मंगलवार, 11 जनवरी 2022

वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के द्वारा कोविड-19 की समीक्षा



मुजफ्फरनगर । मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा टीकाकरण पूर्ण कराने के संबंध में समस्त जनपदों के जिलाधिकारी एवं सभी संबंधित अधिकारीगण के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक आहूत की गई मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्रा के द्वारा कोविड-19 के बचाव हेतु किए गए प्रयास एवं कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने हेतु समस्त जनपदों के जिलाधिकारी एवं जनपदीय उच्च अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक अपने नियमित क्रम में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य सचिव महोदय द्वारा समस्त जनपदों में कोविड-19 के बचाव हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी ली गई। मुख्य सचिव महोदय द्वारा अपने निर्धारित क्रम में निर्देशित किया गया की प्रत्येक जनपद के टीकाकरण के संबंध में जनसंख्या का 100% फर्स्ट डोज एवं 60 से 65 % जनसंख्या के दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाए । 

जनपद में आज वैक्सीनेशन लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम डोज 92.4 % एवं द्वितीय डोज लक्ष्य के सापेक्ष 54.19% लगाई गई। जबकि 15 से 18 वर्ष की आयु के लक्ष्य के सापेक्ष 23% वैक्सीनेशन पूर्ण कराया गया।

उपरोक्त बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 महावीर सिंह फौजदार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गाँधी कॉलोनी निवासी महिला नवयुवकों एमबीबीएस के नाम फ़साने के आरोप में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाईन पुलिस की मिशन शक्ति टीम /एंटीरोमियो टीम ने विदेश से एम0बी0बी0एस0 कराने के नाम पर नौजवानो को लालच देकर लाखो रु...