अपने शरीर की नमी को बनायें रखने के लिए ओ0आर0एस0 और घर पर बने तरल पदार्थो जैसे-लस्सी, चावल का पानी, नीबू पानी एवं छाछ आदि का प्रयोग करते रहे।


हल्के रंग के, ढीले और सूती कपडो को पहनने में प्रयोग करें।


बाहर जाने से बचें, यदि बाहर जाना आवश्यक हो तो सिर और चेहरे को सूती कपडे, टोपी, छाता आदि से ढककर निकलें, और जितना भी हो सकें घर से बाहर किसी वस्तु या सतह को न छुयें।


कम से कम 1 मीटर की सामाजिक दूरी बनाकर रहें।


हाथों को लगातार थोडे-थोडे समय पर साबुन और पानी से धोते रहे और सेनीटाईजर का प्रयोग करें।


घर के सभी सदस्य अलग अलग तौलिये का प्रयोग करें और उन्हे समय से धोते भी रहे।


 


÷अन्य सावधानियां÷


--------------------------


जितना हो सके छायादार स्थानों पर रहे।


अपने घरों को ठण्डा बनाये रखे तथा धूप से बचाव के लिए पर्दे एवं सनसेड का प्रयोग करें, तथा निचली मंजिलों पर रहे जिससे तपिश से बचा जा सकें।


गर्मी से बचने के लिए पंखों का इस्तेमाल करें और ठण्डे पानी से नहाते रहें।


अगर आप अपने को बीमार महसूस कर रहे हो या आपको तेज बुखार, धडकन तेज होना, तेज सिर दर्द, चक्कर आना, जी मिचलाना, लगातार खांसी होना, स्थिति भ्रान्ति होना, सांस लेने में दिक्कत होना आदि लक्षण हो तो शीघ्र ही चिकित्सकीय परामर्श लें।


जानवरों को छाया मे रखें और उन्हे पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी देते रहें।


 


÷क्या ना करें÷


---------------------------


लाॅकडाउन की अवधि में घर से बाहर ना निकले, अगर जाना आवश्यक हो तो सुबह या शाम को घर से निकले, दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से नही निकले।


नंगे पैर, चेहरे और सिर को ढके बिना घर से नही निकले।


दोपहर में अधिक रसोई में काम ना करें, रसोई में काम करते समय खिडकियां और दरवाजे खोलकर रहें।


शराब, चाय, काॅॅॅफी, कोल्ड ड्रिक्स के सेवन से बचे, क्योकि ये हमारे शरीर की नमी को कम करते है।


मसालेदार, तैलीय और बासी भोजन का सेवन ना करें।


अपने हाथों को बिना धोयें अपनी आंख नाक और मुंह को ना छुयें।


जो लोग बीमार है, उनके सीधे सम्पर्क में आने से बचे।


अगर आप बीमार है तो घर से बाहर ना निकले, घर पर ही रहें।


 


 


जिला में शाम को एक और मिला कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरl  शाम होते होते जिले में एक बार और फूटा कोरोना बम, जिले में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव जिसकी पुष्टि जिला सूचना विभाग द्वारा की गईl अभी मिले संक्रमित युवक का भाई भी पहले मिल चुका है पॉजिटिव


आज एक और कोरोना संक्रमित मिला है, ये संक्रमित कस्बा चरथावल के गाँव सैद नंगला का निवासी है।और पहले से ही प्रशासन ने इसे एकांतवास में रखा हुआ था,आपको बतादे की पहले इसका भाई कोरोना संक्रमित मिला था।जिसके बाद इसका कोरोना टेस्ट कराया गया तो आज ये भी पोजिटिव आया आ गया। आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने पहले ही युवक को मुजफ्फरनगर रोडवेज बस स्टैंड के पास महादेव होटल में क्वॉरेंटाइन कर रखा था। अब प्रशासन कोरोना पॉजिटिव युवक को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर रही है। जहां उसका उपचार किया जाएगा


