गुरुवार, 1 जुलाई 2021

आढ़तियों से दो करोड़ की ठगी कर व्यापारी फरार


मुजफ्फरनगर । आंध्र प्रदेश के आढ़तियों को खतौली का एक व्यापारी करीब दो करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए आंध्रप्रदेश के आढ़तियों ने जनपद में डेरा डाल रखा है। गुरुवार को आढ़तियों ने कोतवाल से आरोपी को पकड़ने की मांग की। 

बताया गया है कि ठगी के शिकार आध्र प्रदेश आनन्तपुर जिला ताडी पटरी तालुका के गांव रंगराजुगुनता के निवासी हैं। यहां आए राम मोहन रेड्डी ने बताया कि अपने क्षेत्र के किसानों से केले खरीद कर व्यापारियों को बेचने का काम करते हैं। पिछले करीब एक साल पूर्व खतौली निवासी युवक केले का व्यापार करने के लिए पहुंचा। कुछ दिन तक तो व्यापारी ने उसको केले की कीमत अदा की। करीब दस लाख उधार हो जाने पर व्यापारी से जब रुपयों की मांग की तो उसने कहा कि माल देगा तभी तो बकाये का भुगतान होगा।करीब एक साल में 35 लाख का उधार व्यापारी पर हो गया। अधिक रुपया उधार होने पर व्यापारी फर्म का नाम बदल कर दूसरे आढ़ती के पास पहुंच गया। उससे भी करीब 25 लाख का उधार कर लिया। ऐसे ही करीब सात-आठ आढ़तियों को करीब दो करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गया। व्यापारी से जब फोन पर पैसे देने की बात करते है तो वह जान से मारने की धमकी देते है। कुछ दिन पूर्व व्यापारी को नोटिस भी भेजा। नोटिस के बाद व्यापारी से वार्ता हुई जिसमे उसने उधार की नगदी देने का वादा कर लिया। वादे के अनुसार जब नगदी वापस मांगी गई तो उसने फोन ही बंद कर लिया। व्यापारी के फर्म की जांच की तो पता चला कि वो नकली पाई गई। व्यापारी द्वारा दिए गए चैक के आधार पर उसका पता किया। आढ़ती के साथ नागेश्वर रेडडी,गैंग रेडडी, नारंग तालुका आदि मौजूद रहे। कोतवाल ने आढ़तियों को व्यापारी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...