शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

अभी और आग बरसेगा सूरज, राहत के आसार नहीं


नई दिल्ली. भीषण गर्मी से बिलबिलाते लोगों को अभी राहत के आ आसार नहीं हैं। देश में करीब 50 से ज़्यादा शहरों में पारा 45 डिग्री से ऊपर चल रहा है. गर्मी से बेहाल दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मॉनसून के आने में एक हफ्ते तक की देरी हो सकती है. यानी आने वाले कई दिनों तक गर्मी से किसी भी तरह की राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. देश के जिन हिस्सों में इस समय मानसून की बारिश होनी चाहिए थी. वहां पर लू चल रही है इसके पीछे मौसम चक्र में बदलाव दिख रहा है. 

राजधानी दिल्ली और आधे देश में आसमान से आग बरस रही है. धरती उबल रही है, गर्म हवाओं से लोगों के हलक सूख रहे हैं, मानसून के महीने में भी लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. पारा है कि 45 के पार पहुंच गया है. उत्तर भारत में गर्मी के कहर का अंदाजा कुछ शहरों के तापमान में साफ दिख रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...