बुधवार, 17 मार्च 2021

गणपति धाम का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया


मुजफ्फरनगर । भरतिया कालोनी स्थित श्रीगणपति धाम मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में दोपहर में मंत्रोच्चार के साथ गणपति भगवान, मां वैभव लक्ष्मी, मां सरस्वती, श्रीकृष्ण राधा और मां दुर्गा की चांदी की प्रतिमाओं का विशेष जलाभिषेक कराया गया। इसके बाद प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार कर झांकी प्रदर्शन किया गया। मंदिर परिसर में ही भंडारे का आयोजन किया गया।

श्रीगणपति धाम मंदिर में सिद्धीविनायक भगवान गणपति, मां वैभव लक्ष्मी और मां सरस्वती की प्रतिमाएं वर्ष 2002 में स्थापित की गई थी। इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। हालांकि इसके बाद करीब 19 वर्षो में मंदिर काफी विशाल बन गया है और इसमें श्री श्याम प्रभु (खाटू वाले) की प्रतिमा भी स्थापित की जा चुकी है और अगले माह शिव परिवार की स्थापना किए जाने की तैयारी भी चल रही है। मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि अग्रवाल वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार तायल, प्रदेश के मंत्री के भाई ललित अग्रवाल सपत्नीक रहे। पंडित मनोज कुमार व पंडित पंकज समेत विद्धानों की टीम ने मंत्रोच्चार से देव प्रतिमाओं का जलाभिषेक कराया। उनका चंदन, घी, पंचामृत, कई प्रकार के रस, दूध आदि से स्नान कराने के बाद जलाभिषेक कर विभिन्न प्रकार की वस्तु अर्पित की गई। इसके बाद प्रतिमाओं का श्रृंगार कर झांकी दर्शन कराया गया। भोग लगाने के बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणपति धाम मंदिर समिति के मंत्री अनिल गोयल, कैलाशचंद ज्ञानी, रजत राठी, कुलदीप कुमार शर्मा, अंकित कुमार आदि का सहयोग रहा। इसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। गणपतिधाम मंदिर में मान्यता है कि यहां पर धागा बांधकर मन्नत मांगने से यह पूरी होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...