बुधवार, 17 मार्च 2021

पालिका के 12.76 करोड़ रुपये दो बिजली साहब


 मुजफ्फरनगर । बिजली विभाग और पालिका के बीच धनयुद्ध के बीच पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के बाद नगर मजिस्ट्रेट ने फिर पावर कारपोरेशन को नगर पालिका में 12 करोड़ 76 लाख 46 हजार 664 रुपए जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। 

पालिका अध्यक्ष के सख्त पडने के बाद नगर मजिस्ट्रेट ने टाउन हाल एक्सईएन ओपी मिश्रा को पत्र भेजकर उक्त धनराशि में से नगर पालिका पर बकाया करीब पौने दो करोड़ रुपए का बिजली बिल काटने के लिए भी कहा है। नगर पालिका और पावर कारपोरेशन के बीच चली आ रही खींचतान ने बड़ा रूप ले लिया है। नगर पालिका पर करीब पौने दो करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है। यह पैसा जमा करने के लिए पावर कारपोरेशन ने नगर पालिका को कुछ दिन पूर्व नोटिस भेजा था। इस नोटिस के जवाब में नगर पालिका ने पावर कारपोरेशन में किराया और टैक्स लगाया है। नगर पालिका की भवन में स्थित पावर कारपोरेशन के आफिस और पालिका सीमा में सबस्टेशनों पर किराए का निर्धारण किया है। नगर पालिका ने पावर कारपोरेशन को 12 करोड़ 76 लाख 46 हजार 664 रुपए जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। वहीं इस धनराशि से अपना बिजली बिल काटते हुए शेष धनराशि पालिका कोष में जमा करने के लिए कहा है। इस विवाद में पावर कारपोरेशन ने नगर पालिका ईओ के आवास की आरसी जारी कर दी। ईओ के आवास पर करीब साढ़े तीन लाख रुपए का बिल बकाया था। अब इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट ने भी पावर कारपोरेशन को पत्र लिखा है। उन्होंने टाउन हाल एक्सईएन को पत्र भेजते हुए नगर पालिका पर बकाया बिजली बिल को 12 करोड़ 76 लाख 46 हजार 664 रुपए में से काटते हुए शेष पैसा पालिका में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। नगर मजिस्ट्रेट के जारी पत्र को लेकर पावर कारपोरेशन पर दबाव बढ गया है। उधर एक्सईएन का कहना है कि नगर मजिस्ट्रेट के पत्र की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई है।

गणपति धाम का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया


मुजफ्फरनगर । भरतिया कालोनी स्थित श्रीगणपति धाम मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में दोपहर में मंत्रोच्चार के साथ गणपति भगवान, मां वैभव लक्ष्मी, मां सरस्वती, श्रीकृष्ण राधा और मां दुर्गा की चांदी की प्रतिमाओं का विशेष जलाभिषेक कराया गया। इसके बाद प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार कर झांकी प्रदर्शन किया गया। मंदिर परिसर में ही भंडारे का आयोजन किया गया।

श्रीगणपति धाम मंदिर में सिद्धीविनायक भगवान गणपति, मां वैभव लक्ष्मी और मां सरस्वती की प्रतिमाएं वर्ष 2002 में स्थापित की गई थी। इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। हालांकि इसके बाद करीब 19 वर्षो में मंदिर काफी विशाल बन गया है और इसमें श्री श्याम प्रभु (खाटू वाले) की प्रतिमा भी स्थापित की जा चुकी है और अगले माह शिव परिवार की स्थापना किए जाने की तैयारी भी चल रही है। मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि अग्रवाल वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार तायल, प्रदेश के मंत्री के भाई ललित अग्रवाल सपत्नीक रहे। पंडित मनोज कुमार व पंडित पंकज समेत विद्धानों की टीम ने मंत्रोच्चार से देव प्रतिमाओं का जलाभिषेक कराया। उनका चंदन, घी, पंचामृत, कई प्रकार के रस, दूध आदि से स्नान कराने के बाद जलाभिषेक कर विभिन्न प्रकार की वस्तु अर्पित की गई। इसके बाद प्रतिमाओं का श्रृंगार कर झांकी दर्शन कराया गया। भोग लगाने के बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणपति धाम मंदिर समिति के मंत्री अनिल गोयल, कैलाशचंद ज्ञानी, रजत राठी, कुलदीप कुमार शर्मा, अंकित कुमार आदि का सहयोग रहा। इसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। गणपतिधाम मंदिर में मान्यता है कि यहां पर धागा बांधकर मन्नत मांगने से यह पूरी होती है।

पंचायत चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो जान लीजिए ये

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों के अनुसार इस बार मतदाताओं को चारों मतपत्र एक ही मतपेटी में डालने की सुविधा दी जाएगी. पंचायत चुनाव चरणों में जिलेवार कराए जाएंगे. हर मंडल में एक चरण में एक जिले के सभी विकास खंड़ो पर सभी पदों के लिए वोटिंग होगी.

