गुरुवार, 2 जुलाई 2020

मेरठ में बड़े अधिकारी की कार से एक लाख रुपये लूटे

मेरठ । एडिशनल कमिश्नर के ड्राइवर से एक लाख की लूट से सनसनी फैल गई। 


जनपद में बेखौफ बदमाशों ने बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े एक लाख की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी हुई है। सेल्स टैक्स के एडिशनल कमिश्नर के ड्राइवर सुरेंद्र निवासी जाग्रति विहार की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक लाख रुपए की लूट की है। घटना शास्त्रीनगर में कुटी चौराहे की है।


पुलिस ने बताया कि ड्राइवर बैंक से एक लाख रुपए निकालकर लाया था। वह कार में रुपए रखकर पानी लेने चला गया। इसके बाद जब वह वापस लौटा तो कार का शीशा टूटा मिला और रुपये भी कार से गायब थे।


सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। जिस जगह गाड़ी खड़ी थी वहां पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।


यूपी में घर-घर होगी कोरोना की जांच


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए योगी सरकार ने मेगा सर्विलांस अभियान की शुरुआत मेरठ मंडल से कर दी है. इसके तहत यूपी के 17 मंडलों में अब घर-घर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.पल्स पोलियो की तर्ज पर होने वाले इस अभियान के तहत सूबे के शत-प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग होगी. संदिग्ध लक्षणों वालों की मौके पर ही जांच होगी और शक होने पर उन्हें तुरंत इलाज मुहैया करवाया जाएगा. दरअसल, मानसून के साथ ही संचारी रोग भी अब फैलेगा, लिहाजा योगी सरकार ने किसी भी संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्ति तक पहुंचने की शुरुआत की है ताकि कोरोना महामारी में कोई भी इस महामारी की चपेट में न आये. 


यह अभियान यूपी के 17 मंडलों में चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत आज मेरठ मंडल से हुई है.करीब 1400 लोगों की टीम मेरठ मंडल में घरघर जांच करेंगी. पांच जुलाई से इसकी शुरुआत होने वाली है. पूरे उत्तर प्रदेश में एक लाख से ज्यादा टीमें इस काम को अंजाम देंगी. लखनऊ में दो हजार से ज्यादा लोगों की टीमें घर-घर जाकर कोरोना का नमूना लेंगी. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ विभाग की 2000 टीमें तैयार हैं. जिस घर से नमूना लिया जाएगा वहां एक बोर्ड भी चस्पा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस महाअभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा नमूनों की जांच का लक्ष्य रखा गया है.


भूकंप से हिली जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की धरती 


जम्मू । जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 1:11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। लद्दाख के कारगिल में आए भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। वहीं जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह और किश्तवाड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले मंगलवार को भी भूकंप आया था। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 थी। भूकंप के ये झटके किश्तवाड़, रामबन, कठुआ और उधमपुर जिले में महसूस किए गए।  19 दिन में सातवीं बार आए भूकंप से लोगों में भय का माहौल बना है। 


किम जोंग की पत्नी की अश्लील फोटो डालने पर ऑफिस बम से उड़ा दिया



प्योंगयांग. करीब दो हफ्ते पहले नॉर्थ कोरिया की सेना ने किम जोंग उन के आदेश पर सीमा पर स्थित साउथ कोरिया से बातचीत के लिए बनाए गए संयुक्त ऑफिस को बम से उड़ा दिया था. अब खुलासा हुआ है कि दक्षिण कोरिया ने किम जोंग की पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल की थीं और गुब्बारों के जरिए इन तस्वीरों को नॉर्थ कोरिया की सीमा में भी गिराया था. इसी से किम जोंग भड़क गए थे और उन्होंने ऑफिस को बम से उड़वा दिया था.


