बुधवार, 29 दिसंबर 2021

मास्टर विजय सिंह पहुंचे योगी दरबार : भू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग


लखनऊ । जनपद शामली ग्राम चौसाना की 4  हजार बीघा सरकारी भूमि (अनुमानित  कीमत 600 करोड रुपए )को भूमाफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराने को लेकर मास्टर विजय सिंह  लखनऊ मे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को उनके आदेश पर भूमि घोटाले की जांच रिपाेर्ट पर कार्यवाही की मांग को लेकर उनके निवास पर एक अधिकारी को ज्ञापन दिया तथा राज्यपाल को भी प्रार्थना पत्र व  रिपोर्ट की प्रति देकर भू माफियाओं के  विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।  विजय सिंह ने बताया दुखद बात यह है एक तरफ योगी सरकार भू माफिया पर कार्यवाही करने के दावे करती है वही उनकी सरकार में उनके द्वारा कराई गई जांच पर कार्यवाही नहीं हो पाना दावों पर  प्रश्न चिन्ह है। 

भूमाफियाओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले  25 साल 10 माह से धरने पर बैठे मास्टर विजयसिंह 8 अप्रैल 2019 को शामली में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा मे ज्ञापन दिया था। जिस पर मुख्य मंत्री ने डीएम शामली को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिये थे। तथा  नरेंद्र मोदी व अमित शाह व  राजनाथ सिंह व अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को भी ज्ञापन दिए थें। दिनाक 20 अक्टूबर 2019 को एस डी एम ऊन सुरेंद्र सिंह ने धोटाला प्रकण की जाच कर रिपोट डीएम को प्रषित की जिस पर डीएम अखिलेश सिंह ने स्वयं गांव चौसाना में जाकर रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन किया था। सीएम योगी की जांच रिपोर्ट मे सरकारी जमीन की बंदरबांट हुई साबित है। स्थानीय नेताओं व अधिकारियों ने भू माफियाओं से  22 लाख रूपये लेकर जांच रिपोर्ट को दबा दिया गया प्रकरण के दो साल बाद भी भू माफिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।  रिपोर्ट में ठाकुर आरोपियों के होने के कारण कुछ ठाकुर नेताओं का राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है । यह प्रकरण  एन्टी भूमाफिया शासनादेश  के अन्तर्गत आता है ,की संस्तुति की गई है।

जांच रिपोर्ट के तथ्य....।

जाच अधिकारी एसडीएम ऊन सुरेन्द्र सिंह की  17 पेज की विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार चौसाना गांव में पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह व परिवार द्वारा अपने रिस्तेदारो की जाति बदलकर फर्जी रूप से गम्भीर अनियमितताएं की गई हैं तथा बहारी धनी व्यक्तियों को फर्जी रूप से चौसाना का निवासी दिखाकर सरकारी भूमि का आवंटन किया जाना केवल अपात्रता को ही नहीं दर्शाता बल्कि अभिलेखों को तोड़.मरोड़कर अनुचित लाभ पहुंचाया कर धोखाधड़ी की गई। अनुचित लाभ अर्जित किया है। ठाकुर जगत सिंह द्वारा चकबन्दी प्रक्रिया के दौरान अभिलेखों में काफी हेराफेरी सीलिंग से बचने के लिए और बेनामी नाम दर्ज कराने के प्रकरण सामने आए हैं। जिला पंचायत शामली की करोड़ की सम्पत्ति पर गैरकानूनी कब्जा तथा कन्या पाठशाला की करोडो रूपये की भूमि पर कब्जा करके व राज्य सरकार को काफी क्षति पहुंचाई है। मेरी मांग गलत है मुझे फांसी या आजीवन कारावास दे दीजिए कानून का मजाक मत बनने दो मास्टर विजय सिंह ने बताया 25 साल आंदोलन के दौरान भू माफिया जिस पार्टी की भी सरकार आती है उसी में चले जाते हैं फल स्वरूप करवाई नहीं हो पाती भू माफिया भाजपा में है इसलिए कार्यवाही प्रभावित है। 

गौरतलब है मास्टर विजय सिंह का 25 साल 10 माह का धरना देश व दुनिया का एकल व्यक्ति का सबसे लम्बा धरना घोषित हो चुका है जिसे लिम्का बुक आफ रिकार्डस, इंडिया बुक आफ रिकार्डस, एशिया बुक आफ रिकार्डस, यूनिक रिकार्ड आफ दी वर्ल्डस ने सबसे लम्बा सत्याग्रह दर्ज किया है।      


 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...