गुरूवार से सभी बाजार सुबह 7.00 से 4.00 बजे तक खुलेंगे


मुजफ्फरनगर । शहर में गुरूवार से बाजार सुबह सात से शाम 4.00 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान सभी प्रकार की दुकानें खुलेगी। जिला प्रशासन शहर के सभी बाजार गुरूवार से खोलने की तैयारी कर रहा है। इसके बारे में  जिला प्रशासन विधिवत आदेश जारी कर रहा है।
इसके बारे में  जिला प्रशासन की ओर से आज विधिवत आदेश जारी कर दिया गया। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि गुरूवार से जिले के बाजार सात बजे सुबह से शाम चार बजे तक खुलेंगे। इसमें सभी व्यवसायों को इसकी छूट होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद मुजफ्फरनगर ओरेंज जोन के अन्तर्गत चिन्हित है। अतः जनहित की मांग के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में निम्नलिखित निर्देशों को लागू किया जाता हैः-
1-निम्नलिखित गतिविधियाॅ दिनांक 31.05.2020 तक पूर्णतया निषिद्ध रहेंगी-
 समस्त स्कूल, काॅलेज, शैक्षिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान इत्यादि यद्यपि आॅन लाईन/दूरस्थ शिक्षा हेतु अनुमति रहेगी।
 समस्त सिनेमा हाॅल, शाॅपिंग माॅल, जिम, तरण-ताल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार एवं सभागार, एसेम्बली हाॅल और इस प्रकार के अन्य स्थान एवं समस्त सामाजिक/राजनैतिक/खेल/मनोरंजन/शैक्षिक/सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रम/अन्य सामूहिक गतिविधियां निषिद्ध रहेंगी, समस्त धार्मिक स्थल/पूजा स्थल जन सामान्य हेतु बन्द रहेंगे। धार्मिक जुलूस आदि पूर्णतया निषिद्ध रहेंगे।
 जनपदीय और अन्तर्जनपदीय बस परिवहन, सिवाय अनुमति प्रदत्त बसों को छोडकर निषिद्ध होगी।
(2) रात्रि-निषेधाज्ञा-
सायं 7ः00 बजे से सुबह 7ः00 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन निषिद्ध रहेगा। (केवल आवश्यक गतिविधियों को छोडकर)।
(3) संक्रमण के खतरे के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों की सुरक्षा-
समस्त जोन में 65 वर्षीय से अधिक आयु के व्यक्ति, सह-रूग्णत अर्थात एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियां और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे घरों के अन्दर ही रहेंगे, सिवाय ऐसी परिस्थितियों के जिनमें स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओं हेतु बाहर निकलना आवश्यक हो।
(4) निम्नलिखित गतिविधियों को सर्शत अनुमति होगी-
 सभी प्रकार की औद्योगिक गतिविधियों को कन्टेन्मेन्ट जोन के बाहर अनुमति होगी, लेकिन औद्योगिक इकाईयों को फेस मास्क, फेस कवर, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना होगा एवं औद्योगिक गतिविधियों के लिए बसों के इस्तेमाल पर भी उपरोक्त सावधानी बरती जायेगी।
 नर्सिंग होम एवं प्राइवेट अस्पतालों को इमरजेन्सी एवं आवश्यक आपरेशन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की अनुमति तथा समस्त सुरक्षा उपकरण एवं प्रशिक्षण के बाद खोलने की अनुमति दी जाएगी।
 स्पोर्ट स्टेडियम, स्पोर्ट काॅम्पलेक्स, स्पोर्ट ग्राउण्ड, को प्रतिदिन प्रातः 07.00 बजे से प्रातः 09.00 बजे तक खोलने की अनुमति होगी, परन्तु इनमें दर्शकों हेतु अनुमति नही होगी। 
 मुख्य सब्जी मण्डी प्रातः 06.00 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक
 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य करने की अनुमति होगी, ई-कामर्स एसेन्सल/नाॅन एसेन्सल गुड्स की दुकाने।
 घरों में काम करने वाले सहायक प्रातः 07.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक घरों में काम कर सकेंगे।
 जिला परिषद मु0नगर स्थित दवाईयों की हाॅलसेल मार्किट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, तथा रविवार प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक खोली जा सकेगी, बाकी दिन यथा मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को बन्द रहेगी।
4(1) निम्नलिखित दुकानों को साप्ताहिक बन्दी के दिवसों को छोडकर प्रतिदिन प्रातः 07.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक खोलने की सर्शत अनुमति होगीः-
