मंगलवार, 11 जनवरी 2022

युवा पंजाबी संगठन का वैक्सीनेशन कैंप संपन्न


मुजफ्फरनगर । बारात घर गांधी कॉलोनी में युवा पंजाबी संगठन द्वारा एक कोरोना कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विजय शुक्ला जी जिलाध्यक्ष, महावीर फौजदार सीएमओ, अशोक कंसल जी पूर्व विधायक, सुखदर्शन बेदी अल्पसंख्यक आयोग, सुनील सिंघल वरिष्ठ भाजपा नेता, विजय वर्मा मंत्री ओबीसी मोर्चा, शोभित, नवदीप चड्ढा चेयरमैन युवा पंजाबी संगठन, संजय कपूर सचिव, अनिल अरोरा, जुगल किशोर खत्री संस्थापक, अंकित उप्पल युवा मोर्चा, कपिल पाल, कार्तिक आदि की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

विजय वर्मा ने बताया की युवा पंजाबी संगठन पिछले 20 सालों से समाज के अलग-अलग वर्ग को लाभ पहुंचाने हेतु समय-समय पर अनेकों सामाजिक कार्य करते रहते हैं, पिछले कोविड लहर में भी युवा पंजाबी संगठन ने समाज के अनेकों जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन ऑक्सीजन एवं अन्य प्रकार से सहायता कर समाज की सेवा की थी। इस कैंप में लगभग 500 लोग, 15 से 18 वर्ष, 18 से अधिक वर्ष को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई गई और साथ ही साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर डोज लगाई गई।

 मुख्य अतिथि विजय शुक्ला जी ने इस कैंप की प्रशंसा की और पूरी टीम को बधाई दी। इस कार्य को सफल बनाने में विमल मदान, चन्नी बेदी, गुड्डू बेदी, गगनदीप, प्रभु दयाल सिंह, राजीव कुमार, संजय गिरधर, बृजमोहन, अमित कुमार, आकाश कुमार, विपुल धमीजा, संजय चौधरी अध्यक्ष सरवट मंडल, विजयपाल, सुंदर राजदेव, दिनेश बंसल श्याम सिंह सैनी आदि लोगों  का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गाँधी कॉलोनी निवासी महिला नवयुवकों एमबीबीएस के नाम फ़साने के आरोप में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाईन पुलिस की मिशन शक्ति टीम /एंटीरोमियो टीम ने विदेश से एम0बी0बी0एस0 कराने के नाम पर नौजवानो को लालच देकर लाखो रु...