इसी के साथ चुनाव आयोग ने हर मतदान दल में महिला होने की पूरानी व्यवस्था को भी हटा दिया है. इस बार एक ही मतपेटी में जिला पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए मतपत्र डाले जाएंगे. सभी पदों की पर्ची अलग अगल रंग की होगी. आयोग ने इस बार हर मतदान केंद्र पर दो मतपेटी रखने के लिए कहा है. अधिक उम्मीदवारों की संख्या होने पर मतदान केंद्रों पर तीन मतदान पेटियां रखी जाएंगी.

आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पहली मतपेटी भरने के बाद ही दूसरी पेटी का उपयोग किया जाएगा. तीसरी मतपेटी की जरुरत पड़ने पर अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करेंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट ही संबंधित मतदान केंद्र पर अतिरिक्त मतपेटी मुहैया कराएंगे. इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को गाड़ी में अतिरिक्त मतदान पेटी रखने के लिए कहा गया है.

इसी के साथ निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले के सभी विकास खंडों में एक साथ चुनाव कराए जाएंगे. इसके लिए ज्यादा कर्माचारियों और अधिकारियों की जरुरत होगी. इसकी व्यवस्था के लिए दूसरे जिलों के कर्मचारियों को लगाया जाएगा. इसका फैसला मंडलायुक्त करेंगे. पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों की नियुक्ति के लिए कर्मचारियों की उपलब्धता के आधार पर सॉफ्टवेयर में टूल उपलब्ध कराया जाएगा.

आज का पंचांग और राशिफल 18 मार्च 2021

 




🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 18 मार्च 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी 19 मार्च रात्रि 02:09 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी सुबह 10:35 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - वैधृति सुबह 09:58 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:17 से शाम 03:48 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:45* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:47* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में सुख-शांति के लिए* 🌷

🏡 *घर के मुख्य दरवाजा की जो दहलिज होती है | उस दहलिज को रोज सुबह-शाम साफ़ पानी से धो दिया जाय तो उस घर में अंदर आने वाले व बाहर जाने वाले को सुख-शांति और सफलता की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गर्मी या सिरदर्द हो तो* 🌷

🌞 *गर्मी है तो एक लीटर पानी उबालो, उबालकर आधा लीटर हो जाये तो उसे  पीने  से गर्मी का प्रभाव शांत हो जायेगा | फिर भी आँखे जलती हैं और गर्मी है तो एक कटोरी में पानी लो मुह में कुल्ला घुमाओ और दोनो आँख  पानी में  डुबो दीजिए आँखो के द्वारा गर्मी खिंच जायेगी, सिरदर्द की बहुत सारी बीमारियाँ इसी से भी भाग जाती है |*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन, समृद्धि, सुख और शांति के लिए* 🌷

🙏🏻 *हिंदू धर्म में कुछ चीजें ऐसी मानी गई हैं जिन्हें घर में जरूर रखना चाहिए। कहा जाता है जहां भी ये मंगल प्रतीक रखें जाते हैं। उस घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।  साथ ही धन, समृद्धि और सुख की गंगा बहने लगती है। यही कारण है कि इन चीजों को पूजा की जगह रखने का अधिक महत्व  है आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें...*

➡ *इन 5 चीजों को घर में रखने से होगी धन, समृद्धि,सुख और शांति*

1⃣ *कलश*

*कलश सुख और समृद्धि का प्रतीक होता है  पूजन के स्थान पर रोली,  कुम -कुम से अष्टदल कमल की आकृति बनाकर उस पर यह मंगल कलश रखा जाता है । इससे घर में समृद्धि रहती है ।*

2⃣ *स्वस्तिक* 

*स्वस्तिक को शक्ति, सौभाग्य, समृद्धि और मंगल का प्रतीक माना जाता है ।हर काम में इसको बनाया जाता है ।इसलिए घर के पूजन स्थल पर धातु का बना स्वस्तिक जरूर रखना चाहिए ।*

