मंगलवार, 11 जनवरी 2022

डराने धमकाने वालों का होगा इलाज : डीएम


मुजफ्फरनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु कूकड़ा, बागोवाली में संभ्रांत एवं सम्मानित  व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद मुज़फ्फरनगर में प्रथम चरण 10 फरवरी 2022 आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को होना है इसलिए आप लोगो से विचार विमर्श करना मुख्य उद्देश्य है। जिससे ग्रामीण स्तर पर किसी भी मतदाता को कोई परेशानी उत्पन्न न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि यदि कोई गांव में दंबगता करता है अथवा दबाव बनाकर परेशान करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासन को दे। इस प्रकार के लोगो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि मेरा उद्देश्य चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराना है। मीटिंग के दौरान स्थानीय लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों, अवैध शराब की बिक्री करने वालों तथा अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की गयी। चुनाव क दृष्टिगत जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बर-9690112112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

नई मंडी में युवतियों से मोबाइल लूटा

 


मुजफ्फरनगर । न्यू मंडी रजवाहा रोड पर 2 युवतियों से मोबाइल लूट लिया गया। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

देर शाम रजबाहा रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। स्वाति नाम की लड़की कंप्यूटर सेंटर से जॉब कर अपने घर मखियाली  वापस जा रही थी रास्ते में मोटरसाइकिल पर पीछे से आए लड़के मोबाइल छीन कर फरार हो गए सपा नेता सचिन अग्रवाल मौके पर पहुंचे वह युवतियों की मदद के लिए पुलिस को सूचना दी।

दिल्ली में प्राइवेट दफ्तर बंद, ये रहेंगी पाबंदियां


नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है जिसके चलते डीडीएमए ने राजधानी में कुछ और पाबंदियां लगाई हैं। इसके तहत आज से दिल्ली में निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इसके साथ ही रेस्टोरेंट और बार आदि भी बंद रहेंगे, हालांकि होम डिलीवरी सेवा चालू रहेगी।

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नया आदेश जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली के वो सभी निजी दफ्तर जो गैर-जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं वह पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहां का काम वर्क फ्रॉम होम के नियम के तहत होगा। जो दफ्तर जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं सिर्फ वही खुले रहेंगे।

सभी रेस्टोरेंट और बार भी आज से बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि यहां आकर बैठकर खाना नहीं खाया जा सकेगा। हालांकि रेस्टोरेंट को यह इजाजत रहेगी कि वह होम डिलीवरी और टेक अवे की सेवाएं उपलब्ध कराते रहें।

अगर कोई शख्स नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो वह आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के सेक्शन 51-60 और आईपीसी की धारा 188 का दोषी होगा और इन्हीं धाराओं के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

कपिलदेव अग्रवाल ने वर्चुअल बैठक में किया योगी सरकार बनाने का आह्वान



मुजफ्फरनगर । कपिलदेव अग्रवाल ने कोरोंना व आचार संहिता के चलते शुरू की वर्चूअल बैठकों से चुनावी तैयारी की। 

