शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

इस बार भी रद्द रहेगी कावड यात्रा


देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने सावन माह में शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को रद्द करने का आदेश जारी किया है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को लेकर सरकार ने कावड़ यात्रा रद्द की गई है। देश के कोने कोने से कावड़िये हरिद्वार आकर वहाँ से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को रवाना होते हैं। पिछले साल भी कावड़ यात्रा को रद्द किया गया था। इस बार भी कावड यात्रा नहीं होगी। 

आज का पंचांग और राशिफल : क्या बोले सितारे - किसके होंगे वारे न्यारे


 आज का पंचांग व राशिफल 

 2 जुलाई 2021 

शक संवत् 1943 आषाढ़, कृष्ण, अष्टमी, शुक्रवार विक्रम संवत् 2078। सौर आषाढ़ मास प्रविष्टे 18 02 जुलाई 2021 ई॰।

सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु।

*अष्टमी तिथि* अपराह्न 03 बजकर 29 मिनट तक उपरांत नवमी तिथि का आरंभ।

*रेवती नक्षत्र* सूर्योदय से अगले दिन प्रातः 06 बजकर 14 मिनट तक उपरांत अश्विनी नक्षत्र का आरंभ,

*शोभन योग* पूर्वाह्न 10 बजकर 53 मिनट तक उपरांत अतिगण्ड योग का आरंभ। *कौलव करण* अपराह्न 03 बजकर 29 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ।

*चंद्रमा* दिन रात मीन राशि पर संचार करेगा।

*सूर्योदय* सुबह 05 बजकर 27 मिनट पर।

*सूर्यास्त* शाम 7 बजकर 23 मिनट पर।

*अभिजीत मुहूर्त* दोपहर 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक।

*राहुकाल* सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक

*पंचक* पूरे दिन रहेगा।

*आज के उपाय*

आज श्रीलक्ष्‍मीजी को लाल पुष्प अर्पित करके सफेद मिष्ठान का भोग लगाएं।

आइए जानते हैं आज का भविष्यफल.


मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आज दिन की व्यस्तता आपकी कड़ी परीक्षा लेने वाली होगी. आलस्य छोड़कर दिन के सबसे महत्वपूर्ण काम को त्रुटिहीन रखने के लिए फोकस में कमी न लाएं. परिश्रम का परिणाम जल्द और सकारात्मक मिलेगा. बॉस और वरिष्ठजनों से विनम्रता से बर्ताव करें. चमड़े, कॉटन या प्लास्टिक का कारोबार करने वालों को सतर्क रहना होगा. नुकसान हो सकता है. लेखन से जुड़े युवाओं के लिए समय बेहतर है. स्वास्थ्य में त्वचा रोग उभर सकते है. डॉक्टर से सलाह अवश्य लें. महामारी को देखते हुए अलर्ट रहें. परिवार में किसी से संबंध बिगड़ रहे हैं तो संबंधों को सुधारने का प्रयास करें. नए रिश्ते भी जुड़ने की संभावना है.


वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)

आज के दिन एकाग्र रहें, सभी के साथ संयमित व्यवहार बनाए रखें. व्यापारी वर्ग को सजगता से काम करने की जरूरत होगी. मुनाफे के लिए ही काम करना ग्राहकों को खिन्न कर सकता है. होटल या रेस्टोरेंट मालिक हैं तो दिन अच्छा है. कारोबार बदलने का विचार चल रहा है तो थोड़ा ठहरना ही बेहतर होगा. अभिभावकों को अपने छोटे बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है. इस समय नैतिक शिक्षा देना बेहतर भविष्य की नींव रखेगा. स्वास्थ्य में स्थितियां अनुकूल हैं. युवा वर्ग काम लटकाने या भूलने की आदत को ठीक करें. विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छे रिश्ते आने की संभावना है.


मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

आज के दिन पिछली चल रही परेशानियों का समाधान मिलेगा. किसी के साथ विवाद की स्थिति कटु शब्द बोलने के बजाय मौन रखना बेहतर होगा. ऑफिस में लटके सरकारी कामकाज अब आसानी से पूरे होंगे. आपके काम और व्यवहार से उच्च अधिकारी और सहकर्मी प्रसन्न रहेंगे. व्यवसाय में जोखिम उठाना नुकसानदेह हो सकता है. हेल्थ को देखते हुए थोड़ा गंभीरता दिखानी होगी, तो वहीं दूसरी ओर बीमार व्यक्तियों को दवा या दिनचर्या में लापरवाही नहीं रखनी चाहिए. ससुराल पक्ष से तालमेल बनाकर चलें, ध्यान रखें जीवनसाथी से मतभेद की संभावना है. घर में पूजा पाठ आदि की प्लानिंग कर सकते हैं.


कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आज के दिन मां लक्ष्मी के स्मरण के साथ दिन की शुरुआत करें. नकारात्मकता और नकारात्मक प्रवृत्ति वालों से दूरी बनाएं. कामकाज के लिए दिमाग सक्रिय और सकारात्मक रखना होगा. कार्यस्थल की ऑफिशियल गुप्त बातों को किसी बाहरी व्यक्ति से साझा न करें. उन्हें जानकर कोई भी ब्लैकमेल कर सकता है. बड़े कारोबारियों को फुटकर उपभोक्ताओं से अच्छा लाभ मिलेगा. इसके लिए लेनदेन में थोड़ा उदार बनने से ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा. आज युवाओं और विद्यार्थियों को काम के प्रति फोकस रहकर परिश्रम बढ़ाने की जरूरत है. वाहन चलाते वक्त सचेत रहें, दुर्घटना की आशंका है. घर में मांगलिक कार्य पूरे होंगे. अपनों से उपहार मिल सकता है.


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आज के दिन मन की उथल-पुथल से खुद को शांत रखने का उपाय करें. नकारात्मक ग्रहों का दबाव लगातार बढ़ता दिख रहा है, फिर भी चिंता की जरूरत नहीं है. संभव हो तो ध्यान लगाएं. आनंद के साथ दिन व्यतीत करें. कार्यस्थल पर आपकी प्रतिभा का बेहतर मूल्यांकन होगा, लेकिन इसकी आड़ में परिश्रम और समर्पण से पीछे नहीं हटना है. कारोबारी बड़े क्लाइंट से तालमेल बढ़ाएं. स्वास्थ्य में एलर्जी, खुजली आदि परेशान कर सकती है. मौसम को देखते हुए खानपान में बदलाव किए जा सकते हैं. परिवार में किसी की बात दिल में चुभ सकती है, अधिक चिंतन और परेशान न हों.


कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

आज आत्मविश्वास और समयबद्धता से काम करने की जरूरत है. कार्यस्थल पर बॉस जिम्मेदारियां बढ़ा रहे हैं तो चिंतित ना हों. भविष्य में यह प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा. फाइनेंस संबंधी कारोबार करने वाले लोगों को मुनाफे की उम्मीद है. कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी दिन शुभ है. युवा संगति और आदतों के प्रति लापरवाही न दिखाएं. स्वास्थ्य में आंतों से संबंधित समस्या है तो अधिक मिर्च-मसाला या गरिष्ठ भोजन न करें. महामारी को देखते हुए बचाव के उपाय पूरे रखें. वाहन चलाते हुए सतर्कता रखें. घर की सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. प्रेम संबंधों में गंभीर हैं तो बात बढ़ाने के लिए दिन अच्छा है.


Aaj Ka Nakshatra: मीन राशि में चंद्रमा, बन रहा है आज 'शोभन' योग, जानें आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त


तुला राशिफल (Libra Horoscope)

सार्वजनिक गतिविधियों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आपके प्रयास से बहुत लोग लाभप्रद होंगे. लोगों का विश्वास बढ़ने के साथ सम्मान भी बढ़ेगा. गायन में रुचि रखने वालों को अच्छे मौके लग सकते हैं. ऑफिस में किसी से अहंकार की भाषा में बातचीत न करें. व्यवहार संयमित और मृदुल रखना होगा. कारोबारी नए काम को लेकर नई डील से पहले सभी जरूरी तथ्यों की पड़ताल कर लें. रक्तचाप बढ़ने की समस्या तकलीफ बढ़ा सकती है. अपनों से संवादहीनता रिश्तों में दूरी पैदा कर सकती है, तो वहीं घर-परिवार में सुख शांति के लिए सभी के साथ सहयोग का व्यवहार अपनाएं.


वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

आज के दिन जल्दबाजी में कोई भी फैसला आपके लिए घातक साबित हो सकता है, तो वहीं मन की सोची सफलता नहीं मिलने पर कुंठित महसूस कर सकता है. किसी की सफलता से ईर्ष्या नहीं पालनी चाहिए. विरोधियों के प्रोपेगेंडा से बचें. खुद को भावुक बनाकर लोग आपके विश्वास के साथ खेल सकते हैं. ऑफिस में उच्च अधिकारियों के साथ बहस या नोकझोंक न करें. उनके निर्देशों का पालन करते हुए बॉस से व्यवहार मृदुल रखना बेहतर रहेगा. व्यापारिक मामलों में भागदौड़ थकान हावी रहेगी. सेहत में स्थितियां अनुकूल हैं. काम का तनाव जरूर सुस्ती महसूस करवा सकता है. परिवार में सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे.


धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आज के दिन दूसरों की सुनने की जगह मन की सुनें और बिना किसी से प्रभावित हुए निर्णय लें. भ्रामक बातों पर भरोसा करने से नुकसान हो सकता है. स्वभाव में सौम्यता और थोड़ा फ्लैक्सिबिलिटी बनी रहे तो काम में आसानी होगी. सरकारी कामकाज में आ रही बाधाएं जल्द अनुकूल बनेंगी. ऑफिस में मल्टीपल टास्क करने पड़ सकते हैं. युवाओं की पढ़ाई में खर्च बढ़ने से तनाव रह सकता है. कारोबारी इलेक्ट्रॉनिक सामान का काम करते हैं तो सतर्क रहें. सेहत को लेकर क्रोध या चिड़चिड़ापन ठीक नहीं होगा. पारिवारिक मामलों में सभी की राय को महत्व दें. बड़े फैसलों पर सबकी राय लेना फायदेमंद होगा.


मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

आज के दिन मन में नकारात्मक विचार प्रभावी रहेंगे. मन विचलित महसूस हो तो पुरानी यादों को याद कर आत्मविश्वास से भरना सार्थक रहेगा. ऑफिस की ओर से यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बॉस या उच्च अधिकारी कामकाज की समीक्षा कर सकते हैं, कोशिश करें कि काम में गलती न हो. बॉस के आदेशों की अवहेलना नुकसान करा सकती है. माइग्रेन के रोगियों को सतर्कता बरतनी होगी. अचानक सिर दर्द उठने की आशंका है. ससुराल पक्ष की ओर से पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण हो सकता है. दांपत्य जीवन में तालमेल बढ़ाकर स्थितियां बिगड़ने से बचाएं. पैतृक संपत्ति लाभ की दशा बन रही है.


कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

आज के दिन अचानक आए बड़े खर्चों के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहें. सुख सुविधाएं और विलासिता के सामान बढ़ेंगे. खरीदारी के दौरान जरूरत के सामान पर ही फोकस रखें. ऑफिस में तकनीकी का इस्तेमाल करें. किसी को ब्याज पर रकम उधार दे रहे हैं तो वापसी में अच्छा मुनाफा होगा. दवाइयों का कारोबार करने वालों को सजगता की जरूरत है. युवाओं को पैसे खर्च करने में सावधानी बरती चाहिए. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत में डायबिटीज के मरीजों को दिनचर्या सुधारने की जरूरत है, तो वहीं मौसम देखते हुए बीपी मरीज सतर्कता रखें. परिवार या सगे-संबंधियों को लेकर दुखद समाचार मिलने की आशंका है.


मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

आज के दिन ऑफिशियल या पारिवारिक कारणों से मन व्यथित रह रहा है तो अब इसका स्वास्थ्य पर असर डल सकता है, तो वहीं दूसरी ओर मुश्किल में फंसा कोई व्यक्ति आपकी मदद चाह रहा है तो आगे बढ़कर मदद का प्रयास करें. ऑफिस में बिना बॉस की सहमति महत्वपूर्ण कदम न उठाएं. बिजनेस में दूध से संबंधित व्यापार करने वाले को अच्छा मुनाफा मिलेगा. युवा पढ़ाई या स्किल डेवलपमेंट तक तकनीकी का प्रयोग कर उपयोगिता बढ़ा सकते हैं. स्वास्थ्य में कब्ज की समस्या हो सकती है. पानी भी स्वच्छ उपयोग में लाएं. घर में छोटे सदस्यों की जरूरत का ध्यान रखना होगा.

सोनी इंडियन आइडल फेम मौ दानिश का चेयरमैन आवास पर स्वागत



मुज़फ्फरनगर । सोनी इंडियन आइडल के प्रतियोगी मशहूर सिंगर मोहम्मद दानिश चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल के आवास पहुंचे। वहां उन्हें सम्मानित किया गया। पालिका अध्यक्ष ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मोहम्मद दानिश द्वारा अपनी बेहतरीन आवाज में गाना भी सुनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और सभी से अपील की गई मुजफ्फरनगर के इस हीरो को सोनी लिव एप को डाउनलोड करके इंडियन आइडल का फिनाले जिताने मैं मदद करें। इस अवसर पर इंजीनियर अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, समाजसेवी गोहर सिद्दीकी, एसके बिट्टू एवं मोहम्मद दानिश के परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

अभी और आग बरसेगा सूरज, राहत के आसार नहीं


नई दिल्ली. भीषण गर्मी से बिलबिलाते लोगों को अभी राहत के आ आसार नहीं हैं। देश में करीब 50 से ज़्यादा शहरों में पारा 45 डिग्री से ऊपर चल रहा है. गर्मी से बेहाल दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मॉनसून के आने में एक हफ्ते तक की देरी हो सकती है. यानी आने वाले कई दिनों तक गर्मी से किसी भी तरह की राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. देश के जिन हिस्सों में इस समय मानसून की बारिश होनी चाहिए थी. वहां पर लू चल रही है इसके पीछे मौसम चक्र में बदलाव दिख रहा है. 

राजधानी दिल्ली और आधे देश में आसमान से आग बरस रही है. धरती उबल रही है, गर्म हवाओं से लोगों के हलक सूख रहे हैं, मानसून के महीने में भी लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. पारा है कि 45 के पार पहुंच गया है. उत्तर भारत में गर्मी के कहर का अंदाजा कुछ शहरों के तापमान में साफ दिख रहा है.

मुकदमा दर्ज, भाकियू ने थानों का घेराव लिया वापस


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि किसानों का दबाव रंग लाया और गाजीपुर बॉर्डर पर हमला करने वाले दंगाइयों पर वह केस दर्ज कर लिया गया है। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि थानों पर चल रहे धरने को समाप्त कर दिया जाए। भारतीय किसान यूनियन की ओर से भी पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

