सोमवार, 1 सितंबर 2025

मुजफ्फरनगर वैष्णो देवी आपदा के दिवंगत लोगों की शोकसभा में हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर। रामपुरी से 24 लोग जो वैष्णव देवी गये थे उनमे से 6 व्यक्तियों का देहांत हो गया था,आज उनकी रस्म तेरहवीं थी जिसमे हजारों लोग उपस्थित रहे,ओर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। जिसमें शोकसभा में ही दर्जनों लोगों ने पीड़ित परिवारों की मदद की। पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने उनका न केवल दुख बांटा, बल्कि नइ परिवारों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने तीनों पीड़ित परिवारों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। गौरव स्वरूप ने कहा कि इन बच्चों की स्मृति में हम कुछ ऐसा छोड़ना चाहते हैं, जो इस मोहल्ले की पीड़ा को पहचान और सहारा दे सके। 

श्रद्धांजलि सभा में प्रजापति महासभा की ओर से मुजफ्फरनगर लोकसभा से बसपा के प्रत्याशी रहे दारा सिंह प्रजापति ने पांच लाख रुपये, सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने 1लाख रुपये, अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने 50000 रुपए, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिलदेव अग्रवाल ने 50000 हजार रुपये, नगरपालिका अध्यक्ष पति गौरव स्वरूप ने 75000 हजार रुपये, जिलापंचायत अध्यक्ष वीरपाल ने 50000 हजार रुपये व अन्य समाज सेवियो ने प्रजापति परिवार की मदद की। पहले भी पूर्व सांसद कादिर राणा जी ने 50000 हजार रुपये व एक टन सरिया दे दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...