शनिवार, 5 जून 2021

नमन: आधी रात चार समर्पित युवाओं ने रक्त देकर बचाई महिला की जान





मुजफ्फरनगर । रक्त की आवश्यकता  हो तो समर्पित युवा अविलंब जान बचाते हैं। 

समर्पित युवा समिति के सदस्य  अमित पटपटिया को कल रात लगभग 11:00 बजे एक फोन आया जिसमें मुज़फ्फरनगर की एक महिला के लिए मेरठ में प्लेटलेट्स जंबो पैक व रक्त की आवश्यकता थी। केवल 10 मिनट में ही 4 सदस्य तैयार हो गए और अगले 25 मिनट में  मुजफ्फरनगर से मेरठ के लिए रवाना हो गए  हरीश कक्कड़  ने अपना 9वां  SDP  डोनेशन किया साथ ही समर्पित युवा रक्त वीर मोहित इशपूजनी   ने अपना 18वां रक्तदान, रमन जलोत्रा ने 9वां रक्तदान राहुल खुराना  ने चतुर्थ रक्तदान किया  सेवा कार्य पूर्ण कर के लगभग प्रातः4:00 बजे सभी रक्तवीर सकुशल अपने घरों को पहुंचे। 

समर्पित युवा समिति के रक्त संयोजक हितेश आनंद ने  सभी रक्त वीरों को हृदय से साधुवाद दिया और परमात्मा से इनके सदैव स्वस्थ रहने की मंगल कामना के साथ ही सभी रक्त वीरों के परिवार को  ऐसी विकट स्थिति में रक्तदान की अनुमति देने के लिए शत-शत नमन किया।

गांधी कॉलोनी में दोस्त के घर युवक की लाश मिलने से सनसनी


 मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी की गली नंबर 17 में एक युवक की लाश दोस्त के घर मिलने से सनसनी फैल गई। 

बताया गया है कि गली नंबर 17 गांधी कॉलोनी में एक युवक की लाश उसके दोस्त के घर पर मिली। देर शाम इ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश कब्जे में ले ली। बताया गया है कि तीन दोस्त कल नशे की हालत में दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इनमें गांधी कॉलोनी निवासी ऋतिक भी था। रात में नशे में की हालत में होने के कारण वह अपने घर नहीं गया और अपने मित्र सत्यम के यहां रह गया। उनका एक और दोस्त  भी वहां था। रात में नशे में तीनों ही पड़े रहे लेकिन सुबह ऋतिक को नाक से खून आया इसके बाद भी वे सोचते रहेगी कुछ देर में ठीक हो जाएगा। नशे की हालत में दोपहर बाद तक भी वे यही सोचते थे कि कुछ नहीं बिगड़ा है। दोपहर बाद जब उन्होंने हिलाडुलाकर देखा तो पाया कि रितिक की सांसे थम चुकी थी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई वसूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसके परिजनों को भी सूचना दी। परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। 

जिले में कोरोना कर्फ्यू में ढील की भूमिका तैयार, बचे 608 पाजिटिव


 मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना कर्फ्यू में ढील का रास्ता तैयार हो गया है। आज जिले में कुल 608 पाजिटिव बाकी रह गये हैं। कल इनके 600 से कम रह जाने का अनुमान है। आज 48 नये मामले मिले और 111 को डिस्चार्ज भी किया गया है। कल मानक से कम पाजिटिव आने की संभावना है। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--05-06-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--1142

 

TOTAL NEGATIVE--1130


TOTAL RTPCR POSITIVE 12


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --11


PVT LAB POSITIVE --25


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --48* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30332


TOTAL DISCHARGE --111


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --29462


TOTAL DEATH---1


CUMMULATIVE DEATH- 262


TOTAL ACTIVE CASE--608

तीन लाख के चोरी के माल समेत शातिर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली पुलिस ने 36 घण्टे में शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी के मामले का अनावरण किया है। 

सूत्रों के अनुसार थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत  जहांगीर पट्टी में वादी के घर में अज्ञात चोर द्वारा लगभग 03 लाख रुपये (80 हजार नगर व अन्य सामान) की चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर CN-317/21 US-457,380 IPC पंजीकृत किया गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी तथा 01 चोर अभियुक्त को जामिया नगर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  अब्दुल रहमान पुत्र मुसाफत निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया गया है। उसके पास  80 हजार रुपये नकद, 03 किलोग्राम वजन के पुराने सिक्के(अलग-अलग मूल्य के), 02 अंगुठी पीली धातु, 01 जोडी कुंडल पीली धातु, 01 जोडी कान के टॉप्स-पीली धातु, 01 डोडी चुकटी सफेद धातु, 02 हाथ और  की घडी, 04 कंगन पीली धातु, 01 मतदान पहचान पत्र 01 माबाइल सैमसंग बरामद किया है।