 किरयाना, बर्तन, क्राॅकरी, जनरल स्टोर, काॅस्मेटिक, ज्वैलरी, कपडा, रेडीमेट-गारमेंट, जूता-चप्पल, स्टेशनरी, बिजली के सामान, इलेक्ट्रानिक सामान, सैनेटरी/हार्डवेयर, फ्रिज/ए0सी0/कूलर, साईकिल, टेलर(कपडे सीलने वाले), मोबाईल शाॅप, मोबाईल रिपेयरिंग, पेन्ट एवं टाईल्स, की दुकाने।
 भारी वाहन/छोटे वाहन की मरम्मत की दुकानें, कृषि एवं सहवर्ती उपकरणों की दुकान, सर्विस सेन्टर, स्पेयर पार्टस की दुकानें, फोटो स्टेट, फोटो स्टूडियो, जिरोक्स, कम्पयूटर सम्बन्धी कार्य करने वाली दुकाने, डिजीटल प्रिन्टिंग, प्रिन्टिंग प्रेस एवं ड्राई क्लीनर्स की दुकाने, आॅप्टिकल की थोक एवं रिटेल की दुकाने, ट्रांसपोर्टरों के गोदाम एवं बीडी सिगरेट की दुकानें।
 फर्नीचर शोरूम, व फर्नीचर तैयार करने वाले (फर्नीचर कारखाना), गिफ्ट सैण्टर, मोटर साइकिल स्पेयर पार्टस एवं रिपेयरिंग सेण्टर, तथा एल्यूमिनियम/लकडी का कार्य करने वालों की दुकानें। 
 रिटेल मेडिकल स्टोर,एवं चिकित्सीय उपकरणों की दुकाने, दूध एवं डेयरी की दुकाने, पशु चार, बीज एवं पेस्टीसाईड्स की दुकाने, मिठाई की दुकान भी खोलने की अनुमति होगी, किन्तु दुकानों पर सिर्फ मिठाई बेचने का कार्य किया जाएगा दुकानों पर बैठकर खाने की कोई अनुमति नही होगी।
 जनपद में जो भी दुकान खुलेगी उनके समस्त दुकानदारों को फेस कवर/मास्क लगाना होगा, गलब्स का इस्तेमाल करना होगा एवं दुकान में सेनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी जिससे की आने वाले समस्त व्यक्तियों को संक्रमण से बचाया जा सके। किसी भी खरीदार को यदि उसने मास्क नहीं पहना है तो उसे बिक्री नहीं की जाएगी।
(5) कुछ मामलों में व्यक्तियों एवं माल आदि के आवागमन के सम्बन्ध में विशेष निर्देश-
ऽ राज्य के अन्दर एवं राज्य से बाहर चिकित्सा-व्यवसायी, नर्स एवं पैरा-मेडिकल स्टाफ, सफाई-कार्मिक और एम्बुलेन्स को बिना किसी प्रतिबन्ध में साथ आवागमन की अनुमति होगी।
ऽ समस्त प्रकार के माल/माल परिवहन (खाली ट्रकों सहित) को अन्तर्राज्यीय परिवहन के आवागमन की अनुमति होगी।
(6) सार्वजनिक स्थल/कार्यस्थल
 सार्वजनिक स्थानों एवं कार्यस्थलांे पर फेसकवर/मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
 सार्वजनिक स्थलों/कार्य स्थलों के उत्तरदायी अधिकारी गाइडलाइन्स के अनुसार सोशल डिस्टेंडिसं का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगें।
 कार्य स्ािल पर प्रवेश/निकासी एवं काॅमन प्लेस पर थर्मल स्कैनिंग, हैण्डवाॅश/सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाए। सम्पूूर्ण कार्यस्थल क्षेत्र में जन-प्रसाधन आदि स्थानों  पर लगे दरवाजे/हैण्डल आदि को निरन्तर सैनिटाइजेशन किया जाए।
 कोई भी संगठन/आयोजक सार्वजनिक स्थल पर एक साथ 05 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा नही होने देगा।
 शादी सम्बन्धी आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जायेगी एवं 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नही होगी। (शादी के आयोजन के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा)
 अन्तिम-संस्कार से सम्बन्धित गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जायेगी एवं 20 व्यक्ति से अधिक व्यक्तियों
के इकट्ठा होने की अनुमति नही होगी।
 सार्वजनिक स्थानों पर थूकना जुर्माने के साथ दण्डनीय (स्थानीय विधि अनुसार) होगा।
(7) लाॅकडाउन गाइडलाइन्स का आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अनुरूप कडाई से अनुपालन किया जायेगा, लाॅकडाउन उपायों के क्रियान्वयन हेतु निम्न निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा-
 सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य समस्त प्रकार के निर्देशों का अनुपालन नगर पालिका क्षेत्र मुजफ्फरनगर में नगर मजिस्टेªट तथा तहसील क्षेत्र में समस्त उप जिला मजिस्टेªट सुनिश्चित करायेंगें।
(8) दण्डात्मक प्रावधान- 
लाॅकडाउन के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर किसी व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-51 से 60 तथा भा0द0वि0 की धारा-188 में दिए गए प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। 


