बुधवार, 29 दिसंबर 2021
उद्योग बंधु की बैठक में कपिल देव अग्रवाल को गिनाई समस्याएं
मुजफ्फरनगर । जिला उद्योग बंधु की एक बैठक मेरठ रोड स्थित फेडरेशन भवन में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि कपिल देव मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) उपस्थित रहे व जिला उद्योग बंधु बैठक की अध्यक्षता आलोक आलोक यादव (मुख्य विकास अधिकारी) ने की जिसमें आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर व फेडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल सीडीओ आलोक यादव व महेंद्र प्रसाद सचिव एम डी ए को बुके देकर सम्मानित किया । उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य द्वारा जिला उद्योग बंधु की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए एजेंडे में शामिल बिंदुवार उद्योगों की समस्याओं का निस्तारण कराया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि लघु उद्योग को प्रोत्साहित करना व उनकी समस्याओं का निराकरण कराना सरकार की प्राथमिकता है व सभी विभागों को भी उद्योगों को सुगमता से संचालन में सहयोग करना चाहिए। आईआईए चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि उद्योगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला उद्योग बंधु एक बहुत ही अच्छा माध्यम है व विभिन्न विभागों के अधिकारी को उद्योग बंधु के माध्यम से आने वाली समस्याओं को विभाग की शिकायत न समझ कर सहयोगी के रुप में उन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर सहयोग करना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव जी ने कहा कि विभिन्न समस्याओं का निराकरण उद्योग बंधु के निर्देशानुसार समय सीमा में हो जाना चाहिए। अंत में फेडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व उद्यमियों का आभार व्यक्त किया बैठक में सर्वश्री कुश पुरी अश्वनी खंडेलवाल अमित जैन पंकज जैन नरेंद्र गोयल अरविंद मित्तल दीपक सिंघल अभिषेक अग्रवाल सुधीर गोयल जगमोहन गोयल राहुल अग्रवाल विनय गुप्ता आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।
उखड़े नाले पर भडके मंत्री कपिल देव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी में 4 माह से उखडे नाले पर नाराजगी जताते हुए मंत्री कपिल देव ने अधिकारियों के पेंच कसे तथा शीघ्र निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।
विधानसभा क्षेत्र सदर की गांधी कॉलोनी में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने निरीक्षण किया। मुख्य चौराहे पर सडक का निरीक्षण करते समय पिछले 4 महीने से उखडे पडे नाले तथा इसके पास लगे मिट्टी के ढेरों को देखकर कपिल देव का पारा गरम हो गया। उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीएम प्रशासन व ईओ नगर पालिका को मौके पर बुलाकर आडे हाथों ले लिया।
मंत्री कपिल देव ने दोनों अधिकारियों को सख्त हिदायद देते हुए इस समस्या के निस्तारण हेतु जल्द से जल्द नाले का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये और कहा कि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीएम प्रशासन व ईओ ने शीघ्र निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया है।
कपिल देव ने कहा कि वे क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के समाधान हेतु 24 घंटें तत्पर हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मंत्र के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश पराशर, सभासद प्रेमी छाबड़ा और विवेक चुघ, सरदार सुखदर्शन बेदी, अमित पटपटिया, संजीव अरोरा, दयाल कश्यप व कालोनीवासी मौजूद रहे।
महिला सम्मेलन में सशक्तिकरण पर जोर दिया
मुजफ्फरनगर । डब्ल्यूपीसी की डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी मोनिका यादव की अध्यक्षता में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के अन्तर्गत प्रयत्न संस्था द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन नुमाइश पंडाल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी सुश्री मोनिका यादव द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।सुश्री मोनिका यादव, नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा सैल ने बताया कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने हेतु मिशन शक्ति के अन्तर्गत जिलाधिकारी चंद्रभूषण जी द्वारा एक अभिनव पहल है जिसके अन्तर्गत एकल खिड़की की स्थापना की गई, जिसमें हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा के अलावा निःशुल्क विधिक सहायता एवं काउंसलिंग सुविधा जैसी अनेकों सहायता प्राप्त कराने का प्रावधान है।
समाज कल्याण विभाग से शगी बालियान ने बताया की सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ अधिक से अधिक महिलाएं ले इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। महिला जागरूकता सम्मेलन भविष्य में भी समय-समय पर निरंतर महिला सुरक्षा सैल संस्था द्वारा यथासंभव कराए जाएंगे । प्रयत्न संस्था के संस्थापक समर्थ प्रकाश व अन्य लोगों का सहयोग रहा।स्कूली छात्रों ने नारी सशक्तिकरण पर लघु नाटिका प्रस्तुत करी जिसकी विशेष सराहना विशिष्ट अतिथियों अंजू अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्ष, साधना मेहता, अध्यक्षा प्रयत्न शक्ति बोर्ड , बीना शर्मा, संरक्षिका प्रयत्न संस्था आदि द्वारा करी गई। रीना अग्रवाल, सोनिया लूथरा, साधना मेहता और यशिका चौहान द्वारा नारियों की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला गया। मंच का संचालन अनुराधा वर्मा और गुंजन अरोरा द्वारा करा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश अरोरा,संतोष शर्मा, अनीता राणा, डॉक्टर प्रभा सिंह, अनुपमा सिंघल, असद फारुकी, अरविंद गर्ग, नंदकिशोर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
