मंगलवार, 11 जनवरी 2022

यूपी में भाजपा के 45 विधायकों का कटेगा टिकट


 नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में सीधे अमित शाह की दखल के साथ करीब 45 विधायकों का टिकट कटने की तैयारी है। 

विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय नेताओं की यूपी के आला नेताओं के साथ बैठक हुई। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी अपने करीब 45 वर्तमान विधायकों का टिकट काट सकती है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि जनता सरकार के खिलाफ गुस्से में नहीं है। लोगों में स्थानीय विधायकों के खिलाफ गुस्सा है। सूत्रों ने आगे कहा कि टिकट न मिलने के डर से ऐसे विधायक और नेता चुनाव से ठीक पहले पार्टी छोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि भाजपा जल्द ही पहले व दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गाँधी कॉलोनी निवासी महिला नवयुवकों एमबीबीएस के नाम फ़साने के आरोप में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाईन पुलिस की मिशन शक्ति टीम /एंटीरोमियो टीम ने विदेश से एम0बी0बी0एस0 कराने के नाम पर नौजवानो को लालच देकर लाखो रु...