 


बता दें कि ये ऑफिस नॉर्थ कोरिया की सीमा पर स्थित कायेसोंग शहर में स्थित था. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच शुरू हुई 'लीफलेट वॉर' बेहद निचले स्तर पर पहुंच गई है. सीमा पर दक्षिण कोरिया द्वारा उत्तर कोरिया के विरोध में जो पर्चे गिराए जा रहे हैं, अब उनमें तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, यहां तक कि उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी बांटी जा रहीं हैं. उत्तर कोरिया स्थित रूसी दूतावास ने भी इसकी पुष्टि की है. रूसी राजदूत के अनुसार, इन गुब्बारों के जरिए किम जोंग-उन की पत्नी री सोल जू की 'गंदी, घृणित' तस्वीरें नॉर्थ कोरिया की सीमा में गिराई जा रहीं थीं.


राजनाथ सिंह का लेह दौरा टला

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लेह दौरा टल गया है. राजनाथ सिंह को कल लेह जाना था, लेकिन इसे टाल दिया गया है. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे की नई तारीख का जल्द ऐलान किया जाएगा. राजनाथ सिंह कल लेह जाकर चीन सीमा के हालत की समीक्षा करने वाले थे.


चीन के खिलाफ सरहद पर मोर्चा मजबूत करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत-चीन तनाव के ग्राउंड जीरो तक जाने वाले थे. राजनाथ सिंह शुक्रवार यानि कल लेह पहुंचने का कार्यक्रम था. वह पूर्वी लद्दाख में चीन से बने तनाव की स्थिति पर सुरक्षा हालातों की समीक्षा करते.



कोरोना से डॉक्टर की मौत, डीसीआरबी प्रभारी इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित


लखनऊ ।  प्रदेश में तमाम एहतियात के बाद भी  कई जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। झांसी में मेयर का चुनाव लड़ चुके एक डॉक्टर की आज कोरोना से मौत हो गई तो मुरादाबाद में भी दो कोरोना संदिग्धों के मौत की खबर है।  
झांसी में गुरुवार को पुलिस कार्यालय के डीसीआरवी प्रभारी आशीष मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अधिकारी व पुलिसकर्मी सकते में आ गए। पुलिस कार्यालय को सील करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा इससे पहले प्रेमनगर थानाध्यक्ष थे। पिछले सप्ताह ही उनको प्रेमनगर थाने से हटाकर डीसीआरवी प्रभारी बनाया गया था। डीसीआरवी प्रभारी का चार्ज मिलने के बाद कई मामलों में एसएसपी से लेकर कई अधिकारियों के संपर्क में भी रहे। इसके बाद से ही अधिकारी भी सकते में आ गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्यालय को सील करने के साथ ही सैनिटाइज किया जा रहा है। एसपी राहुल मिठास ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को सील किया जा रहा है। सभी की जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं।  
मुरादाबाद में कोरोना आशंकित महिला समेत दो की मौत हो गई है l टीएमयू में भर्ती मुरादाबाद मुगलपुरा निवासी 52 वर्षीय और रामपुर शाहबाद निवासी 45 साल की महिला की मौत हो गई। दोनों कोरोना आशंकित हैं और सैंपल लिए गए हैं। दोनों की बुधवार रात मौत हुई है। 
झांसी में कोरोना से लगातार सांतवें दिन भी मौत हुई है। तालपुरा के रहने वाले डॉ. के आर कृष्णा की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है। वो शहर का जाना-माना चेहरा थे और मेयर का चुनाव भी लड़ चुके थे। इसके साथ ही झांसी में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया है। 


जिले में अनलॉक 2 के लिए गाइड लाइन जारी

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाॅकडाउन गतिविधियों को प्रारम्भ करने हेतु दिशा-निर्देश (अनलाॅक-2) के सम्बन्ध में गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आदेश संख्या-40-3/2020-डीएम-1(ए) दिनांक 29 जून 2020 एवं तत्क्रम में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गृह (गोपन) अनुभाग-3 के आदेश संख्या 1382/2020/सीएक्स-3 दिनांक 31 मई 2020 को जारी निर्देशों को यथा संशोधित करते हुए आदेश संख्या-1686/2020 सीएक्स-3, गृह(गोपन) अनुभाग-3, दिनांक 30 जून 2020 के अन्तर्गत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।


मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के उक्त शासनादेश दिनांक 30 जून 2020 द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त निर्देशों को निम्नवत् लागू किया जाता है-


1-अनलाॅक-02 दिशा निर्देश 31 जुलाई, 2020 तक प्रभावी रहेंगे।


2-कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर निम्नलिखित गतिविधियों के अलावा शेष समस्त गतिविधियाॅ अनुमन्य होगीः-


 समस्त स्कूल, काॅलेज, शैक्षिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान इत्यादि 31 जुलाई 2020 तक बन्द रहेंगे। यद्यपि आॅन लाईन/दूरस्थ शिक्षा हेतु अनुमति पूर्व की भांति जारी रहेगी।


 समस्त सिनेमा हाॅल, जिम, तरण-ताल(स्वीमींग पुल), मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार एवं सभागार, एसेम्बली हाॅल और इस प्रकार के अन्य स्थान।


 समस्त सामाजिक/राजनैतिक/खेल/मनोरंजन/शैक्षिक/सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रम/अन्य सामूहिक गतिविधियां निषिद्ध रहंेगी।


 65 वर्षीय से अधिक आयु के व्यक्ति, सह-रूग्णत अर्थात एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियां और 18 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे घरों के अन्दर ही रहेंगे, सिवाय ऐसी परिस्थितियों के जिनमें स्वास्थ्य समबन्धी आवश्यकताओं हेतु बाहर निकलना आवश्यक हो।


3-रात्रि निषेधाज्ञाः-


नोवेल कोराना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं नियन्त्रण किए जाने


 के दृष्टिगत दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण जनपद मुजफ्फरनगर में रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 5.00 बजे तक किसी भी व्यक्ति वाहन आदि का आवागमन निषिद्ध रहेगा, केवल आवश्यक गतिविधियों को छोडकन जिनमें औद्योगिक इकाईयों की मल्टीपल शिफ्ट,राज्य एवं राजकीय मार्गो पर व्यक्तियों और माल आदि का परिवहन, माल की लोडिंग/अनलोडिंग और बसों, टेªनों व हवाई जहाजों से अपने गंतव्य स्थल को जाने वाले व्यक्तियो/यात्री भी शामिल है।


 


4-कोविड-19 के प्रबन्धन हेतु राष्ट्रीय निति निर्देशक


कोविड-19 के प्रबन्धन हेतु राष्ट्रीय नीति-निर्देशकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।


 सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलांे एवं यात्रा के दौरान फेसकवर/मास्क लगाना अनिवार्य होगा।


 सार्वजनिक स्थलों/कार्य स्थलों के उत्तरदायी अधिकारी गाइडलाइन्स के अनुसार सोशल डिस्टेंडिसं का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगें।


 कार्य स्थल पर प्रवेश/निकासी एवं काॅमन प्लेस पर थर्मल स्कैनिंग, हैण्डवाॅश/सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाए।


 सम्पूूर्ण कार्यस्थल क्षेत्र में जन-प्रसाधन आदि स्थानों पर लगे दरवाजे/हैण्डल आदि को निरन्तर सैनिटाइजेशन किया जाए।


 शादी सम्बन्धी आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जायेगी एवं 50 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की


अनुमति नही होगी। (शादी के आयोजन के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा)


 अन्तिम-संस्कार से सम्बन्धित गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जायेगी एवं 20 व्यक्ति से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नही होगी।


 गुटखा, तम्बाकू आदि पर प्रतिबंध होगा और सार्वनजिनक स्थानों पर थूकना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा।


 


5-लाॅकडाउन केवल कन्टेनमेन्ट जोन तक सीमित रहेगा।


 संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने हेतु कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण उत्तर प्रदेश सरकार (चिकित्सा विभाग) के शासनादेश संख्या 1324/सेक-पांच-5-2020 दिनांक 23 जून 2020 में उल्लिखित व्यवस्थाओं एवं प्रक्रियाओं के अन्तर्गत निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा।