3⃣ *शंख* 

*शंख समुद्र  मंथन के समय प्राप्त चौदह अनमोल रत्नों में से एक है । लक्ष्मी साथ उत्पन्न होने के कारण यह उनको प्रिय है ।इसलिए घर के पूजन स्थल पर इसे जरूर रखना चाहिए ।*

4⃣ *दीपक और धूपदान*

*पारंपरिक दीपक मिट्टी का ही होता है ।धूप देने का पात्र भी मिट्टी का होता है ।इस पर उपला रखकर गुड़ और घी की धूप भी दी जाती है । ऐसा करने से घर में हमेशा समृद्धि रहती है ।*

5⃣ *घंटी*

*जिन स्थानों पर घंटी बजने की आवाज नियमित आती है वहां का वातावरण हमेशा शुद्ध और पवित्र बना रहता है ।इससे नकारात्मक शक्ति हटती है और समृद्धि के दरवाजे खुलते हैं ।*

        🌞 *~   हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च2021


26 मार्च: प्रदोष व्रत


फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने व्यवसाय के मामलों में किसी पर भी भरोसा नहीं करना है अन्यथा आपको दुख होगा। यदि किसी वसूली पर जाने की सोच रहे हैं, तो आज आपका वहां जाना सार्थक हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य को कोई भी वादा ना करें क्योंकि आप भलाई करने की सोच रहे हैं और उनका मंतव्य आपसे कोई गहरा फायदा उठाने का है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा को एक लक्ष्य बनाकर करना होगा, तभी सफलता मिलती

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। व्यवसाय के लिए की गई यात्राएं सफलता दायक रहेंगी। यदि आप नौकरी में कार्यरत हैं, तो आज आपको कोई नया कार्य सौंपा जा सकता है।  आज आपके पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन बुजुर्गों की सलाह आज आपके खास काम आएगी। पारिवारिक बिजनेस में भाई बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन सुखमय रहेगा।

मिथुन 

आज आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन स्वयं को कमजोर नहीं समझना है। आज आपकी नौकरी व व्यवसाय में आपको कुछ उत्तरदायित्व वाला काम सौंपा जा सकता है, जो भविष्य में आप के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं, स्तनपान के भविष्य की चिंता सता सकती है।

कर्क 

आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा, लेकिन इसका असर आपके स्वास्थ्य पर आ सकता है, इसलिए सचेत रहें। आप कभी-कभी आवेश में आकर कोई भारी गलती कर बैठते हैं, फिर भी आगे चलकर वही कार्य आपके लिए मुसीबत बन जाता है, इसलिए कृपया दूसरों के लिए अच्छा जरूर सोचें और करें। आज का दिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखकर आगे बढ़ना होगा, तभी आपके कार्य सफल होते नजर आ रहे हैं। आज किसी जरूरी मुद्दे पर आप अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं।

सिंह 

आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में चारों तरफ कड़ी निगरानी करनी होगी। आपको पता होना चाहिए कि आसपास क्या हो रहा है क्योंकि आपके बिजनेस के कुछ विरोधी आज आप के खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। राजनीति क्षेत्र में आज आपकी रुचि बढ़ती नजर आ रही है, जिसमें धन भी व्यय होगा। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव करने का होगा, जिसके द्वारा आपको बिजनेस में लाभदायक फल प्राप्त होंगे। यदि आज आपके लिए कोई प्रेम प्रसंग आता है, तो उसका जवाब अपना स्टेटस देख कर ही दें, नहीं तो वह आपका फायदा उठा सकते हैं। आज आपके कुछ कार्य पुर्ण हो सकते हैं, इसलिए कोशिश जारी रखें। आज शाम के समय किसी मांगलिक कार्य कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लकर आएगा। आज आपको अपने व्यवसाय में किसी दोस्त या एक्सपर्ट की सलाह लेनी पड़ सकती है। सलाह किसी ऐसे व्यक्ति से लें, जो अनुभवी  हो। आप आज किसी के ऑफर को स्वीकार करने में असमर्थता महसूस करेंगे, इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, तभी कार्य में सफलता मिलती दिख रही है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अत्यधिक परिश्रम भरा रहेगा। यदि आप किसी नई नौकरी की खोज में है या फिर कोई नया व्यवसाय करना चाहते हैं, तो उसके लिए अपने आसपास के लोगों की सहायता ले हो सकता है। इसमें से कोई आपके लिए मददगार साबित हो। विद्यार्थियों को आज नए-नए आईडिया आएंगे। यदि कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा।

