बुधवार, 17 मार्च 2021

पालिका के 12.76 करोड़ रुपये दो बिजली साहब


 मुजफ्फरनगर । बिजली विभाग और पालिका के बीच धनयुद्ध के बीच पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के बाद नगर मजिस्ट्रेट ने फिर पावर कारपोरेशन को नगर पालिका में 12 करोड़ 76 लाख 46 हजार 664 रुपए जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। 

पालिका अध्यक्ष के सख्त पडने के बाद नगर मजिस्ट्रेट ने टाउन हाल एक्सईएन ओपी मिश्रा को पत्र भेजकर उक्त धनराशि में से नगर पालिका पर बकाया करीब पौने दो करोड़ रुपए का बिजली बिल काटने के लिए भी कहा है। नगर पालिका और पावर कारपोरेशन के बीच चली आ रही खींचतान ने बड़ा रूप ले लिया है। नगर पालिका पर करीब पौने दो करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है। यह पैसा जमा करने के लिए पावर कारपोरेशन ने नगर पालिका को कुछ दिन पूर्व नोटिस भेजा था। इस नोटिस के जवाब में नगर पालिका ने पावर कारपोरेशन में किराया और टैक्स लगाया है। नगर पालिका की भवन में स्थित पावर कारपोरेशन के आफिस और पालिका सीमा में सबस्टेशनों पर किराए का निर्धारण किया है। नगर पालिका ने पावर कारपोरेशन को 12 करोड़ 76 लाख 46 हजार 664 रुपए जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। वहीं इस धनराशि से अपना बिजली बिल काटते हुए शेष धनराशि पालिका कोष में जमा करने के लिए कहा है। इस विवाद में पावर कारपोरेशन ने नगर पालिका ईओ के आवास की आरसी जारी कर दी। ईओ के आवास पर करीब साढ़े तीन लाख रुपए का बिल बकाया था। अब इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट ने भी पावर कारपोरेशन को पत्र लिखा है। उन्होंने टाउन हाल एक्सईएन को पत्र भेजते हुए नगर पालिका पर बकाया बिजली बिल को 12 करोड़ 76 लाख 46 हजार 664 रुपए में से काटते हुए शेष पैसा पालिका में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। नगर मजिस्ट्रेट के जारी पत्र को लेकर पावर कारपोरेशन पर दबाव बढ गया है। उधर एक्सईएन का कहना है कि नगर मजिस्ट्रेट के पत्र की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...