रविवार, 9 अगस्त 2020

दूसरे समुदाय के दो युवक के साथ युवती के आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के गांव रेई के पास जंगल में दो युवक व एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में देखकर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान युवती वहां से भाग निकलने में सफल हो गई। ग्राम प्रधान का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस के कार चालक ने उसके साथ बदसलूकी की, जिससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रर्दशन किया। प्रधान ने पकडे गये युवको व चालक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक छपार थाना क्षेत्र के गांव रेई के कुछ युवक शाम को साढे छह बजे जंगल में घुमने के गये हुए थे। उन्होंने वहां पर कार में दो युवक व एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति देखा तो उन्होंने उनसे पूछताछ की। दोनों युवकों ने अपना नाम थाना चरथावल के गांव बधाई कला निवासी वाजिद व सोनू बताया ओर युवती मुजफ्फरनगर के एक मोहल्ला निवासी दूसरे समुदाय की बताई। उन्होंने युवकों को पकड़ लिया लेकिन इस बीच युवती वहां से निकलने में सफल रही। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। भीड के कारण पुलिस जीप के चालक एहसान ने ग्राम प्रधान के साथ बदसलूकी की, जिसपर भाजपा के कई दर्जन कार्यकर्ता थाने पहुंचे ओर हंगामा कर जीप चालक व दोनों युवकों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाई करने की मांग की। ग्राम प्रधान यतेन्द्र त्यागी ने उनके विरूद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक पवन शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई का आश्वासन दिया, तब कार्यकर्ता शांत हुए। भाजपा के बरला मंडल अध्यक्ष पवन त्यागी, विशाल त्यागी, दीपांशु, अर्पित त्यागी, बुल्ला, गोलू,लक्की, अनिल त्यागी, जितेंद्र, चन्दन, छोटू आदि कार्यकर्ता प्रदर्शन में मौजूद रहे।


जिले को दो नए कोविड-एल 1 व एक एल -2 का हॉस्पिटल की मिलेगी सौगात

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण जिले में दो कोविड अस्पताल और बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जैम पोर्टल के माध्यम से एक सप्ताह में ही दो डिजीटल रंगीन एक्सरे मशीन समेत डेंटल चेयर व अन्य मेडिकल उपकरण खरीदे जाएंगे जो फिलहाल तो कोविड अस्पताल में उपयोग में आएंगे। बाद में डिजीटल एक्सरे मशीन और अन्य डेंटल चेयर आदि देहात के सीएचसी पर भेज दी जाएंगी। विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व राज्यमंत्री विजय कश्यप और बुढ़ाना क्षेत्र के विधायक उमेश मलिक के साथ ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव, सीएमओ डा.प्रवीण चोपडा, दोनों एडीएम अमित सिंह व आलोक कुमार समेत प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लॉक डाउन लागू होने से पहले उन्होंने जो मेडिकल इंस्ट्रूमेंट खरीदने और जिला अस्पताल में एक वार्ड के सभी बैड को पूरी तरह से आक्सीजन युक्त करने के लिए धनराशि दी थी पांच महीने से अधिक का समय बीतने पर भी उसका उपयोग नही हुआ है। बैठक में डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहारनपुर में शनिवार को हुई बैठक में कोविड अस्पताल में बैड बढ़ाकर एक हजार तक करने का निर्णय हुआ है इसके लिए नए कोविड-एल-वन व एल-टू अस्पताल मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल के अलावा बनाए जाने हैं इसके लिए रंगीन डिजीटल एक्सरे मशीन और अन्य मेडिकल उपकरणों के अलावा मास्क, पीपीई किट आदि खरीदे जाने है। जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गई धनराशि के अलावा प्रशासन के पास अन्य बजट भी है। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान व प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने तत्काल खरीद करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में इस बात पर सहमति बनी की जैम पोर्टल के माध्यम से तत्काल एक सप्ताह में दोनों डिजीटल मशीने और अन्य मेडिकल उपकरण खरीदे जाएं और नए कोविड एल-वन एवं लेविल टू के अस्पतालों को शुरू किया जाएं। बाद में डिजीटल एक्सरे मशीनों को चरथावल व बुढाना सीएचसी पर और डेंटल चेयर अन्य सीएचसी पर दे दी जाएंगी। बुढाना विधायक उमेश मलिक ने बुढाना के मुख्यालय से दूर होने के कारण वहीं पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने और लगातार वहीं सैंपलिंग आदि के बारे में कहा। बैठक में बरसात होने के कारण सफाई व्यवस्था व बीमारी रोकने को अन्य उपाय किए जाने के बारे में भी चर्चा हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने बताया कि बैठक में जिले में मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इसी सप्ताह में आवश्यक उपकरणों की खरीद पर सहमति बनी है।


