बुधवार, 3 सितंबर 2025

भ्रूण लिंग चयन जैसी कुप्रथाओं के प्रति जागरूक किया



मुजफ्फरनगर। पी एच सी सेंटर मखियाली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीसीपीएनडीटी अधिनियम अभियान के तहत आशा, आंगनबाड़ी एवं एएनएम कार्यकर्ताओं का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के कार्मिकों तथा श्रीमती बीना शर्मा के मार्गदर्शन में एवं पीएचसी पर उपस्थित एमओआईसी डॉ. अन्नु चौधरी एवम  मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत सयोंजक फैजुर रहमान तथा समस्त स्टाफ के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य पीसीपीएनडीटी अधिनियम की गहन जानकारी प्रदान कर कार्यकर्ताओं को सशक्त करना तथा उन्हें समाज में भ्रूण लिंग चयन जैसी कुप्रथाओं के प्रति जागरूक करना रहा। प्रशिक्षण में उपस्थित आशा, आंगनबाड़ी एवं एएनएम कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलायी गई इसी के साथ साथ संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को और अधिक सशक्त बनाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...