बुधवार, 29 दिसंबर 2021

उद्योग बंधु की बैठक में कपिल देव अग्रवाल को गिनाई समस्याएं


मुजफ्फरनगर । जिला उद्योग बंधु की एक  बैठक मेरठ रोड स्थित फेडरेशन भवन में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि कपिल देव मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) उपस्थित रहे व जिला उद्योग बंधु  बैठक की अध्यक्षता आलोक आलोक यादव (मुख्य विकास अधिकारी) ने की जिसमें आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर व फेडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल  सीडीओ आलोक यादव व  महेंद्र प्रसाद सचिव एम डी ए को बुके देकर सम्मानित किया । उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य द्वारा  जिला उद्योग बंधु की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए एजेंडे में शामिल बिंदुवार उद्योगों की समस्याओं का निस्तारण कराया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि लघु उद्योग को प्रोत्साहित करना व उनकी समस्याओं का निराकरण कराना सरकार की प्राथमिकता है व सभी विभागों को भी उद्योगों को सुगमता से संचालन में सहयोग करना चाहिए। आईआईए चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि उद्योगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला उद्योग बंधु एक बहुत ही अच्छा माध्यम है व विभिन्न विभागों के अधिकारी को उद्योग बंधु के माध्यम से आने वाली समस्याओं को विभाग की शिकायत न समझ कर सहयोगी के रुप में उन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर सहयोग करना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव जी ने कहा कि विभिन्न समस्याओं का निराकरण उद्योग बंधु के निर्देशानुसार समय सीमा में हो जाना चाहिए। अंत में फेडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व उद्यमियों  का आभार व्यक्त किया बैठक में सर्वश्री कुश पुरी अश्वनी खंडेलवाल अमित जैन पंकज जैन नरेंद्र गोयल अरविंद मित्तल दीपक सिंघल अभिषेक अग्रवाल सुधीर गोयल जगमोहन गोयल राहुल अग्रवाल विनय गुप्ता आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...