काकोरी कांड स्मृति दिवस पर शिवसेना ने शहीदों को किया याद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l काकोरी कांड स्मृति दिवस पर शिवसैनिकों ने वीर शहीदों को याद किया वही शिवसेना जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा ने बताया कि अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ी गई आज़ादी की लड़ाई कई वर्षों तक चली इस दौरान अलग-अलग वाकये हुए कई छोटी-बड़ी घटनाएं हुईं जो इतिहास में दर्ज हो गईं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जब ‘असहयोग आंदोलन’ वापस ले लिया था तब एक नई पीढ़ी को काफी झटका लगा था क्योंकि बड़ी उम्मीदों के साथ देश में एक बड़ी संख्या में लोग इस आंदोलन के साथ जुड़ गए थे इसी के साथ एक नई घटना की नींव पड़ गई थी जिसे इतिहास में काकोरी कांड के नाम से जाना जाता है इस घटना ने अंग्रेज़ों को बड़ा परेशान किया और एक संदेश पहुंचा दिया कि हिन्दुस्तानी क्रांतिकारी उनसे लोहा लेने के लिए हर तरह के तरीके अपना सकते हैं काकोरी कांड के लिए हमेशा रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह समेत कुल दस क्रांतिकारियों को याद किया जाता है यानी काकोरी कांड को अंजाम देने वालों में अधिकतर लोग ‘हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन’ से जुड़े थे शिवसेना मे जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, मीडिया प्रभारी सोनू कुमार वर्मा, जिला महासचिव विनय बिंदल, जिला सचिव तेजपाल सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री अंकित पराशर, विकास वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, हर्षित स्वरूप, जिला सचिव मनोज प्रजापति, भूषण खटीक, जिला महासचिव मनीष बालियान, व जिला सचिव राहुल आदि रहेl


 


सीओ सिटी हरीश भदोरिया का लखनऊ तबादला

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l सीओ सिटी हरीश भदौरिया का राजधानी में तबादला हो गया है। लखनऊ में उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। यूपी में बडे पैमाने पर डिप्टी एसपी के तबादले हुए है। रविवार को यूपी में 111 डिप्टी एसपी के तबादले हुए है। जनपद में सीओ सिटी हरीश भदौरिया का तबादला लखनऊ में हो गया है। कमिश्नरी सिस्टम में उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। जुलाई 2017 में हरीश भदौरिया को जनपद में सीओ के पद पर तैनात किया गया था। तीन साल के अपने कार्यकाल में सीओ सिटी ने कई बडे मामलों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए बवाल के दौरान सीओ सिटी मदीना चौक पर उपद्रवियों के साथ जद्दोजहद करते रहे। बवाल में उपद्रवियों ने उनकी गाडी को आग के हवाले कर दिया था। हरीश भदौरिया ने जनपद मुजफ्फरनगर में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर के पद भी रह चुके है।


महिला शिक्षक को नौकरी दिलाने के नाम पर भाजपा के बड़े नेता पर पैसे ठगने का आरोप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l खतौली में एक महिला शिक्षक के साथ भाजपा के बडे नेता द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 15 लाख रुपये ठगने का आरोप है। इस मामले में शिक्षिका द्वारा भाजपा नेता के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।


