सोमवार, 1 सितंबर 2025
खराब मौसम में फंसा जम्मू से लौटते अमित शाह का विमान
नई दिल्ली। दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के कारण सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। शाह जम्मू से दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सुरक्षा कारणों से विमान को जयपुर भेज दिया। बाद में सड़क मार्ग से वे दिल्ली रवाना हो गए।
मुजफ्फरनगर बारिश के चलते 12वीं तक स्कूलों का अवकाश घोषित
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर ने देर रात दूरभाष के माध्यम से यह निर्देश जारी किए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और सभी शिक्षण संस्थानों को इसका कड़ाई से पालन करना होगा। हालांकि, स्कूलों को शिक्षकों और शिक्षिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की अनुमति दी गई है। इससे पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी (bsa) संदीप कुमार द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया था। बाद में डीएम ने इसमें संशोधन करते हुए अवकाश को कक्षा 12 तक बढ़ा दिया।
यह आदेश बदला जा चुका है अब मुजफ्फरनगर जनपद में कक्षा 12 तक के विद्यालयों में मंगलवार 2 सितंबर 2025 के लिए अवकाश घोषित किया जा चुका है।
मुजफ्फरनगर धोखाधड़ी कर ठगे गये 77,000 रुपये कराये गये वापस
मुजफ्फरनगर।साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर सेल थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा 01 आवेदक के 77 हजार रुपये उनके खातें में वापस कराये गये।
मोहित कुमार पुत्र कैलाश चंद्र नि0 ग्राम ग़ालिबपुर थाना खतौली जनपद मु0नगर द्वारा साइबर हेल्प डेस्क पर दिनांक 21.08.25 को 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई कि टेलीग्राम के माध्यम से इनकम करने के नाम पर उनसे *77,510/-* रुपये की धोखाधडी की गयी थी। साइबर हेल्प डेस्क थाना खतौली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा दिनांक 01.09.2025 को 77000/- रुपये आवेदक के बैंक खाते में वापस कराये गये।
शाहपुर-बुढ़ाना रोड का सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर सील
*पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही :
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुज़फ्फरनगर के सख़्त निर्देशों के अनुपालन में, पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने आज शाहपुर-बुढ़ाना रोड स्थित सत्यम डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर पर बड़ी छापेमारी की।
कार्रवाई के दौरान सेंटर पर कई गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। जाँच में यह पाया गया कि निरीक्षण के समय कोई पंजीकृत चिकित्सक मौजूद नहीं था, जबकि अल्ट्रासाउंड मशीन चालू हालत में मिली। इसके अतिरिक्त, अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। वहीं, अल्ट्रासाउंड संबंधी सभी फॉर्म और रिकॉर्ड अधूरे एवं त्रुटिपूर्ण पाए गए।
गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। इस मामले में सेंटर के संचालक धर्मेंद्र चौहान पुत्र रतन सिंह एवं पंजीकृत चिकित्सक डॉ. निर्मल सिंह (एमबीबीएस, डीएमआरडी) के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई लिंग-चयन जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सरकार की “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति को दर्शाती है। भविष्य में भी यदि किसी संस्था अथवा व्यक्ति को इस प्रकार के अपराध में लिप्त पाया गया तो उनके विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
---
डॉ. विपिन कुमार
नोडल अधिकारी, पीसीपीएनडीटी एक्ट
मुज़फ्फरनगर
पुलिसकर्मी का शव फंदे से लटका मिला
कांधला की “लेडी डॉन” अवैध हथियार संग वायरल
शामली । शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव डुढार से एक महिला की तस्वीर अवैध हथियार के साथ वायरल हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, इस बार वायरल हुई महिला का नाम ममता पत्नी सुंदर बताया जा रहा है। तस्वीर में ममता हाथ में अवैध हथियार लिए कैमरे के सामने पोज़ देती नजर आ रही हैं, और इसका फोटो वायरल होते ही पूरे गांव में हलचल मच गई है।
पहले भी कई महिलाएं अवैध हथियार के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं ।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। महिला और उसके परिवार की पहचान कर, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के स्रोत का पता लगाने के लिए टीमें सक्रिय हैं। स्थानीय लोग भी इस वायरल तस्वीर को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोग इसे मनोरंजन की दृष्टि से देख रहे हैं, तो कुछ इसे गंभीर मामले की तरह ले रहे हैं। पुलिस ने अपील की है कि लोग बिना पुष्टि वाली तस्वीरें साझा न करें, ताकि किसी की निजता और सुरक्षा प्रभावित न हो।
मुजफ्फरनगर वैष्णो देवी आपदा के दिवंगत लोगों की शोकसभा में हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। रामपुरी से 24 लोग जो वैष्णव देवी गये थे उनमे से 6 व्यक्तियों का देहांत हो गया था,आज उनकी रस्म तेरहवीं थी जिसमे हजारों लोग उपस्थित रहे,ओर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। जिसमें शोकसभा में ही दर्जनों लोगों ने पीड़ित परिवारों की मदद की। पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने उनका न केवल दुख बांटा, बल्कि नइ परिवारों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने तीनों पीड़ित परिवारों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। गौरव स्वरूप ने कहा कि इन बच्चों की स्मृति में हम कुछ ऐसा छोड़ना चाहते हैं, जो इस मोहल्ले की पीड़ा को पहचान और सहारा दे सके।
श्रद्धांजलि सभा में प्रजापति महासभा की ओर से मुजफ्फरनगर लोकसभा से बसपा के प्रत्याशी रहे दारा सिंह प्रजापति ने पांच लाख रुपये, सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने 1लाख रुपये, अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने 50000 रुपए, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिलदेव अग्रवाल ने 50000 हजार रुपये, नगरपालिका अध्यक्ष पति गौरव स्वरूप ने 75000 हजार रुपये, जिलापंचायत अध्यक्ष वीरपाल ने 50000 हजार रुपये व अन्य समाज सेवियो ने प्रजापति परिवार की मदद की। पहले भी पूर्व सांसद कादिर राणा जी ने 50000 हजार रुपये व एक टन सरिया दे दिया था।
भूकंप से अफगानिस्तान में तबाही, 622 की मौत
उत्तरी भारत में जोरदार भूकंप के झटके आए हैं। इसका केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास बताया जा रहा है। वहां पर भूकंप की तीव्रता 6.2 रिक्टर स्केल रही है। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत पाकिस्तान से लगने वाले उत्तरी भारत के इलाके भी कांप उठे। फिलहाल जान माल के नुकसान का पता नहीं चल सका है।दिल्ली में भूकंप की तीव्रता भले ही हल्की रही लेकिन दहशत का माहौल बन गया। राहत की बात ये रही कि भारत में कहीं से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है । अफगानिस्तान में नांगरहार प्रांत के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने जानकारी दी कि भूकंप से कई गांव तबाह हो गये और मकान पूरी तरह से ढह गए। मलबे में दबकर 622 लोगों की जान चली गई जबकि 1300 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
कमरे में प्रेमी के साथ थी सिपाही पत्नी, अचानक पहुंच गया पति
पत्नी ने कमरे से बाहर निकलकर गेट पर ताला लगा दिया, जिससे प्रेमी अंदर ही बंद रह गया। कॉन्स्टेबल ने तवे से ताला तोड़कर और लात मारकर दरवाजा खोला। बाहर निकलते ही उसने प्रेमी से मारपीट की। बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले गई।
Featured Post
लखीमपुर खीरी एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
लखीमपुर खीरी। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा खजूरिया भानपुर , आजादनगर , बर्बादनगर के बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. साथ ही एडीएम नरें...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...