शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

यूपी के इस जिले में स्कूल के बच्चों में मिले कोरोना पॉजिटिव

 


मैनपुरी । जिसका डर था वही हुआ। फोकस जांच के दौरान मैनपुरी में सैनिक स्कूल के पांच बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकल आए। एक साथ पांच बच्चों के पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। जांच टीम की रिपोर्ट पर सीएमओ ने एक और जांच टीम स्कूल में भेजी और सभी 90 बच्चों की एंटीजिन जांच कराई। इनमें से 85 बच्चे नैगेटिव पाए गए। पॉजिटिव निकले पांचों बच्चों को स्कूल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। इनके परिजनों को भी खबर दी गई है। शासन के निर्देश पर जनपद में कोरोना की जांच के लिए फोकस अभियान चल रहा है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की एक टीम शुक्रवार को आगरा रोड स्थित सैनिक स्कूल में कोरोना की जांच करने गई थी। एंटीजिन जांच में स्कूल के पांच बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले तो हड़कंप मच गया। इन पॉजिटिव बच्चों में तीन आगरा, एक मैनपुरी के औंछा क्षेत्र और एक चंदौली का निवासी है। आनन-फानन में दूसरी टीम बुलाई गई और सभी बच्चों की जांच कराई गई। लेकिन शेष बच्चे निगेटिव निकले।स्कूल के स्टाफ और अन्य कर्मचारियों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है। जनपद में लंबे समय बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग में नए मरीजों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ डा. पीपी सिंह के अनुसार फोकस जांच के दौरान सैनिक स्कूल के पांच बच्चे एंटीजिन किट की जांच में पॉजिटिव निकले हैं। इन्हें स्कूल में ही क्वारंटाइन कराया गया है। इनकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई है। जिसकी रिपोर्ट आज आएगी। घबराने की जरूरत नहीं है। यदि लक्षण हैं तो अस्पताल आकर जांच करा लें। 

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण : जानिए आपकी राशि पर असर


मुजफ्फरनगर । 4 दिसंबर 2021 दिन शनिवार को वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण पड़ने जा रहा है। जो कि भारत वर्ष में नहीं दिखाई देगा इस कारण भारत में सूतक भी नहीं लगेगा और मंदिर के कपाट भी बंद नहीं होंगे पूजा पाठ यथावत ही चलेगा। 

सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा इस ग्रहण में सूर्य का संयोग केतु से बनने जा रहा है साथ ही इस ग्रहण में चंद्रमा और बुध का योग भी होगा सूर्य और केतु का प्रभाव होने से दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं इस सूर्य ग्रहण से राजनीतिक उथल-पुथल भी आप लोगों को देखने को मिल सकती हैं। इसके अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटनाएं, बीमारियां होने की (कोरोना का भय भी लोगों के मन में अधिक बढ़ेगा जबकि मृत्यु दर कम रहेगा) संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। जिन जातकों की कुंडली में सूर्य+राहु की युति हो या सूर्य+केतु की युति हो उन्हें विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है।

*ग्रहण काल*

आंशिक सूर्य ग्रहण का समय रहेगा प्रातः 10: 59 से 3:07 तक।

पूर्ण सूर्य ग्रहण का समय रहेगा दोपहर 12:03 से 1:03 तक।

*उपाय*

सर्वप्रथम तो आपको यह बताते चलें कि भारत में सूर्य ग्रहण नहीं लगने के बाद भी सभी राशियों पर इसके अच्छे और बुरे प्रभाव आपको देखने को मिलेंगे।

1– *मिथुन राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, और मकर राशि, के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा*।

2– *मेष राशि, कर्क राशि, तुला राशि,वृश्चिक राशि, धनु राशि व मीन राशि के लिए यह ग्रहण अशुभ है अतः सावधानी बरतें*।

3– *वृषभ कुंभ राशि के जातकों के लिए सामान्य फल कारक रहेगा*।

ग्रहण काल में गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानियां बरतें।

4–ग्रहण प्रारंभ होने से पूर्व ही भोजन कर ले ग्रहण प्रारंभ होने के उपरांत किसी धारदार हथियार का प्रयोग ना करें, सुई का प्रयोग ना करें, धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करें, श्रीमद भगवत गीता का पाठ करें।