रविवार को कोतवाली पहुचीं नगर के एक कॉलेज की शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ख़तौली के भाजपा के एक बडे नेता ने कुछ माह पहले उससे संपर्क किया था, जो शिक्षिका की सरकारी स्कूल में नोकरी लगवाने की बात शिक्षिका से करने लगा। आरोप है भाजपा नेता ने शिक्षिका से उसकी नोकरी लगवाने के नाम पर उससे पंद्रह लाख रुपये भी लिये थे। इस दौरान महीनों बीतने पर जब शिक्षिका की नौकरी नही लगी तो उसने भाजपा नेता से अपने दिये हुए पैसे वापस करने की मांग की जिस पर भाजपा नेता ने शिक्षिका को रुपये लौटाने की हामी तो भर दी, मगर महीनों बीतने के बाद भी शिक्षिका को उसके रुपये वापस नही लौटाए। आरोप है कि रुपये मांगने पर भाजपा नेता मंत्रियों का रोब ग़ालिब कर शिक्षिका को डरा धमकाता था। रविवार को शिक्षिका धैर्य जवाब दे गया। जिसके बाद उसने पूरे मामले से इंस्पेक्टर संतोष त्यागी को अवगत कराते उक्त भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर अपने रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई। खतौली थाना प्रभारी ने तहरीर मिलने की बात कहते हुए इसे आपसी लेनदेन का मामला बताया है। पीड़ित शिक्षिका अपने परिजनों के साथ काफी समय तक कोतवाली में डटी रही और पुलिस से मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग करती रही। बताया गया है कि उक्त शिक्षिका के पिता नगर के एक कॉलेज के प्रधानाचार्य है। उधर मामले के बाद नगर के भाजपा नेताओं में हड़कंप मचा हुआ था और भाजपा नेताओं ने भी कोतवाली में डेरा जमा लिया थ।


11 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 434 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक के प्राईवेट लैब की रिपोर्ट जबकि 10 के रेपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुषि्अ हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक कस्बा जानसठ के मौहल्ला काजिया, 2 जानसठ क्षेत्र के गांव वाजिदपुर, 1 खतौली क्षेत्र के गांव टिटौडा, 6 जनपद के कस्बा बुढ़ाना तथा 1 शहर की रुड़की रोड का निवासी है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से आज 15 ओर कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 217 हो गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 777 मरीजों को उपचार कर पूरी तरह ठीक किया जा चुका है।गए


भाजपा नेता की पिटाई का मामला गरमाया

मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता की एक भाकियू नेता द्वारा पिटाई का मामला गरमा रहा है। 


विद्युत विभाग में ठेकेदारी करने वाले गौरव नसीरपुर को दभेड़ी गांव में आस मोहम्मद व साथियों ने गांव में बेइज्जत कर पीटा। बाद में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बुढ़ाना कोतवाली में कोतवाल के सामने भी की पिटाई कर दी। गौरव भारतीय जनता पार्टी का युवा मंडल अध्यक्ष भी है। 


भाजपा पदाधिकारी की पिटाई के बाद पुलिस ने गौरव की तहरीर पर आस मोहम्मद की गिरफ्तारी के लिए गांव में भी दी थी तभी जिससे भाकियू में रोष जताया गया था। इसे लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कल बुढ़ाना कोतवाली में धरना देते हुए हंगामा भी किया था। 


भाकियू से जुड़े जिम्मेदार लोगों का मानना है कि भारतीय किसान यूनियन को आम किसान और किसान समूह से संबंधित समस्याओं को लेकर ही आगे आना चाहिए। किसी के आपसी विवाद में भारतीय किसान यूनियन का पड़ना किसान यूनियन के लिए नुकसान देह है।


उधर गौरव नसीरपुर को लेकर काफी लोग केंद्रीय कृषि मंत्री डॉ संजीव बालियान के आवास पर पहुंचे।


भूस्खलन से 42 लोगों की मौत

बेंगलुरू. भारी बारिश और बाढ़ के चलते केरल के इडुक्की जिले के राजमला इलाके में शुक्रवार सुबह भूस्खलन हुआ था. इस भूस्खलन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इडुक्की में हुए भूस्खलन में मृतकों का आंकड़ा 42 पर पहुंच गया है. इडुक्की जिला कलेक्टर ने कहा कि राजमला भूस्खलन की घटना में 16 और लोगों के शव पाए जाने के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 42 हो गया है.


