गुरुवार, 1 जुलाई 2021

सीए दिवस पर किया पौधरोपण

 


मुजफ्फरनगर। जिले की सीए शाखा में सीए दिवस का आयोजन जैसा कि अवगत हैं द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया को आज 1 जुलाई 2021 को 72 वर्ष पूरे हो गए हैं। इसकी 73 की वर्षगांठ आज बड़े उत्साह व उमंग के साथ पूरे हिंदुस्तान की सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट शाखाओं में व हेड ऑफिस में मनाया गया। इसी क्रम में आज मुजफ्फरनगर की सीए शाखा जो जानसठ रोड पर स्थित है उसमें भी सीए दिवस का आयोजन किया गया। इसलिए दिवस के आयोजन पर पहले झंडा फहरा कर सीए मोटो सांग व राष्टीय गान के साथ मनाया गया। उसके उपरांत ब्रांच में बहुत सारे पेड़ों का लगाकर मंचन किया गया। लगभग 100 से ज्यादा पेड़ मुजफ्फरनगर ब्रांच के द्वारा लगाए गए व सैकड़ों पेड़ मेंबर्स को व्रक्षारोपण के लिए वितरित किये। ब्रांच शाखा चेयरमैन सीए गौरव गर्ग ने बताया कि पेड़ पौधों के बगैर जीवन की संभावना सोचना अकल्पनीय हैं। इस मौके पर ब्रांच के ब्रांच सेक्रेटरी सीए निखिल अरोरा वाइस चेयरमैन नितिन अग्रवाल वह वह कोषाध्यक्ष व विद्यार्थियों के एसोसिएशन के चेयरमैन राजकुमार शर्मा व एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए संजय सिंघल का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस मौके पर मुजफ्फरनगर से आए प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट पास्ट चेयरमैन सीए अजय जैन,  सीए पवन गोयल, सीए राजकुमार शर्मा, सीए वी के छाबड़ा, सीए राधेश्याम गर्ग , सीए विपिन कुच्छल, सीए शीतल जैन के साथ सीए अंकित मित्तल, सी ए पंकज गोयल,  सी ए अरविन्द्र सिंह, सी ए विपिन संगल, सी ए अजय अग्रवाल, सी ए तरुण दत्त व अन्य सी ए भाई व सी ए विद्यार्थियों के द्वारा भी इस समारोह में हिस्सेदारी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...