बुधवार, 17 मार्च 2021

मिलावट को लेकर चला अभियान


मुजफ्फरनगर। अभिहित अधिकारी, ने बताया कि   खतौली व जानसठ तथा मीरापुर  मंे ‘‘फूड सेफ्टी आॅन व्हील्स‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत आम जनमानसध्खाद्य कारोबारकर्ताआंें की खाद्य पदार्थों की निःशुल्क जांच करते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति जागरूक किया गया। खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित हाईजीन, सैनीटेषन, पैक्ड खाद्य पदार्थ मंें लेबलिंग आवश्यकताओं की जानकारी, न्यूट्रिषन सम्बन्धी जानकारी, फोर्टिफिकेषन सम्बन्धी जानकारियां, खाद्य पदार्थ के रख रखाव सम्बन्धी जानकारियां, खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा अपनायी जाने वाली ‘‘गुड़ मैनूफैक्चरिंग प्रेक्टिस‘‘ आदि की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। साथ ही श्रेणी विषेश के खाद्य कारोबारकर्ताओं यथा तेल व्यापारी, दुग्ध व्यवसायी, मसाला व्यवसायी, ढाबा व रेस्टोरंेट आदि को इनकी व्यवस्थाओ से सम्बन्धित समस्त विधिक जानकारियां तथा तकनीकी जानकारियां उपलब्ध कराते हुए उनकी क्षमता का समर्थन किया गया। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री प्रेम चन्द, मोहित कुमार, श्री राकेष कुमार एवं वारियाक्ष दीक्षित, खाद्य सहायक द्वारा कार्यक्रम को संचालित करते हुए खतौली तहसील में 101 व जानसठ व मीरापुर बाजार में 70 विभिन्न खाद्य पदार्थों की जांच की गयी, जिसमें क्रमशः 89 व 63 नमूनें मानक के अनुरूप पाए गए एवं 12 व 7 नमूनें मानक के अनुरूप नही पाए गए। तहसील- खतौली व जानसठध् व मीरापुर, जनपद बाजार स्थित व्यापारी बन्धुओं तथा उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति जागरूक किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...