बुधवार, 29 दिसंबर 2021

महिला सम्मेलन में सशक्तिकरण पर जोर दिया



मुजफ्फरनगर । डब्ल्यूपीसी की डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी मोनिका यादव की अध्यक्षता में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के अन्तर्गत प्रयत्न संस्था द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन नुमाइश पंडाल में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी सुश्री मोनिका यादव द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।सुश्री मोनिका यादव, नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा सैल ने बताया कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने हेतु मिशन शक्ति के अन्तर्गत जिलाधिकारी चंद्रभूषण जी द्वारा एक अभिनव पहल है जिसके अन्तर्गत एकल खिड़की की स्थापना की गई, जिसमें हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा के अलावा निःशुल्क विधिक सहायता एवं काउंसलिंग सुविधा जैसी अनेकों सहायता प्राप्त कराने का प्रावधान है।

समाज कल्याण विभाग से शगी बालियान ने बताया की सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ अधिक से अधिक महिलाएं ले इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। महिला जागरूकता सम्मेलन भविष्य में भी समय-समय पर निरंतर महिला सुरक्षा सैल संस्था द्वारा यथासंभव कराए जाएंगे । प्रयत्न संस्था के संस्थापक समर्थ प्रकाश व अन्य लोगों का सहयोग रहा।स्कूली छात्रों ने नारी सशक्तिकरण पर लघु नाटिका प्रस्तुत करी जिसकी विशेष सराहना विशिष्ट अतिथियों अंजू अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्ष, साधना मेहता, अध्यक्षा प्रयत्न शक्ति बोर्ड , बीना शर्मा, संरक्षिका प्रयत्न संस्था आदि द्वारा करी गई। रीना अग्रवाल, सोनिया लूथरा, साधना मेहता और यशिका चौहान द्वारा नारियों की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला गया। मंच का संचालन अनुराधा वर्मा और गुंजन अरोरा द्वारा करा गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश अरोरा,संतोष शर्मा, अनीता राणा, डॉक्टर प्रभा सिंह, अनुपमा सिंघल, असद फारुकी, अरविंद गर्ग, नंदकिशोर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...