भाकियू प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने यह जानकारी दी।

शहर के इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित


मुजफ्फरनगर । आज 2 जुलाई को 33, केवी अरेवा, 33 केवी सुरेंद्र नगर एवं 33 केवी नुमाइश कैंप की ३३के.वी.लाइनों के समीप आ रहे पेड़ों की छटाई की जायेगी जिस कारण उक्त 33 केवी नुमाइश कैम्प बिजलीघर के फीडर की सप्लाई सुबह 9 से 12 बजे तक बाधित रहेगी । नितिन अरोड़ा अवर अभियंता ने यह जानकारी दी। 

इसके अलावा सुजरु खालापार फीडर का शटडाउन सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे तक बंद रहेगा। खालसा पट्टी व शामली रोड फीडर आज सुबह 05:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगा। यह शटडाउन लाइन पर सुधारात्मक कार्य करने के लिए लिया जाना है। 

सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि पानी की व्यवस्था पहले कर लें। व संयम बनाये रखे। एसडीओ प्रणव चौधरी ने यह जानकारी दी।

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बल को योगी आदित्यनाथ ने क्यों कहा अलर्ट पर रहने के लिए, क्या है कारण


 लखनऊ l सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए तमाम जिलों की पुलिस को सतर्क रहने आदेश दिया है। योगी ने कहा कि प्रदेश भर में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनावों को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बल अलर्ट मोड में रहे। चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले किसी भी अराजक तत्वों के साथ पूरी सख्ती की जाए।

आढ़तियों से दो करोड़ की ठगी कर व्यापारी फरार


मुजफ्फरनगर । आंध्र प्रदेश के आढ़तियों को खतौली का एक व्यापारी करीब दो करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए आंध्रप्रदेश के आढ़तियों ने जनपद में डेरा डाल रखा है। गुरुवार को आढ़तियों ने कोतवाल से आरोपी को पकड़ने की मांग की। 

बताया गया है कि ठगी के शिकार आध्र प्रदेश आनन्तपुर जिला ताडी पटरी तालुका के गांव रंगराजुगुनता के निवासी हैं। यहां आए राम मोहन रेड्डी ने बताया कि अपने क्षेत्र के किसानों से केले खरीद कर व्यापारियों को बेचने का काम करते हैं। पिछले करीब एक साल पूर्व खतौली निवासी युवक केले का व्यापार करने के लिए पहुंचा। कुछ दिन तक तो व्यापारी ने उसको केले की कीमत अदा की। करीब दस लाख उधार हो जाने पर व्यापारी से जब रुपयों की मांग की तो उसने कहा कि माल देगा तभी तो बकाये का भुगतान होगा।करीब एक साल में 35 लाख का उधार व्यापारी पर हो गया। अधिक रुपया उधार होने पर व्यापारी फर्म का नाम बदल कर दूसरे आढ़ती के पास पहुंच गया। उससे भी करीब 25 लाख का उधार कर लिया। ऐसे ही करीब सात-आठ आढ़तियों को करीब दो करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गया। व्यापारी से जब फोन पर पैसे देने की बात करते है तो वह जान से मारने की धमकी देते है। कुछ दिन पूर्व व्यापारी को नोटिस भी भेजा। नोटिस के बाद व्यापारी से वार्ता हुई जिसमे उसने उधार की नगदी देने का वादा कर लिया। वादे के अनुसार जब नगदी वापस मांगी गई तो उसने फोन ही बंद कर लिया। व्यापारी के फर्म की जांच की तो पता चला कि वो नकली पाई गई। व्यापारी द्वारा दिए गए चैक के आधार पर उसका पता किया। आढ़ती के साथ नागेश्वर रेडडी,गैंग रेडडी, नारंग तालुका आदि मौजूद रहे। कोतवाल ने आढ़तियों को व्यापारी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

सीए दिवस पर किया पौधरोपण

 