प्रदेश अध्यक्ष ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने आज पश्चिम क्षेत्र के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों से जूम ऐप पर वार्ता कर आगामी रैलियों व सम्पर्क अभियान की विस्तृत योजना का प्रारूप रखा।


संगठन मंत्री सुनील बंसल ने बताया कि 30 मई से 30 जून तक 1 माह में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों, 20 लाख करोड के पैकेज के बारे में विस्तार से जनता को जानकारी देने हेतु घर – घर सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि हर परिवार में जनप्रतिनिधियों को केवल दो कार्यकर्ताओं के साथ जाना है। सैक्टर स्तर तक संगठन को मजबूत करते हुए डिजिटल सम्पर्क द्वारा 27 हजार व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने हैं (प्रत्येक सैक्टर पर एक ग्रुप) और वर्चुअल सम्पर्क करके 6 बडी रैलियाँ आयोजित की जानी है। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी के मोर्चों के द्वारा हर जिले में वीडियो कॉन्फैंसिंग के माध्यम से मास्क – सैनिटाइजर के प्रयोग के बारे में लोगों को जागरूक करना है। 


प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल ने सभी कार्यकर्ताओं का उनके सेवाभाव के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी देवतुल्य कार्यकर्ता एकजुट होकर सभी जाति-वर्गों के निर्धन, असहाय लोगों को खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं, इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंहकार एवं जातिवाद से मुक्त बडे मन – दिल से जनता की सेवा करना पुण्य का कार्य है जिसके लिए सभी कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं।


साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सही ढंग से पालन कराने की अपील की है।


बदमाशों का भी खुला लाॅकडाउन : चावल व्यापारी से दो लाख लूटे

बडौत। सराय रोड स्थित मंडी में चावल के व्यापारी अजय को बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट के इरादे से गोली मार दी। व्यापारी से दो लाख रुपये का थैला लूटकर भाग रहे बदमाशों में से एक बाइक से गिर गया। 


