बुधवार, 29 दिसंबर 2021

वेदों के दिखाए मार्ग पर चलने का किया आह्वान

 


हरिद्वार । पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव  और कुलपति  आचार्य श्री के पावन आशीर्वाद तथा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28 12 2021 दिन मंगलवार को वैदिक संस्कृति ज्ञान विज्ञान की महानतम परंपरा पर एक व्याख्यान का आयोजन बीए योग विज्ञान विभाग की ओर से प्रशासनिक भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया वैदिक संस्कृति की महानता पर विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए जिनमें प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वरुणी ने प्राप्त किया। इस उपलक्ष्य पर पूज्य स्वामी परमार्थ देव  ने वेदों की स्वीकार्यता और उनके बताए मार्ग पर चलने को प्रेरित किया अध्यक्षीय उद्बोधन और आशीर्वचन देते हुए प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर महावीर अग्रवाल  ने वेद और वेदों से निकली विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने स्वामी जी महाराज द्वारा वैदिक संस्कृति के विविध तत्वों की पुनर्स्थापना के प्रयत्नों को विद्यार्थियों के समक्ष प्रकट किया अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 बिपिन दुबे ने किया इस अवसर पर डॉ0 विनय जी, डॉ0 निधीश जी, डॉ0 लक्ष्मी शंकर रथ जी, डॉ0 अभिषेक जी, डॉ0आदित्य जी, श्री कपिल शास्त्री जी, श्री संदीप मानिकपुरी जी, डॉ0 वैशाली जी, डॉ0 आरती जी, डॉ0 अंजू त्यागी जी, डॉ0 निवेदिता जी, रचना जी, मोनिका जी, स्वामी सोमदेव जी तथा उनके साथ पूरी टीम और विश्वविद्यालय के सभी कर्मयोगियों की गरिमामय उपस्थिति रही। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...