शहर के इन इलाकों में रविवार को बिजली बंद रहेगी


मुजफ्फरनगर । उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि कल दिनांक 06/06/2021 को समय लगभग 10:00 बजे प्रातः से सायं 5:00 बजे तक 11 के वी खालापार फीडर से लग रहे पेड़ों की शाखाओं की कटाई छंटाई का कार्य किया जाना है जिस कारण 10:00 बजे  प्रातः से 5:00 बजे  सायं तक खालापार फीडर बन्द रहेगा। राजेश कुमार अवर अभियंता 66 के वी  वि. उपकेन्द्र सुजरू ने यह जानकारी दी।

कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ और खाद्यान्न रवाना किया



मुजफ्फरनगर । विश्व पर्यावरण दिवस पर कोरोना महामारी की समाप्ति एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर शांति हवन-यज्ञ, मास्क वितरण, वृक्षारोपण एवं नि:शुल्क अन्न क्षेत्रों हेतु अन्न वितरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला आदि सहित गणमान्य लोगों ने पर्यावरण की शुद्धि के साथ कोरोना को हराने का संकल्प लिया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु एवं कुशल शासन के लिए भगवान से प्रार्थना की।

कोरोना की महामारी की समाप्ति हेतु श्री राम जन्म भूमि के महासचिव चंपत राय एवं योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से रेशू परिवार एवं स्टाफ ने मिलकर प्रातः 7:30 बजे से 8:30 बजे तक शांति हवन-यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें पूर्णाहुति सभी ने मिलकर दी। पर्यावरण की शुद्धि हेतु वृक्षारोपण (रुद्राक्ष वृक्ष) एवं मास्क वितरण किए गए। इस वर्ष अपने एक खेत में पैदा हुआ सारा अनाज रेशू परिवार ने नि:शुल्क अन्न क्षेत्रों हेतु भिजवाया। जिसको हरी झंडी डॉ० संजीव बालियान, अंजू अग्रवाल, विजय शुक्ला ने दिखाकर अन्न क्षेत्रों हेतु रवाना किया। डॉ० संजीव बालियान सहित सभी ने रेशू परिवार की विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। ताकि कोरोना को हराया जा सके। दो गज दूरी मास्क है जरूरी, पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण एवं भूखों के लिए अन्न वितरण से सभी लोग प्रेरणा ले सकें। 

सत्यप्रकाश रेशू ने भगवान का धन्यवाद करते हुए कहा कि भगवान के द्वारा दी गई चीजों को सभी तक पहुंचाना हमारा धर्म एवं सत्कर्म बनता है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोरोना की समाप्ति हेतु क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए शांति हवन-यज्ञ, वृक्षारोपण, मास्क वितरण, गेहूं वितरण में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल आदि सहित रेशू परिवार एवं स्टाफ ने कोरोना को हराने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने विचार रखें। कोरोना पर जीत का संकल्प ही योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर उन्हें सच्ची बधाई होगी। यह सभी कार्य विद्वान पंडित संजीव आर्य द्वारा मंत्र-उच्चारण के साथ संपूर्ण कराया गया। 

गत दिनों ऑक्सीजन के अभाव में रेशू एडवरटाइजिंग के स्टाफ ने सभी जरूरतमंदों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित कर चुके हैं। कुछ लोगों ने भरा सिलेंडर लेकर अपने मरीज को बचाकर भरा सिलेंडर वापस दे दिया। जिस सिलेंडर को पुनः आगे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दे दिया गया। जिससे कई लोगों की जान बच पाई। जिन लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया, उनसे कोई भी दाम नहीं लिया गया।

विपक्ष लगाएगा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी पर दांव

 मुजफ्फरनगर l आजाद समाज पार्टी के तहसीन बानो/सैदुलजमा को विपक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी घोषित किया है l


अन्य जिलों में भी आजाद समाज पार्टी के जीते हुए प्रत्याशी को ही विपक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है

भारत विकास परिषद विराट के शिविर में पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल व चेयरमैन अंजू अग्रवाल



मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद विराट शाखा ने कोविड टीकाकरण लगाने के साथ पौधरोपण किया। 

आज भागवंती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी पर निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप जिला अस्पताल के साथ लगाया गया और विश्व पर्यावरण दिवस एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के जन्म दिन पर पोधारोपण का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव डॉ आर के सिंह रहे ।

इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सर्व प्रथम प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाओ देते हुए कहा कि कहा कि भारत विकाश विराट शाखा हमेशा समाज के पुनीत कार्यों में सबसे आगे रहती है । अंजू अग्रवाल चेयरमैन नगरपालिका ने कहा कि हमें वेक्सीन से नही डरना चाहिये। हमें कोई भी वेकसीन की दो डोज अपनी बारी पर हर वर्ग के लोगों को निश्नकोच लगवानी चाहिये जिससे हमारी व हमारे परिवार की सुरक्षा निश्चित हो सके । ड़ा आर0 के0 सिंह ने विराट शाखा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

इस अवसर पर योगेश मित्तल पूर्व सभासद नगरपालिका का टीकाकरण में विशेष सहयोग रहा और मंडी के वर्तमान सभासद विपुल भटनागर भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम के संयोजक पवन कुमार गोयल ने सभी का आभार जताया । इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष मनोज गर्ग, सचिव लोकेश गुप्ता व अशोक कुमार ने पूरे दिन की व्यवस्था संभाली ।

इस कैम्प को सफल बनाने में भागवंती विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल व प्रबंधक सुभाष चंद सीमेंट वालो  का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अन्य शाखाओ से परम कीर्तिशरण, अरुण खंडेलवाल, नितिन जैन,  हर्षवर्धन जैन उपस्थित रहे ।

विराट शाखा के इस नेक कार्य को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए रामकुमार तायल, अवनीश मोहन तायल, अशोक अग्रवाल, अशोक कुमार, नवीन सिंघल, सी ए पवन कुमार गोयल, शरद जैन,  अजय गर्ग आदि विराट शाखा के सदस्य उपस्थित रहे। अस्पताल से ड़ा गीतांजलि वर्मा व ड़ा संजीव की देखरेख में कैम्प का संचालन हुआ ।

भाकियू समर्थकों ने कृषि बिल की प्रतियां फूंकी


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना तहसील में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष किसानों ने कृषि बिलों की प्रतियां की आग के हवाले, कृषि बिल का विरोध जताया। इस दौरान बुढ़ाना तहसील छावनी में तब्दील हो गई। किसानों ने एकत्रित होकर किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कृषि बिलों की प्रतियां आग के हवाले की और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर एसडीएम के माध्यम से केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में साफ है कि कृषि बिलों को वापस ना लिए जाने पर समय समय पर किसान इसी तरह से आंदोलन करते रहेंगे। किसान बिलों की प्रतियां फूंकने का कार्यक्रम लगभग 45 मिनट लेट हुआ। इससे पहले यहीं पर किसानों की एक मीटिंग भी हुई जिसमें कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग केंद्र सरकार से की गई। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मास्क और सेनेटाइजर का विशेष ध्यान रखा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के बुढ़ाना तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान ने कहा कि हम कृषि बिलों को किसी भी कीमत पर लागू होने नहीं देंगे। केंद्र सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान बिल्कुल ना ले। इस दौरान पूरी तहसील छावनी नजर आई। किसान बिलों की प्रतियां फूंकने के दौरान जहां एक ओर बुढ़ाना एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम, बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल, एसएसआई लेखराज सिंह, बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज विजयपाल सिंह काजला, सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह नादर और सब इंस्पेक्टर विक्रम भाटी आदि उपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से परविंदर सिंह, वीर सिंह, हाकम अली, बाबूराम सिंह, अरुण सिंह, चरण सिंह, धीर सिंह, तैमूर राणा और आशु दभेडी आदि उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल


 मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम इसी क्रम में आज बैठक में वार्ड 9 से जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित निर्दलीय सचिन करानिया ने विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा उन्हें पटका पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया गया। इसके पश्चात उ०प्र० को प्रगति के पद पर अग्रसर करने लिए निरंतर प्रयासरत, ओजस्वी वक्ता व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी उ0प्र0 के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिवस पर मिष्ठान वितरित कर उनके दीर्घायु होने की कामना की।जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रकृति को समर्पित "विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा पर्यावरण महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही पृथ्वी के असंख्य जीवो और मानव जाति को जीवन जीने योग्य वातावरण प्रदान करता है अतः हमे इसकी सुरक्षा एवं विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए और उन्होने सभी से आवहान किया कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु एक पौधा अवश्य लगाये और विश्व पर्यावरण दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष देववृत त्यागी, रूपेन्द्र सैनी, जिला पंचायत सदस्य वन्दना वर्मा, जिला महामंत्री विजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, अमित चौधरी, नितिन मलिक, राजीव सिंह गुर्जर, जिला मंत्री रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, राहुल वर्मा, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अमित रावल, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, प्रशान्त गौतम, नवनीत गुप्ता, रक्षित नामदेव, उत्कर्ष त्यागी, राजकुमार त्यागी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...