वेदों के दिखाए मार्ग पर चलने का किया आह्वान
हरिद्वार । पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव और कुलपति आचार्य श्री के पावन आशीर्वाद तथा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28 12 2021 दिन मंगलवार को वैदिक संस्कृति ज्ञान विज्ञान की महानतम परंपरा पर एक व्याख्यान का आयोजन बीए योग विज्ञान विभाग की ओर से प्रशासनिक भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया वैदिक संस्कृति की महानता पर विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए जिनमें प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वरुणी ने प्राप्त किया। इस उपलक्ष्य पर पूज्य स्वामी परमार्थ देव ने वेदों की स्वीकार्यता और उनके बताए मार्ग पर चलने को प्रेरित किया अध्यक्षीय उद्बोधन और आशीर्वचन देते हुए प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर महावीर अग्रवाल ने वेद और वेदों से निकली विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने स्वामी जी महाराज द्वारा वैदिक संस्कृति के विविध तत्वों की पुनर्स्थापना के प्रयत्नों को विद्यार्थियों के समक्ष प्रकट किया अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 बिपिन दुबे ने किया इस अवसर पर डॉ0 विनय जी, डॉ0 निधीश जी, डॉ0 लक्ष्मी शंकर रथ जी, डॉ0 अभिषेक जी, डॉ0आदित्य जी, श्री कपिल शास्त्री जी, श्री संदीप मानिकपुरी जी, डॉ0 वैशाली जी, डॉ0 आरती जी, डॉ0 अंजू त्यागी जी, डॉ0 निवेदिता जी, रचना जी, मोनिका जी, स्वामी सोमदेव जी तथा उनके साथ पूरी टीम और विश्वविद्यालय के सभी कर्मयोगियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
प्लास्टिक को ना कहें विषय पर पेंटिग के जरिए दिया संदेश
हरिद्वार । पतंजलि विश्वविद्यालय के संबद्ध एवं अनुप्रयुक्त विज्ञान विभाग द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक को ना कहें विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विश्वविद्यालय के सम्मानित अधिकारियों प्रो. यादव, प्रो. वीके कटियार, डॉ. निर्विकर के साथ डॉ. लक्ष्मी शंकर रथ, डॉ. विनय कुमार शर्मा, डॉ. नीधीश यादव, डॉ. विपिन कुमार दुबे, मोनिका जी द्वारा किया गया। छात्रों ने बहुत प्रभावशाली पोस्टर बनाए और अपनी थीम के बारे में भी बताया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन एवं संचालन डॉ. निवेदिता शर्मा, सहायक प्रोफेसर, संबद्ध और अनुप्रयुक्त विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ निवेदिता शर्मा द्वारा परिणाम की घोषणा और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
सपा नेता राकेश शर्मा की फेसबुक आईडी हैक
मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है।
शर्मा ने एक बयान में कहा कि आप सभी लोगों को अवगत कराना चाहता हूं कि मेरी फेसबुक आईडी 24 दिसंबर 2021 को विरोधियों के द्वारा साजिश के तहत हैक कर ली गई है। अतः इस आईडी के द्वारा किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट, आपत्तिजनक टिप्पणी या किसी भी तरह की कोई भी पोस्ट साजिश के तहत की जा सकती है इसीलिए आपसे अनुरोध है कि उस पर ध्यान ना दें धन्यवाद।
गुर्जर महासम्मेलन में पहुंची भारी भीड़ ने कराया अभिषेक चौधरी की ताकत का एहसास
मुजफ्फरनगर।खतौली में गुर्जर महासम्मेलन से आज समाज के हजारों की संख्या में जिम्मेदार लोगों ने सियासी हुंकार भरते हुए हवाई और जमीनी नेतृत्व का मुद्दा उछालते हुए रालोद नेता अभिषेक चौधरी को चुनाव में पूरा समर्थन देने का ऐलान किया।
महा सम्मेलन में गूर्जर समाज के बडे नेताओं रामपाल सिंह,नेपाल सिंह कसाना, भोपाल सिंह गुर्जर,डॉ क़लम सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। खतौली में चल रहे गुर्जर सम्मेलन में भारी संख्या में गुर्जर समाज के लोग पहुंचे। धमात की युवा टीम खतौली मे अभिषेक चौधरी द्वारा आयोजित गुर्जर सम्मेलन मे पहुँची। दतियाना की युवा टीम खतौली मे अभिषेक चौधरी द्वारा आयोजित गुर्जर सम्मेलन मे पहुँची।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के चलते लागू होगी पाबंदियां
लखनऊ। देश एवं प्रदेश में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की पाबंदियां बढ़ा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देशभर के सभी प्रदेशों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सरकार भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अगले हफ्ते से बाजार के समय में परिवर्तन एवं शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी लागू करने के साथ साथ बढ़ाई जाएंगी।
प्रदेश में 14 जनवरी तक सभी स्कूल बंद
लखनऊ ।प्रदेश में 8 वीं कक्षा तक सभी स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। कड़ाके की ठंड के चलते राज्य सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
नई मंडी मंडल की इकाई ने लिया युवा सम्मेलन में हिस्सा
मुजफ्फरनगर। गत दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के युवा सम्मेलन में नई मंडी मंडल से मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर के साथ उनकी टीम एवं युवा टीम मौजूद रहे इस दौरान नई मंडी मंडल के युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता महामंत्री शुभम भारद्वाज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Featured Post
बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी
बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...