धनु 

आज आपको समय के प्रति सचेत रहना होगा और आपको अपनी नौकरी व व्यवस्याए में चल रहे सभी कार्यों को आलस्य त्यागकर तत्परता से करना होगा। यदि आप तत्परता से नहीं जुटे तो सभी कार्य  मे विलंब का शिकार हो सकते हैं। यदि आप अपने बिजनेस में कुछ नए बदलाव करने के लिए सोच रहे हैं, तो समय उत्तम है। इसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। ससुराल पक्ष से आज धन संपत्ति मिलने के योग बन रहे हैं।

मकर 

यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित कानूनी वाद विवाद चल रहा है, तो उसे ज्यादा लंबा ना खींचें, नहीं तो आगे चलकर उसमें आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपने किसी पुराने संकल्प को पूरा करने के लिए मन बनाना होगा। यदि आपने किसी मंदिर में मन्नत मांगी है, तो उसे तत्परता से पूरा करने के लिए आज निकल पड़ें। आर्थिक स्थिति की दिशा में किए गए प्रयास सार्थक होंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी नौकरी और व्यवसाय के क्षेत्र में आपको कोई ऊंचा पद व ओहदा प्राप्त होने वाला है, तो उसे स्वीकार करने में देर ना लगाएं। यही आपके लिए उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों को आज धन की कमी का सामना करना पड़ेगा। रोजगार के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज सफलता प्राप्त होगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको किसी प्रोग्राम में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है, जिससे आपका मान-सम्मान चरम पर होगा। आज आपको किसी दिखावे शान शौकत में पढ़ने की कोई आवश्यकता नहीं है, ना ही किसी दिखावे वाले व्यक्ति से अपनी तुलना करें। आज अपने व्यापार के रुके हुए कार्यों को करने के लिए दिन उत्तम रहेगा। संतान से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। 

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     



 

शुभ वर्ष :  2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।

गोकशी करते दूल्हे समेत छह गिरफ्तार


रामपुर। जिले के थाना टांडा में पुलिस ने दूल्हे समेत उसके परिजनों को गोकशी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। 

बताया गया है कि वलीमे की दावत के लिए देर रात घर में गोकशी हो रही थी। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गोमांस और काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मामला थाना टांडा क्षेत्र के लालपुर कला गांव का है। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव में शादी वाले घर में गोकशी की जा रही है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस शादी वाले घर में पहुंच गई। घर के अंदर हो रही गोकशी को देख पुलिस के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस ने घेराबंदी करने के बाद परिवार के 6 लोगों को पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों में दूल्हा यासीन भी शामिल था जिसकी आज बारात जानी थी। अन्य आरोपियों में अब्दुल सलाम, बाबू हाजी, मोहम्मद रफी, भूरा, मोहम्मद इस्लाम, और मोहम्मद यासीन शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों में सभी एक ही परिवार के लोग हैं। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गोमांस और काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

देखते रह गये बाराती और दुल्हन, दूल्हे को उठा कर ले गई पुलिस



 मुजफ्फरनगर । बुढाना में शादी के बाद दुल्हन को लेकर ससुराल से चले दूल्हे को बीच रास्ते से महाराष्ट्र पुलिस उठा ले गई। दूल्हे पर फर्जी पासपोर्ट साइट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला महाराष्ट्र में दर्ज था। पुलिस कार्रवाई से दुल्हन के परिवार भी परेशान हो गया। महाराष्ट्र पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया था।

बताया गया है कि जनपद औरैया के गांव दिब्यापुर निवासी आलोक शुक्ला बुढ़ाना के एक गांव में बारात लेकर आया था। रात के समय विवाह की सभी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा व बाराती दुल्हन को लेकर लौटने लगे। गांव से बाहर निकलते ही महाराष्ट्र पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया। दूल्हे आलोक शुक्ला पर महाराष्ट्र साइबर सेल में फर्जी साइट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज है। महाराष्ट्र पुलिस ने रतनपुरी थाना में ले जाकर दूल्हा-दुल्हन से घण्टों पूछताछ की। पुलिस ने पूछताछ के बाद दुल्हन को छोड़ दिया, जबकि दूल्हे को रिमांड पर लेने के लिए मुज़फ्फरनगर न्यायालय में ले गए। फिलहाल दुल्हन अपने घर वापस आ गयी है।

आज रात बारह बजे से....


 मुजफ्फरनगर । क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का का कार्यकाल खत्म होने के बाद एसडीएम प्रशासक बनाए गए हैं। आज रात 12:00 बजे से जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किए सभी क्षेत्र पंचायतों में प्रशासक नियुक्त  किए हैं। एसडीएम सदर दीपक कुमार पुरकाजी, सदर, बघरा और चरथावल  एसडीएम खतौली इंदरकांत द्विवेदी खतौली, एसडीएम जानसठ जानसठ व मोरना और  एसडीएम बुढाना को बुढाना व शाहपुर क्षेत्र पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी है।

पढ़ें, लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा कब से है तैयारी

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्री से कहा है कि अगर कोरोना की दूसरी लहर पर तुरंत काबू नहीं पाया गया तो कोविड-19 महामारी फिर से पूरे देश में फैल जाएगी। उन्होंने राज्यों पर इस दिशा में सख्ती बरतने की अपील करते हुए कुछ ऐसे कदम नहीं उठाने की नसीहत दी जिनसे आम लोगों के बीच भय का माहौल बन जाए। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के स्तर पर सजगता और सख्ती के साथ-साथ जांच का दायरा भी बढ़ाना होगा। प्रधानमंत्री ने ये बातें पिछले कुछ दिनों से कोरोना पर बढ़ते मामलों पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग के बाद अपने संबोधन में कहीं।


पीएम की नसीहत- भय का माहौल खड़ा किए बिना कोरोना पर पाएं नियंत्रण

पीएम ने कहा, “कोरोना की लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैं, उससे आया आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए। हमें जनता को पैनिक मोड में भी नहीं लाना है और परेशानी से मुक्ति भी दिलानी है। भय का साम्राज्य नहीं पसरे और कोरोना पर रोक भी लग जाए।” उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की इस उभरती हुई “सेकंड पीक” को तुरंत रोकना होगा। इसके लिए हमें त्वरित और निर्णायक कदम उठाने होंगे।

टेस्टिंग का दायरा बढ़ाने पर जोर

पीएम ने मरीजों की तलाश करके उनमें संक्रमण की पुष्टि के लिए जांच करने और फिर उनका इलाज करने की प्रक्रिया पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट को लेकर भी हमें उतनी ही गंभीरता की जरूरत है जैसे कि हम पिछले एक साल से करते आ रहे हैं। हर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले को कम से कम समय में ट्रैक करना और RT-PCR टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत अहम है।” पीएम ने राज्यों से कहा कि वो छोटे शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाएं। उन्होंने कहा, “हमें छोटे शहरों में रेफरल सिस्टम और एम्बुलेंस नेटवर्क के ऊपर विशेष ध्यान देना होमोदी ने पूछा- कुछ क्षेत्रों में ही टेस्टिंग और टीकाकरण कम क्यों?

मोदी ने कहा कि देश में टीकाकरण अभियान भी जोरों से चल रहा है और एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का भी रेकॉर्ड बन गया है। उन्होंने देश के कुछ इलाकों में टीकाकरण की सुस्त गति पर सवाल उठाए। पीएम ने कहा, “देश में वैक्सीनेशन की गति लगातार बढ़ रही है। हम एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं। लेकिन इसके साथ ही हमें वैक्सीन की बर्बादी की समस्या को बहुत गंभीरता से लेना है।”

सिर्फ एंटिजन टेस्ट से नहीं चलेगा काम: पीएम

प्रधानमंत्री ने एंटिजन टेस्टिंग पर ज्यादा भरोसा करने पर आपत्ति प्रकट की। पीएम ने कुछ राज्यों के नाम गिनाकर कहा कि इन राज्यों में आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “कई राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग पर ही ज्यादा बल दिया जा रहा है और उसी भरोसे गाड़ी चल रही है, जैसे केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी। हमें देश के सभी राज्यों में आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने पर जोर देना होगा।

पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस उल्टी दौड़ पड़ी

 पीलीभीत l दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रोलडाउन हो गई। अपने गंतव्य को जाने से बजाए ट्रेन अपनी विपरीत दिशा में दौड़ पड़ी। हड़बड़ाहट के बाद गार्ड और लोको स्टाफ ने कंट्रोल को सूचना दी।


