मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाईन पुलिस की मिशन शक्ति टीम /एंटीरोमियो टीम ने विदेश से एम0बी0बी0एस0 कराने के नाम पर नौजवानो को लालच देकर लाखो रुपये का गबन करने वाली 01 नफर महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है
जनपद मुजफ्फरनगर में आज एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व के क्रम में वांछित /वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं सीओ सिटी के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की मिशन शक्ति टीम/एंटीरोमियो टीम द्वारा नौजवानो को विदेश से सस्ते दामो में एमबीबीएस कराने का लालच देकर रूपयो का गबन करने वाली 01 नफर शातिर महिला एंजेट अभि0 *1.किरन उर्फ किरण तोमर पत्नी अरविन्द्र कुमार नि0 गली नं0- 9 निकट वर्मा पार्क गाँधी कालोनी थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर उम्र करीब 48 वर्ष* को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया है। जिसको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*घटना का सक्षिप्त विवरण* - दिनांक 25.09.25 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 243/25 धारा 316(5)/351(2) बीएनएस के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा कुशल टीम का गठन किया गया। टीम को सूचना मिली कि नौजवानो को विदेश से सस्ते दामों में एमबीबीएस कराने का लालच देकर रुपयो का गबन करने वाली EDUTECH ADVISOR एजेंसी की महिला एजेंट अपने मसकन पर मौजूद है। सूचना पर टीम द्वारा मिशन शक्ति टीम के साथ महिला अभि0 किरन उर्फ किरण तोमर पत्नी अरविन्द्र कुमार नि0 गली नं0- 9 निकट वर्मा पार्क गाँधी कालोनी थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर उम्र करीब 48 वर्ष को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
*1* *.किरन उर्फ किरण तोमर पत्नी अरविन्द्र कुमार नि0 गली नं0- 9 निकट वर्मा पार्क गाँधी कालोनी थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर उम्र करीब 48 वर्ष*
**अभियुक्ता किरन उर्फ किरण तोमर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास**
1.मु0अ0सं0- 243/25 धारा 316(5)/351(2) बीएनएस थाना सिविल लाईन मु0नगर
* *गिरफ्तारी का दिनांक व समय –* 28.09.25 समय - 12.05 बजे
*गिरफ्तारी का स्थान–* गली नं0 9 वर्मा पार्क गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मु0नगर
*गिरफ्तारी कर्ता टीम-*
उ0नि0 सुनील कुमार
म0उ0नि0 ममता चौधरी मय टीम मौजूद रही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें