बुधवार, 29 दिसंबर 2021

उखड़े नाले पर भडके मंत्री कपिल देव अग्रवाल


मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी में 4 माह से उखडे नाले पर नाराजगी जताते हुए मंत्री कपिल देव ने अधिकारियों के पेंच कसे तथा शीघ्र निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।

विधानसभा क्षेत्र सदर की गांधी कॉलोनी में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने निरीक्षण किया। मुख्य चौराहे पर सडक का निरीक्षण करते समय पिछले 4 महीने से उखडे पडे नाले तथा इसके पास लगे मिट्टी के ढेरों को देखकर कपिल देव का पारा गरम हो गया। उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीएम प्रशासन व ईओ नगर पालिका को मौके पर बुलाकर आडे हाथों ले लिया।

मंत्री कपिल देव ने दोनों अधिकारियों को सख्त हिदायद देते हुए इस समस्या के निस्तारण हेतु जल्द से जल्द नाले का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये और कहा कि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीएम प्रशासन व ईओ ने शीघ्र निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया है।

कपिल देव ने कहा कि वे क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के समाधान हेतु 24 घंटें तत्पर हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मंत्र के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश पराशर, सभासद प्रेमी छाबड़ा और विवेक चुघ, सरदार सुखदर्शन बेदी, अमित पटपटिया, संजीव अरोरा, दयाल कश्यप व कालोनीवासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...