बुधवार, 17 मार्च 2021

देखते रह गये बाराती और दुल्हन, दूल्हे को उठा कर ले गई पुलिस



 मुजफ्फरनगर । बुढाना में शादी के बाद दुल्हन को लेकर ससुराल से चले दूल्हे को बीच रास्ते से महाराष्ट्र पुलिस उठा ले गई। दूल्हे पर फर्जी पासपोर्ट साइट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला महाराष्ट्र में दर्ज था। पुलिस कार्रवाई से दुल्हन के परिवार भी परेशान हो गया। महाराष्ट्र पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया था।

बताया गया है कि जनपद औरैया के गांव दिब्यापुर निवासी आलोक शुक्ला बुढ़ाना के एक गांव में बारात लेकर आया था। रात के समय विवाह की सभी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा व बाराती दुल्हन को लेकर लौटने लगे। गांव से बाहर निकलते ही महाराष्ट्र पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया। दूल्हे आलोक शुक्ला पर महाराष्ट्र साइबर सेल में फर्जी साइट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज है। महाराष्ट्र पुलिस ने रतनपुरी थाना में ले जाकर दूल्हा-दुल्हन से घण्टों पूछताछ की। पुलिस ने पूछताछ के बाद दुल्हन को छोड़ दिया, जबकि दूल्हे को रिमांड पर लेने के लिए मुज़फ्फरनगर न्यायालय में ले गए। फिलहाल दुल्हन अपने घर वापस आ गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...