ग्रहण काल में बाहर ना निकले। ग्रहण काल में सीधे बैठे या सीधे लेट सकते हैं निद्रा ना लें, ग्रहण समाप्त होने के उपरांत स्नान आदि करने के बाद ही भोजन ग्रहण करें।

5– जिन जातकों की कुंडली में सूर्य ग्रहण है (सूर्य+राहु, सूर्य+केतु) उन सभी को सूर्य ग्रहण के दौरान आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए वह सूर्य के निमित्त दान करना चाहिए।

6– जिन जातकों की कुंडली में पितृ दोष है उन सभी को पितरों के निमित्त कच्चा या पका हुआ भोजन जरूरतमंद या पुरोहित को दान करना शुभ फल कारक रहेगा। 

*ज्योतिषाचार्य मंजू जोशी*

*83958 06256*

मंत्री और चेयरमैन का यह रूप देखिए


मुजफ्फरनगर । जनता की मांग और मूलभूत आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए पालिका द्वारा सदर बाजार में पालिका नलकूप के पास अंकन 8 लाख 6 हजार रुपए की लागत से आधुनिक शौचालय मूत्रालय का निर्माण कराया गया जिसका आज कपिल देव अग्रवाल  मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार एवं अंजू अग्रवाल  पालिका अध्यक्ष द्वारा सभासद गण कर्मचारियों अधिकारियों एवं क्षेत्रीय व्यापारियों की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया गया मान्य पालिका अध्यक्ष द्वारा ने अपने संबोधन में कहा गया की सदर बाजार व्यवसायिक दृष्टिकोण से नगर का मुख्य बाजार है जिसमें आधुनिक शौचालय के निर्माण होने से स्थानीय व्यापारियों के साथ साथ बाजार में आने वाली जनता को भी इसका लाभ मिलेगा आधुनिक शौचालय में 3 सीट महिलाओं के लिए तथा 3 सीट पुरुषों के लिए एवं चार यूरिनल तथा केयरटेकर कक्ष का निर्माण कराया गया है अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया है कि अति शीघ्र नगर के अन्य स्थानों पर भी शौचालय शौचालय का निर्माण कराया जाएगा लोकार्पण के अवसर पर  मंत्री एवं पालिका अध्यक्ष के अलावा  प्रेमी छाबड़ा  विपुल भटनागर नवनीत कुछल राहुल पवार पवन चौधरी भीष्म सिंह  सभासद गण के अलावा अशोक ढींगरा मनोज बालियान श्री प्रियेश कुमार पूरन चंद पाल लिपिक गन के अलावा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू तथा स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे

डर का माहौल नहीं बनाना है, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन और मास्क को अपनाना है- सुभाष चौहान

 


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने आज मुजफ्फरनगर शहर के जिला परिषद बाजार जो कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दवाइयों की एक बड़ा होलसेल बाजार है, उसमें सभी व्यापारियों को जागृत किया है की दुनिया में एक बार फिर से कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन सक्रिय हुआ है। हमें इस नए वेरिएंट से डरना नहीं है और ना ही डर का माहौल बनने देना है, हम सभी दवा व्यापारियों को एवं सभी जनपदवासियों, प्रदेश वासियों और देशवासियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन एवं मास्क को अपनाना है ,जिससे हमारे सभी युवा पीढ़ी एवं बुजुर्ग सुरक्षित रह सकें। सुभाष चौहान ने जिला परिषद के दवा व्यापारियों के साथ-साथ जनपद के सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया है कि वह दवाई लेने आने वालों को प्रयास करें उन्हीं को दवाई दें जो मास्क लगाकर आए अन्यथा को दवाई देने से बचें। जिससे कोरोना के इस नए वेरिएंट के प्रति सभी लोग सजग हो सके एवं सुरक्षित रह सकें।

