सोमवार, 1 सितंबर 2025

मुजफ्फरनगर धोखाधड़ी कर ठगे गये 77,000 रुपये कराये गये वापस

 


मुजफ्फरनगर।साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा  के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर सेल थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा 01 आवेदक के 77 हजार रुपये उनके खातें में वापस कराये गये।

 मोहित कुमार पुत्र कैलाश चंद्र नि0 ग्राम ग़ालिबपुर थाना खतौली जनपद मु0नगर द्वारा साइबर हेल्प डेस्क पर दिनांक 21.08.25 को 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई कि टेलीग्राम के माध्यम से इनकम करने के नाम पर उनसे *77,510/-* रुपये की धोखाधडी की गयी थी। साइबर हेल्प डेस्क थाना खतौली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा दिनांक 01.09.2025 को 77000/- रुपये आवेदक के बैंक खाते में वापस कराये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कोरोना से मौत बताकर पत्नि के कत्ल में आरोपी पति को दस साल कैद

मुजफ्फरनगर। दहेज हत्या मे पति आस मोहम्मद को दस  वर्ष की सज़ा 56 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरोपी ने कोरोना  में हुई मौत बताकर शव क...