शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

शहर के इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित


मुजफ्फरनगर । आज 2 जुलाई को 33, केवी अरेवा, 33 केवी सुरेंद्र नगर एवं 33 केवी नुमाइश कैंप की ३३के.वी.लाइनों के समीप आ रहे पेड़ों की छटाई की जायेगी जिस कारण उक्त 33 केवी नुमाइश कैम्प बिजलीघर के फीडर की सप्लाई सुबह 9 से 12 बजे तक बाधित रहेगी । नितिन अरोड़ा अवर अभियंता ने यह जानकारी दी। 

इसके अलावा सुजरु खालापार फीडर का शटडाउन सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे तक बंद रहेगा। खालसा पट्टी व शामली रोड फीडर आज सुबह 05:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगा। यह शटडाउन लाइन पर सुधारात्मक कार्य करने के लिए लिया जाना है। 

सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि पानी की व्यवस्था पहले कर लें। व संयम बनाये रखे। एसडीओ प्रणव चौधरी ने यह जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...