प्रबुद्ध जनमंच द्वारा जनसंवाद के रूप में एक वर्चुअल बैठक का आयोजन ज़ूम ऐप पर किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उद्यमी सतीश गोयल ने की व मुख्य अतिथी राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल रहे l जनमंच के अध्यक्ष निशांक जैन ने सभी का अभिवादन करते हुए प्रदेश सरकार के 5 साल में क़ानून व्यवस्था,इन्फ़्रास्ट्रक्चर , विद्युत की उपलब्धता के साथ साथ  मुज़फ़्फ़रनगर के विकास के लिए कपिलदेव जी को साधुवाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम संयोजक विपुल भटनागर ने सबका अभिनंदन करते हुए कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव आ गया है वोट हमारा अधिकार है इसका प्रयोग ज़रूर करे l सतीश गोयल ने कहा कि हम सब मिल कर प्रयास करे और योगी जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए मिल कर प्रयास करे क्योंकि जो माहौल इस सरकार में व्यापार और उद्योग को चलाने का मिला शायद ही कभी मिला हो । पंकज जैन  ने कहा कि वास्तव में पिछले पाँच साल अविस्मरणीय है हम सब का दायित्व है कि 10 फ़रवरी में चुनाव होना है हमें मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करना है ।कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी जी व मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है जिन विषयो को हम सोच भी नहीं सकते थे वो कार्य हुए चाहे धारा 370 हो चाहे राम मंदिर हो क़ानून व्यवस्था एक बड़ी समस्या थी ख़ास तौर पर मुज़फ़्फ़रनगर जो क्राइम कैपिटल के नाम से जाना जाता था लोग यहाँ आने से डरते थे आज मुज़फ़्फ़रनगर में क़ानून का राज है बदमाश या तो जेल में है या शहर छोड़ गए है, इस सभा में विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित लोग थे उद्योग जगत के लोगों ने सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था सुधारने में उद्योग जगत को पढ़ा लाभ मिला है पहले बाहर से व्यापारी आने से डरते थे अब बड़ी सुगमता के साथ में मुजफ्फरनगर लोग दूर-दूर से आते हैं और मैं इस सरकार को 101 नंबर दूंगा वक्ताओं ने कहा पहले जिस तरह से मुजफ्फरनगर एक टापू था शामली सहारनपुर देहरादून दिल्ली कहीं भी आना जाना बेहद मुश्किल और लंबा था अब वह पांच 5 घंटे का सफर मात्र 2 घंटे का रह गया वर्ल्ड क्लास हाई वे बन गए, हमारी धार्मिक और अध्यात्मिक धरोहर वाराणसी अयोध्या का जिस प्रकार से विकास हुआ लोग बड़ी संख्या में वहां दर्शन करने जा  रहे हैं सभा में मुख्य रूप से कौशल कृष्ण अग्रवाल, कपिल मित्तल, रामकुमार तायल मोहित जैन नीरज केड़िया ,अक्षय जमदग्नि ,सुशील संगल, विकास जैन, मनोज बाटला, विशाल गर्ग, प्रेरणा मित्तल, मनोज धीमान, सुशोभ बिंदल, विपिन गुप्ता, प्रगति कुमार सीए, राजकुमार गुप्ता एडवोकेट, कुलदीप गुप्ता, सुशील अरोरा ,अमित मोहन पटपटिया ,राजीव गोपाल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के द्वारा कोविड-19 की समीक्षा



मुजफ्फरनगर । मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा टीकाकरण पूर्ण कराने के संबंध में समस्त जनपदों के जिलाधिकारी एवं सभी संबंधित अधिकारीगण के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक आहूत की गई मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्रा के द्वारा कोविड-19 के बचाव हेतु किए गए प्रयास एवं कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने हेतु समस्त जनपदों के जिलाधिकारी एवं जनपदीय उच्च अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक अपने नियमित क्रम में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य सचिव महोदय द्वारा समस्त जनपदों में कोविड-19 के बचाव हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी ली गई। मुख्य सचिव महोदय द्वारा अपने निर्धारित क्रम में निर्देशित किया गया की प्रत्येक जनपद के टीकाकरण के संबंध में जनसंख्या का 100% फर्स्ट डोज एवं 60 से 65 % जनसंख्या के दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाए । 

जनपद में आज वैक्सीनेशन लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम डोज 92.4 % एवं द्वितीय डोज लक्ष्य के सापेक्ष 54.19% लगाई गई। जबकि 15 से 18 वर्ष की आयु के लक्ष्य के सापेक्ष 23% वैक्सीनेशन पूर्ण कराया गया।

उपरोक्त बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 महावीर सिंह फौजदार उपस्थित रहे।

आईटीआर भरने के लिए कॉर्पोरेट को मिला अधिक समय


नयी दिल्ली। केंद्र ने कॉरपोरेट्स के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समय सीमा को बढ़ाकर 15 मार्च, 2022 कर दिया है। इसका मतलब है कि टैक्सपेयर्स अब फाइनेंसियल ईयर 2020-2021 या असेसमेंट ईयर 2021-2022 (AY 2021-22) के लिए 15 मार्च 2022 तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम दिन की भी घोषणा की है जिसे 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मंगलवार को दी।

तारीख में बढ़ोतरी आम टैक्सपेयर्स के लिए नहीं है। यह छूट बिजनेस क्लास के लिए दी गई है। CBDT की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पिछले वर्ष 2020-21 के लिए अधिनियम के किसी भी प्रावधान के तहत ऑडिट की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की नियत तारीख, जिसे 15 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दिया गया था इसे अब 15 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि ऑडिट रिपोर्ट अपलोड करने की नई तारीख 15 फरवरी है और आईटीआर जमा करने की आखिरी तारीख 15 मार्च है।

यूपी में भाजपा के 45 विधायकों का कटेगा टिकट


 नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में सीधे अमित शाह की दखल के साथ करीब 45 विधायकों का टिकट कटने की तैयारी है। 

विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय नेताओं की यूपी के आला नेताओं के साथ बैठक हुई। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी अपने करीब 45 वर्तमान विधायकों का टिकट काट सकती है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि जनता सरकार के खिलाफ गुस्से में नहीं है। लोगों में स्थानीय विधायकों के खिलाफ गुस्सा है। सूत्रों ने आगे कहा कि टिकट न मिलने के डर से ऐसे विधायक और नेता चुनाव से ठीक पहले पार्टी छोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि भाजपा जल्द ही पहले व दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान


मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के प्रत्येक शक्ति केन्द्र व बूथ पर समस्त भाजपा पदाधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभार्थी सम्पर्क अभियान के अंतगर्त प्रत्येक बूथ पर टोली बनाकर सम्पर्क किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा सदर विधानसभा के कूकडा मण्डल में लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत घर-घर सम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के लिए आर्शीवाद मांगा व घर-घर सम्पर्क व संवाद कर सरकार की उपलब्धियो से अवगत कराया व भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस अवसर पर पुरूष टोली ने पुरुष लाभीर्थीयो एवं महिला टोली ने महिला लाभार्थीयो से सम्पर्क कर हल्दी कुमकुम से उनका तिलक किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं जिला संयोजक लाभार्थी सम्पर्क अभियान संजय गर्ग एवं जिला मंत्री साधना सिंघल, सदर विधानसभा लाभार्थी प्रमुख नीरज गौतम, मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र पाल, मण्डल उपाध्यक्ष अनुज शास्त्री सेक्टर प्रभारी जितेन्द्र पाल, दिनेश पाल, हरिओम गुप्ता, लोकेश बंसल, पूनम चौहान, मीनाक्षी, आसलता आदि ने सम्पर्क किया। 

समस्त जनपद में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ द्वारा अपने-अपने बूथ पर टोलीया बनाकर लाभार्थीयो से सम्पर्क किया गया। 

युवा पंजाबी संगठन का वैक्सीनेशन कैंप संपन्न


मुजफ्फरनगर । बारात घर गांधी कॉलोनी में युवा पंजाबी संगठन द्वारा एक कोरोना कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विजय शुक्ला जी जिलाध्यक्ष, महावीर फौजदार सीएमओ, अशोक कंसल जी पूर्व विधायक, सुखदर्शन बेदी अल्पसंख्यक आयोग, सुनील सिंघल वरिष्ठ भाजपा नेता, विजय वर्मा मंत्री ओबीसी मोर्चा, शोभित, नवदीप चड्ढा चेयरमैन युवा पंजाबी संगठन, संजय कपूर सचिव, अनिल अरोरा, जुगल किशोर खत्री संस्थापक, अंकित उप्पल युवा मोर्चा, कपिल पाल, कार्तिक आदि की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

विजय वर्मा ने बताया की युवा पंजाबी संगठन पिछले 20 सालों से समाज के अलग-अलग वर्ग को लाभ पहुंचाने हेतु समय-समय पर अनेकों सामाजिक कार्य करते रहते हैं, पिछले कोविड लहर में भी युवा पंजाबी संगठन ने समाज के अनेकों जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन ऑक्सीजन एवं अन्य प्रकार से सहायता कर समाज की सेवा की थी। इस कैंप में लगभग 500 लोग, 15 से 18 वर्ष, 18 से अधिक वर्ष को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई गई और साथ ही साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर डोज लगाई गई।

 मुख्य अतिथि विजय शुक्ला जी ने इस कैंप की प्रशंसा की और पूरी टीम को बधाई दी। इस कार्य को सफल बनाने में विमल मदान, चन्नी बेदी, गुड्डू बेदी, गगनदीप, प्रभु दयाल सिंह, राजीव कुमार, संजय गिरधर, बृजमोहन, अमित कुमार, आकाश कुमार, विपुल धमीजा, संजय चौधरी अध्यक्ष सरवट मंडल, विजयपाल, सुंदर राजदेव, दिनेश बंसल श्याम सिंह सैनी आदि लोगों  का सहयोग रहा।

मुजफ्फरनगर में मिले 245 नए मामले, कल हो जाएंगे 1000

 


मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के मामले बढते ही जा रहे हैं। आज फिर 245 नये मामले आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामले बढकर  952 हो गये।

Featured Post

खालापार का एक लाख का इनामी नईम कुरैशी मुठभेड में मारा गया

मुजफ्फरनगर। मीरांपुर पुलिस के साथ मुठभेड में आज शाम एक लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी मारा गया। बताया गया है कि आज दोपहर बाद चेकिंग के दौरान ...