सोमवार, 1 सितंबर 2025

कांधला की “लेडी डॉन” अवैध हथियार संग वायरल

शामली । शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव डुढार से एक महिला की तस्वीर अवैध हथियार के साथ वायरल हो गई है। 


सूत्रों के अनुसार, इस बार वायरल हुई महिला का नाम ममता पत्नी सुंदर बताया जा रहा है। तस्वीर में ममता हाथ में अवैध हथियार लिए कैमरे के सामने पोज़ देती नजर आ रही हैं, और इसका फोटो वायरल होते ही पूरे गांव में हलचल मच गई है। 

पहले भी कई महिलाएं अवैध हथियार के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं । 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। महिला और उसके परिवार की पहचान कर, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के स्रोत का पता लगाने के लिए टीमें सक्रिय हैं। स्थानीय लोग भी इस वायरल तस्वीर को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोग इसे मनोरंजन की दृष्टि से देख रहे हैं, तो कुछ इसे गंभीर मामले की तरह ले रहे हैं। पुलिस ने अपील की है कि लोग बिना पुष्टि वाली तस्वीरें साझा न करें, ताकि किसी की निजता और सुरक्षा प्रभावित न हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

भ्रूण लिंग चयन जैसी कुप्रथाओं के प्रति जागरूक किया

मुजफ्फरनगर। पी एच सी सेंटर मखियाली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीसीपीएनडीटी अधिनियम अभियान के तहत आशा, आंगनबाड़ी एवं एएनएम कार...