शुक्रवार से लगातार राहत कार्य जारी है. घटना स्थल से शव बरामद हो रहे हैं. इसके साथ ही कई लोगों को बचाया भी गया है. हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब भूस्खलन हुआ तो उन्होंने बहुत जोर की आवाज सुनी. एक व्यक्ति ने कहा कि लोग बचने के लिए भाग रहे थे और पानी चला आ रहा था. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय वायु सेना से संपर्क किया है. यह सेवा जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि एक मोबाइल मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस को इडुक्की भेजा गया है. जरूरत पड़ने पर और मेडिकल टीमें भेजी जाएंगी.


शहर के प्रमुख चिकित्सक के नाम से कोरोना की दवा बनाने का फर्जी मैसेज वायरल

मुजफ्फरनगर । नई मंडी के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ सुनील जैन के नाम से वायरल एक मैसेज में उनके द्वारा कोरोना की दवा का परीक्षण करने की खबर को खुद डॉ सुनील जैन ने गलत बताया है। 


डॉ सुनील जैन ने कहा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि किसी ने मेरे नाम से व्हाट्सएप किया है कि डॉ सुनील जैन(होम्योपैथिक चिकित्सक) ने वायरल बुखार की दवा बना कर उसका कुछ कोरोना रोगियो पर सफल परीक्षण किया है,जो सर्वथा गलत है ।मैने किसी भी कोरोना रोगी पर कोई परीक्षण नही किया है और मैं किसी भी बुखार के रोगी को नही देख रहा हूँ


कोरोना के चलते मुजफ्फरनगर जिला कारागार की सभी 25 बैरक हुई सील

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिला कारागार में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद सभी 25 बैरक सील कर दी गईं। बंदियों और कैदियों को बैरक से बाहर अहाते में भी निकलने की छूट नहीं मिलेगी। जेल के 2250 बंदियों की भी जांच की जा रही है। कोरोना का संक्रमण लगातार फैलने से जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा है। अधिकारी भी डर सहमे हुए हैं, जिन्होंने अपने परिजनों से दूरी बना ली है। पूरी जेल को सैनिटाइज कराया गया है।


एक माह पहले जिला कारागार में शहर कोतवाली पुलिस द्वारा एक मामले में भेजा गया सुजडू निवासी बंदी कोरोना पॉजिटिव मिला था, जो कि तीन तीन बाद ही जमानत पर बाहर आ गया था। जिस बैरक में वह था, वहां 90 बंदियों की जांच कराई तो तीन और बंदी पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद तो पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। अब कोरोना का संक्रमण जेल में पूरी तरह से फैल चुका है, जो चिंता की बात की है। डीएम ने भी जेल का भ्रमण कर अधिक से अधिक सैंपल लेने के निर्देश दिए थे। पहले एक बैरक में ही कोरोना पॉजिटिव मिले थे, मगर अब दूसरी बैरक में भी संक्रमित बंदी मिल रहे हैं।


शुक्रवार को कराई गई रैपिड एंटीजन जांच में 17 बंदी, डॉक्टर का सहायक और एक बंदी रक्षक भी पॉजिटिव मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। शुक्रवार रात में ही सभी मरीजों को कोविड अस्पताल भेज दिया गया। शनिवार को जेल को फिर से सैनिटाइज कराया गया। जेल में वर्तमान में 2250 बंदी और कैदी है। सभी की कोरोना जांच कराई जा रही है। दवाई भी दी जा रही है। शनिवार को जेल के सभी 25 बैरकों को सील कर दिया गया। अब बंदियों और कैदियों को बैरक से बाहर अहाते में आने की भी इजाजत नहीं दी जाएगी। उधर, बंदी रक्षक के भी पॉजिटिव आने से जेल के अफसरों में भी हड़कंप मचा है।


-------------


इन्होंने कहा...


- कोरोना का संक्रमण दो बैरक में फैल गया है, जिस कारण सभी 25 बैरकों को सील कर दिया गया है। सभी बंदियों और कैदियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। पूरी जेल को सैनिटाइज किया गया है। - एके सक्सेना, जेल अधीक्षक 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...