मंगलवार, 11 जनवरी 2022

कपिलदेव अग्रवाल ने वर्चुअल बैठक में किया योगी सरकार बनाने का आह्वान



मुजफ्फरनगर । कपिलदेव अग्रवाल ने कोरोंना व आचार संहिता के चलते शुरू की वर्चूअल बैठकों से चुनावी तैयारी की। 

प्रबुद्ध जनमंच द्वारा जनसंवाद के रूप में एक वर्चुअल बैठक का आयोजन ज़ूम ऐप पर किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उद्यमी सतीश गोयल ने की व मुख्य अतिथी राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल रहे l जनमंच के अध्यक्ष निशांक जैन ने सभी का अभिवादन करते हुए प्रदेश सरकार के 5 साल में क़ानून व्यवस्था,इन्फ़्रास्ट्रक्चर , विद्युत की उपलब्धता के साथ साथ  मुज़फ़्फ़रनगर के विकास के लिए कपिलदेव जी को साधुवाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम संयोजक विपुल भटनागर ने सबका अभिनंदन करते हुए कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव आ गया है वोट हमारा अधिकार है इसका प्रयोग ज़रूर करे l सतीश गोयल ने कहा कि हम सब मिल कर प्रयास करे और योगी जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए मिल कर प्रयास करे क्योंकि जो माहौल इस सरकार में व्यापार और उद्योग को चलाने का मिला शायद ही कभी मिला हो । पंकज जैन  ने कहा कि वास्तव में पिछले पाँच साल अविस्मरणीय है हम सब का दायित्व है कि 10 फ़रवरी में चुनाव होना है हमें मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करना है ।कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी जी व मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है जिन विषयो को हम सोच भी नहीं सकते थे वो कार्य हुए चाहे धारा 370 हो चाहे राम मंदिर हो क़ानून व्यवस्था एक बड़ी समस्या थी ख़ास तौर पर मुज़फ़्फ़रनगर जो क्राइम कैपिटल के नाम से जाना जाता था लोग यहाँ आने से डरते थे आज मुज़फ़्फ़रनगर में क़ानून का राज है बदमाश या तो जेल में है या शहर छोड़ गए है, इस सभा में विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित लोग थे उद्योग जगत के लोगों ने सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था सुधारने में उद्योग जगत को पढ़ा लाभ मिला है पहले बाहर से व्यापारी आने से डरते थे अब बड़ी सुगमता के साथ में मुजफ्फरनगर लोग दूर-दूर से आते हैं और मैं इस सरकार को 101 नंबर दूंगा वक्ताओं ने कहा पहले जिस तरह से मुजफ्फरनगर एक टापू था शामली सहारनपुर देहरादून दिल्ली कहीं भी आना जाना बेहद मुश्किल और लंबा था अब वह पांच 5 घंटे का सफर मात्र 2 घंटे का रह गया वर्ल्ड क्लास हाई वे बन गए, हमारी धार्मिक और अध्यात्मिक धरोहर वाराणसी अयोध्या का जिस प्रकार से विकास हुआ लोग बड़ी संख्या में वहां दर्शन करने जा  रहे हैं सभा में मुख्य रूप से कौशल कृष्ण अग्रवाल, कपिल मित्तल, रामकुमार तायल मोहित जैन नीरज केड़िया ,अक्षय जमदग्नि ,सुशील संगल, विकास जैन, मनोज बाटला, विशाल गर्ग, प्रेरणा मित्तल, मनोज धीमान, सुशोभ बिंदल, विपिन गुप्ता, प्रगति कुमार सीए, राजकुमार गुप्ता एडवोकेट, कुलदीप गुप्ता, सुशील अरोरा ,अमित मोहन पटपटिया ,राजीव गोपाल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गाँधी कॉलोनी निवासी महिला नवयुवकों एमबीबीएस के नाम फ़साने के आरोप में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाईन पुलिस की मिशन शक्ति टीम /एंटीरोमियो टीम ने विदेश से एम0बी0बी0एस0 कराने के नाम पर नौजवानो को लालच देकर लाखो रु...