बुधवार, 17 मार्च 2021

पंचायत चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो जान लीजिए ये

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों के अनुसार इस बार मतदाताओं को चारों मतपत्र एक ही मतपेटी में डालने की सुविधा दी जाएगी. पंचायत चुनाव चरणों में जिलेवार कराए जाएंगे. हर मंडल में एक चरण में एक जिले के सभी विकास खंड़ो पर सभी पदों के लिए वोटिंग होगी.

इसी के साथ चुनाव आयोग ने हर मतदान दल में महिला होने की पूरानी व्यवस्था को भी हटा दिया है. इस बार एक ही मतपेटी में जिला पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए मतपत्र डाले जाएंगे. सभी पदों की पर्ची अलग अगल रंग की होगी. आयोग ने इस बार हर मतदान केंद्र पर दो मतपेटी रखने के लिए कहा है. अधिक उम्मीदवारों की संख्या होने पर मतदान केंद्रों पर तीन मतदान पेटियां रखी जाएंगी.

आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पहली मतपेटी भरने के बाद ही दूसरी पेटी का उपयोग किया जाएगा. तीसरी मतपेटी की जरुरत पड़ने पर अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करेंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट ही संबंधित मतदान केंद्र पर अतिरिक्त मतपेटी मुहैया कराएंगे. इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को गाड़ी में अतिरिक्त मतदान पेटी रखने के लिए कहा गया है.

इसी के साथ निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले के सभी विकास खंडों में एक साथ चुनाव कराए जाएंगे. इसके लिए ज्यादा कर्माचारियों और अधिकारियों की जरुरत होगी. इसकी व्यवस्था के लिए दूसरे जिलों के कर्मचारियों को लगाया जाएगा. इसका फैसला मंडलायुक्त करेंगे. पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों की नियुक्ति के लिए कर्मचारियों की उपलब्धता के आधार पर सॉफ्टवेयर में टूल उपलब्ध कराया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...