मुजफ्फरनगर। जिले की सीए शाखा में सीए दिवस का आयोजन जैसा कि अवगत हैं द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया को आज 1 जुलाई 2021 को 72 वर्ष पूरे हो गए हैं। इसकी 73 की वर्षगांठ आज बड़े उत्साह व उमंग के साथ पूरे हिंदुस्तान की सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट शाखाओं में व हेड ऑफिस में मनाया गया। इसी क्रम में आज मुजफ्फरनगर की सीए शाखा जो जानसठ रोड पर स्थित है उसमें भी सीए दिवस का आयोजन किया गया। इसलिए दिवस के आयोजन पर पहले झंडा फहरा कर सीए मोटो सांग व राष्टीय गान के साथ मनाया गया। उसके उपरांत ब्रांच में बहुत सारे पेड़ों का लगाकर मंचन किया गया। लगभग 100 से ज्यादा पेड़ मुजफ्फरनगर ब्रांच के द्वारा लगाए गए व सैकड़ों पेड़ मेंबर्स को व्रक्षारोपण के लिए वितरित किये। ब्रांच शाखा चेयरमैन सीए गौरव गर्ग ने बताया कि पेड़ पौधों के बगैर जीवन की संभावना सोचना अकल्पनीय हैं। इस मौके पर ब्रांच के ब्रांच सेक्रेटरी सीए निखिल अरोरा वाइस चेयरमैन नितिन अग्रवाल वह वह कोषाध्यक्ष व विद्यार्थियों के एसोसिएशन के चेयरमैन राजकुमार शर्मा व एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए संजय सिंघल का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस मौके पर मुजफ्फरनगर से आए प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट पास्ट चेयरमैन सीए अजय जैन,  सीए पवन गोयल, सीए राजकुमार शर्मा, सीए वी के छाबड़ा, सीए राधेश्याम गर्ग , सीए विपिन कुच्छल, सीए शीतल जैन के साथ सीए अंकित मित्तल, सी ए पंकज गोयल,  सी ए अरविन्द्र सिंह, सी ए विपिन संगल, सी ए अजय अग्रवाल, सी ए तरुण दत्त व अन्य सी ए भाई व सी ए विद्यार्थियों के द्वारा भी इस समारोह में हिस्सेदारी की।

इनरह्वील क्लब ने डाक्टरों को सम्मानित किया



मुजफ्फरनगर । इनर व्हील क्लब मुज़फ्फरनगर में आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। 

इनर व्हील क्लब मुज़फ्फरनगर में आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डॉक्टर्स डे का आयोजन किया गया। पहला नेशनल डॉक्टर्स डे जुलाई 1991 में मनाया गया था। यह दिन डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर देता है, जो चौबीसों घंटे अपनी सेवा प्रदान करते हैं। नेशनल डॉक्टर्स डे का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज इस महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर डॉक्टर्स लोगों को नया जीवन देने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं इनर व्हील क्लब मुज़फ्फरनगर ने आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डॉक्टर्स डे पर मुज़फ्फरनगर जिले के डॉक्टर्स को समानित किया जिसमे डॉ अनुभव सिंघल , डॉ गीतांजलि वर्मा, डॉ सुधीर लूथरा, डॉ वैकुण्ठ अग्रवाल शांति मदन हॉस्पिटल,डॉ गौरव कुमार निर्वाल निर्वाल हॉस्पिटल, डॉ अंचित गुप्ता इवान हॉस्पिटल, डॉ मंजू प्रभाकर और डॉ मनोज काबरा, डॉ शिशिर आदि उपस्थित रहे। कोरोना काल की वजह से सब डॉक्टर्स के क्लिनिक जा कर उन्हें समानित किया गया। इस मे इनर व्हील क्लब मुज़फ्फरनगर की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 310 (2020-2021) श्रीमती संतोष शर्मा , प्रेजिडेंट डॉ रिंकू एस गोयल, सेक्रेट्री मीनाक्षी मित्तल और क्लब एडिटर पायल सिंघल जी रही। सभी ने समस्त डॉक्टर्स को कोरोना काल मे 24 घंटे अपने काम मे लगे रहने और सभी जनता की मदद के लियें समानित किया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...