उन्होंने कहा कि केरल एवं महाराष्ट्र में अभी भी संक्रमण के आंकड़े अधिक हैं। इन दो राज्यों में 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं, देश के 55 फ़ीसदी मामले इन दो राज्यों में दर्ज किए गए हैं । यदि दुनिया की बात करें तो यूरोप में सबसे अधिक मामले हैं पिछले 1 सप्ताह में यूरोपीय क्षेत्र में लगभग 2.75 लाख नए मामले और 31000 से अधिक मौतें दर्ज की गई है इसकी तुलना में दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र जिसमें भारत और 11 अन्य देश शामिल है यहां पिछले 1 सप्ताह में केवल 1.2 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। अपने सभी दवा व्यापारियों को बताया है कि अभी तक लगभग 29 देशों में ओमिक्रोन वैरीअंट के 373 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके 5 गुना और अधिक संक्रामक होने की आशंका है। हालांकि भारत देश में कर्नाटक में केवल 2 मामले सामने आए हैं। इसलिए हमें घबराने की जरूरत नहीं है केवल सजग रहकर अपने लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता है। 

मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री संजय गुप्ता ने भी सभी से आग्रह kiya है कि वह शासन की दी गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करें एवं मास्क अवश्य लगाए।

इसी के साथ सुभाष चौहान ने मुजफ्फरनगर जनपद के अक्टूबर माह 2021 में यूपी हेल्थ डेसबोर्ड की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर खुशी जाहिर की है एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह फौजदार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।

सुभाष चौहान के साथ संजय गुप्ता, प्रवीण जेन, सुरेंद्र गर्ग ,हरीश गुप्ता,पंकज तनेजा, मनोज सोलंकी,दिव्य प्रताप सोलंकी,अरुण प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दू जागरण मंच 6 दिसम्बर को नगर के तीनों थानों पर मनाएगा शौर्य दिवस



 मुज़फ्फरनगर । हिन्दू जागरण मंच की बैठक जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार जी के इंद्रा कॉलोनी स्तिथ आवास पर सम्पन्न हुई जिंसमे आने वाली 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाने पर रणनीति बनाई गयी

जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार ने सर्व प्रथम शहीद हुवे कारसेवकों को श्रद्धांजलि देते हुवे कहा कि आने वाली आगामी 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस मिठाई वितरण कर आतिशबाजी कर बड़ी धूमधाम से मनाए यही उन सभी कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

बैठक में नगर के तीनों थानों पर जनपद के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई जिंसमे शहर कोतवाली की जिम्मेदारी नगर महामंत्री अखिलेश पूरी,नगरमंत्री दीपक धीमान,युवा वाहिनी जिला महामंत्री कार्तिक जोहरी,संजय गोयल,संजय पाल को सौंपी वही सिविल लाइन थाने की जिम्मेदारी जिला मंत्री वीरेंद्र त्यागी,युवा नगराध्यक्ष रंजीत शर्मा, नगरउपाध्यक्ष मोनू प्रजापति, युवा नगर उपाध्यक्ष रवि वर्मा को दी नई मंडी थाने की जिम्मेदारी जिलाउपाध्यक्ष बंटी चौधरी,जिलाउपाध्यक्ष राजेश शर्मा,युवा जिलाध्यक्ष वैभव यादव,भूमि अधिग्रहण जिला सहसंयोजक विनोद शर्मा, सदर खण्ड उपाध्यक्ष सुबोध कुमार को सौंपी और कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जीजान से मेहनत कर सफल बनायें

इस मौके पर:-राजेश शर्मा, वीरेंद्र त्यागी, वैभव यादव, अंजेश कुमार, अखिलेश पूरी,रणजीत शर्मा, वीरू गुर्जर,दीपक धीमान, रवि वर्मा, सुबोध कुमार, सागर वर्मा,विनोद शर्मा, शशांक सैनी,संजय गोयल,मोनू प्रजापति, नीरज मलिक,संजय पाल,संजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।

विक्रम सैनी के विरुद्ध सुनवाई के दौरान दर्ज हुए बयान

  


मुज़फ्फरनगर। गत फरवरी 2013 को ग्राम कवाल में भड़काऊ भाषण करने धार्मिक स्थल को हानि पहुचाने के मामले में आज भाजपा विधायक विक्रम सैनी के विरुद्ध विशेष अदालत एम पी/एम एल ए कोर्ट में एस आई यशपाल खोकर के बयान दर्ज हुए 