हड़बड़ाए बदमाश नगदी और तमंचा मौके पर ही छोडक़र भाग गए। घायल व्यापारी ने तमंचा और  रुपये से भरा बैग उठाकर नवीन मंडी पुलिस चौकी पर दे दिया। पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात से  नाराज व्यापारियों ने हंगामा किया। मंडी में सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की।


बुध का राशि परिवर्तन,इन 7 राशियों पर होगा असर


बुध का 25 मई 2020 को मिथुन राशि में परिवर्तन हुआ है। राशियां ऐसी हैं जिन पर बुध का अशुभ प्रभाव रहने वाला है। इन राशियों को इस समय सावधान रहने की आवश्यकता है। आइए, आज जानते हैं किन राशियों के लिए यह परिवर्तन कैसा रहने वाला है....
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को मिले-जुले परिणाम मिलेंगे।
खर्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस समय में सोच-समझकर खर्चा करें।
स्वास्थ्य का ध्यान देने की आवश्यकता है।
पारिवारिक जीवन के लिए समय ठीक है।
नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों जातकों को शुभ परिणाम मिल सकते हैं।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को मिले-जुले परिणाम मिलेंगे।
आपको नौकरी और व्यापार में फायदा होगा।
आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
कन्या रुके  हुए कार्यों के पूर्ण होने का समय आ गया है।
इस समय माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
तुला राशि
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।
किसी से भी वाद-विवाद न करें।
नौकरी और व्यापार में भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को इस समय मिले-जुले परिणाम मिलेंगे।
कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है।
वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा।
व्यापार और नौकरी में फायदा होने के योग भी बन रहे हैं।
धनु राशि
नौकरी और व्यापार में अधिक ध्यान देने आवश्यकता है।
स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
इस समय आपको संभलकर रहने की सलाह दी जाती है।
इस समय में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है, कुछ लोग आपका बुरा सोच सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के लिए ये समय शुभ नहीं कहा जा सकता है।
संतान पक्ष से चिंताएं बढ़ सकती हैं।
परिवार में किसी की तबीयत खराब हो सकती है।
इस समय लेन-देन और निवेश करने से बचें।
अपने और परिवार की सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं।
आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
व्यापार और नौकरी में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।
इस समय सावधान रहने की आवश्यकता है।


अभी और बढेगा लाॅकडाउन: खुलेंगे धर्म स्थल, जिम व सैलून!

नई दिल्ली। केंद्र सरकार 31 मई के बाद दो हफ्ते के लिए फिर से लॉकडाउन बढ़ा सकती है। कोरोना वायरस के संक्रमण की गति को कम करने के लिए बढ़ाए जाने वाले इस लॉकडाउन का स्वरूप अलग हो सकता है और इसमें पहले के मुकाबले अधिक ढील दी जा सकती है। गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन का अगले चरण की भावना पहले जैसे लॉकडाउन की तरह नहीं होगी और ज्यादातर फोकस 11 शहरों पर होगा जहां देश के कोविड -19 के 70 प्रतिशत मामले हैं।


लॉकडाउन के पांचवें चरण में केंद्र की ओर से धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दी जा सकती है, लेकिन नियम और शर्तें लागू रहेंगी। धार्मिक स्थल पर कोई भी मेला या महोत्सव मनाने की छूट नहीं होगी। साथ ही अधिक संख्या में लोग इकट्ठा नहीं होंगे। मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा। 


लॉकडाउन 5.0 के दौरान सभी जोन में सैलून और जिम को खोलने की इजाजत दी जा सकती है, सिर्फ कंटेनमेंट जोन छोड़कर. हालांकि, इस चरण में किसी स्कूल, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। साथ ही माल और मल्टीप्लैक्स को भी बंद रखा जा सकता है।


इन शहरों में छह बड़े महानगर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता हैं। इसके अलावा इसमें पुणे, ठाणे, मेरठ आगरा जयपुर, सूरत और इंदौर भी शामिल हैं।


Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...