 


कन्टेनमेन्ट जोन में केवल अत्यावश्यक गतिविधियों की ही अनुमति होगाी। कन्टेनमेन्ट जोन में कडा परिधीय नियंत्रण रखते हुए यह सुनिश्चिित किया जाए कि केवल चिकित्सीय आपताकालीन स्थिति और आवश्यक गतिविधियों एवं सेवाओं की पूर्ति को छोडकर किसी भी व्यक्ति का अन्दर अथवा बाहर की ओर आवागमन न हों, कन्टेनमेंट जोन में सघन कान्टेक्ट टेªेसिंग, आउस टू हाउस सर्विलांस और यथावश्यक चिकित्सीय गतिविधियां होगी। इस सम्बन्ध में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का धयान रखा जाएगा।


 कन्टेनमेन्ट जोन की गतिविधियों का कडाई से अनुश्रवण किया जाएगा और इस सम्बन्ध में कन्टेममेन्ट जोन से सम्बन्धित मापदण्डों का भी कडाई से क्रियान्वयन कराया जाएगा।


 कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर ऐसे स्थान जहाॅ कोविड-19 के संक्रमण के केस निकलने की सम्भावना हो उन्हे बफर जोन के रूप में चिन्हित किया जाए। बफर जोन के अन्दर जिला प्रशासन द्वारा यथावश्यक प्रतिबन्ध लगाए जा सकते है।


 


6- लाॅकडाउन/अनलाॅक गाइडलाइन्स का आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अनुरूप कडाई से अनुपालन किया जायेगा, लाॅकडाउन उपयों के क्रियान्वयन हेतु निम्न निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा-


 समस्त उप जिला मजिस्टेªट उपर्युक्त लाॅकडाउन उपायों एवं कोविड-19 प्रबन्धन से सम्बन्धित छंजपवदंस क्पतमबजपअमे को कडाई से लागू कराएगे।


 


7- दण्डात्मक प्रावधान-


लाॅकडाउन के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर किसी व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-51 से 60 तथा भा0द0वि0 की धारा-188 में दिए गए प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।


शिवराज कैबिनेट में 28 नए मंत्री, सिंधिया गुट के 12 विधायकों को जगह


भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। कोरोना वायरस संकट के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया था। यह शिवराज मंत्रिमंडल का पहला विस्तार है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद जब शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली थी, उस दौरान कुछ ही मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। वर्तमान में, मंत्रिमंडल में 28 नए मंत्री शामिल किए गए हैं, जिनमें 20 कैबिनेट मंत्री और आठ राज्यमंत्री हैं। 
शिवराज मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 12 लोगों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सिंधिया खेमे से नौ मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। 


युवक की लाश पेड पर लटकी मिलने से सनसनी


मुज़फ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चौरावाला में आज सुबह एक 35 वर्षीय युवक की लाश पेड पर लटकी मिलने से सनसनी फैल गई।  
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना ककरौली क्षेत्र के गांव चौरावाला निवासी करीब 35 वर्षीय रवि पुत्र ऋषिपाल की लाश आज सुबह गांव में ही पेड पर लटकी मिली। इसकी जानकारी मिलने की परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना ककरौली पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस अभी हत्या या आत्महत्या का रहस्य सुलझाने में जुटी है।


सडक पर सो रहे मिस्त्री की कार ने कुचलकर मौत


मुज़फ्फरनगर।  भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में बीती रात सडक पर सो रहे एक मिस्त्री को तेज रफ्तार कार ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी पप्पू नामक युवक मोरना से जानसठ जाने वाले मार्ग पर रविदास मंदिर के सामने स्थित अपने घर के बाहर सडक पर ही साईकिल रिपेयरिंग का काम करता था। बीती रात वह सडक किनारे ही सो रहा था। देर रात एक तेज रफ्तार कार ने पप्पू को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। शोर सुनकर जब तक उसके परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक कार चालक मौके से फरार हो गया था। घायल पप्पू को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पप्पू का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...