आरोपी विक्रम सैनी कोर्ट में पेश नही हुए उनकी ओर से हज़रिमाफी दीगयी 

गत फरवरी 2013 को ग्राम कवाल में विक्रम सैनी के विरुद्ध भड़काऊ भाषण देने धार्मिक अस्थल को हानि पहुचाने के मामले में धारा 153आ व 295 आई पी सेवक तहत थाना जानसठ पुलिस ने मामला दर्ज किया था

राम कुमार ज्वेलर्स के यहां चोरी के एक आरोपी की ज़मानत अर्ज़ी रद्


मुज़फ्फरनगर। गत 6 नवंबर 2021 को भगत सिंह मार्किट में स्थित रामकुमार ज्वेलर्स के यहां से 76 लाख रुपये के जेवर की चोरी के मामले में आरोपी कनहैया वर्मा उर्फ मोंटी की ज़मानत अर्ज़ी आज कोर्ट ने रद कर दी हैं।

 दो सह अभियुक्तों ने भी ज़मानत याचिका दाखिल की है जिसकी सुनवाई बाद में होगी

ए डी जे 13 शक्ति सिंह ने यह कहते हुए ज़मानत अर्ज़ी रद कर दी की आरोपी को जमानत देने का कोई आधार नही है 

बतादें की कोतवाली पुलिस ने कन्हैया वर्मा सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर 100% माल बरामद किया था।

राकेश टिकैत का नाम 21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड के फाइनल में

 


नई दिल्ली। किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत का नाम 21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड के फाइनलिस्ट में चुना गया है. विजेताओं की घोषणा लंदन में होनी है.

महानगर समाजवादी पार्टी ने मनाया 'किसान स्मृति दिवस

 


मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की स्मृति में व शहीद हुए किसानों के परिवार के सम्मान में  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने आह्वान पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका संचालन नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा किया गया।* *सभी ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण किया।* साथ ही सभी से आह्वान किया कि प्रत्येक माह की 3 तारीख को सभी समाजवादी एक दिया शहीद किसानों के परिवार के सम्मान में ज़रूर जलाए।

*कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशांक त्यागी, टीटू पाल रमन,फ़राज़ अंसारी,तरुण सौदाई एडवोकेट,डॉक्टर ख़ुर्रम, जनार्धन विश्वकर्मा, महक सिंह,दिलशाद अंसारी,हैदर मेहंदी एडवोकेट, नदीम राणा,रहीस मलिक, सत्यवीर त्यागी, विजय बाटा, नदीम राणा मुखिया,वासुदेव एडवोकेट, समीर(अब्बास अली) और मुकुल त्यागी मौजूद रहे।*

मामूली विवाद में पत्नी की हत्या कर शव जंगल में फेंका

 मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना में पति ने की पत्नी की हत्या कर दी। 

पुलिस के अनुसार बुढाना के उमरपुर गांव में मामूली विवाद में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि उक्त परिवार इंटरलॉकिंग टाइल्स फैक्ट्री में रहता था। पति ने हत्या के बाद शव को जंगलों में फेंक दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुढाना कोतवाली के उमरपुर की घटना को लेकर जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहडब्बर में ग्राम प्रधान नीरज राठी की टाइल्स फैक्ट्री है।जिसमें मधेपुरा बिहार निवासी गुलशाद अपनी पत्नी रीफ़ा खातून के साथ रहता था। फैक्ट्री परिसर में ही दोनों मजदूरी करके अपना पेट पालते थे ।बताते हैं कि बीती रात 11:30 बजे पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद गुस्साए पति ने चाकू से अपनी पत्नी की गर्दन काट डाली। मौके पर ही रीफा खातून की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस का मानना है कि यह हत्या शक के फेर में की गई है। पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी और से भी बात करती है। जिसको लेकर पहले भी दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ। लेकिन रात के साढ़े 11 बजे हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि बेरहम पति ने गर्दन काटकर पत्नी की जान ले ली।


Featured Post

मुजफ्फरनगर अग्रसैन जयंती पर विद्यार्थी सम्मानित, जरूरतमंद महिलाओं को बांटी सामग्री

धूमधाम से मनाई गई भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की 5149वीं जयंती, मंत्री कपिल देव और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने दिया सामाजिक सेवा का संद...