बमुश्किल ट्रेन को खटीमा के गेट संख्या 35 पर जैसे तैसे रोका जा सका। यहां यात्रियों को उतारकर सड़क मार्ग से आगे भेजा गया। पीलीभीत से इंजन लेकर एक टीम रवाना की गई। पूरे घटनाक्रम को लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड की टीम को जांच के आदेश दिए गए हैं।

दिल्ली से पीलीभीत होकर टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस (05326) टनकपुर में होम सिग्नल से जैसे ही गुजर रही थी वहां एक गाय ट्रेन की चपेट में आ गई। चालक दल ने ब्रेक लगाकर ट्रेन का रोका। इसके बाद जब ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए वैक्यूम खींचा गया तो आश्चर्यजनक रूप से ट्रेन टनकपुर जाने के बजाए विपरीत दिशा में (रोलडाउन) चलने लगी। ट्रेन में सवार सभी 64 यात्री भी पीछे को जा रही ट्रेन को देखकर दंग रह गए। ट्रेन को बमुश्किल खटीमा में गेट संख्या 35 पर रोका जा सका। इसे कैसे रोका गया इस बारे में आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है। पीलीभीत में जानकारी आते ही यहां वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार और उनकी टीम एक इंजन को लेकर खटीमा के लिए रवाना हो गई।आरपीएफ जीआरपी और सीटीआई आरपी भटट, गार्ड राजेश कुमार, एएसएम पीके चतुर्वेदी, मंटू सिंह, गोविंद, आलोक अरविंद समेत सभी को अलर्ट कर दिया गया। रेलवे डाक्टर भी अपनी टीम के साथ मौके पर आ गए। यहां खड़ा अतिरिक्त इंजन भी व्यवस्थित करते हुए टनकपुर के लिए रवाना किया गया। टनकपुर से खटीमा की तरफ रोलडाउन हुई ट्रेन की वजह से सभी रेलवे गेट आनन फानन में बंद कराए गए ताकि कहीं कोई हादसा न होने पाए। सब कुछ सलामत रहा और कोई अनहोनी नहीं हुई।राजेंद्र कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर मंडल ने बताया कि कनिष्ठ प्रशासनिक अफसरों की जांच कमेटी गठित कर दी गई है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। ट्रेन बनबसा और खटीमा के बीच खड़ी कर सभी 64 यात्रियों को सड़क मार्ग से टनकपुर भेज दिया गया है।

मिलावट को लेकर चला अभियान


मुजफ्फरनगर। अभिहित अधिकारी, ने बताया कि   खतौली व जानसठ तथा मीरापुर  मंे ‘‘फूड सेफ्टी आॅन व्हील्स‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत आम जनमानसध्खाद्य कारोबारकर्ताआंें की खाद्य पदार्थों की निःशुल्क जांच करते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति जागरूक किया गया। खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित हाईजीन, सैनीटेषन, पैक्ड खाद्य पदार्थ मंें लेबलिंग आवश्यकताओं की जानकारी, न्यूट्रिषन सम्बन्धी जानकारी, फोर्टिफिकेषन सम्बन्धी जानकारियां, खाद्य पदार्थ के रख रखाव सम्बन्धी जानकारियां, खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा अपनायी जाने वाली ‘‘गुड़ मैनूफैक्चरिंग प्रेक्टिस‘‘ आदि की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। साथ ही श्रेणी विषेश के खाद्य कारोबारकर्ताओं यथा तेल व्यापारी, दुग्ध व्यवसायी, मसाला व्यवसायी, ढाबा व रेस्टोरंेट आदि को इनकी व्यवस्थाओ से सम्बन्धित समस्त विधिक जानकारियां तथा तकनीकी जानकारियां उपलब्ध कराते हुए उनकी क्षमता का समर्थन किया गया। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री प्रेम चन्द, मोहित कुमार, श्री राकेष कुमार एवं वारियाक्ष दीक्षित, खाद्य सहायक द्वारा कार्यक्रम को संचालित करते हुए खतौली तहसील में 101 व जानसठ व मीरापुर बाजार में 70 विभिन्न खाद्य पदार्थों की जांच की गयी, जिसमें क्रमशः 89 व 63 नमूनें मानक के अनुरूप पाए गए एवं 12 व 7 नमूनें मानक के अनुरूप नही पाए गए। तहसील- खतौली व जानसठध् व मीरापुर, जनपद बाजार स्थित व्यापारी बन्धुओं तथा उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति जागरूक किया गया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...