सोमवार, 29 जून 2020

कहरः कोरोना से शामली के दो और डाॅक्टर की बेटी समेत पांच की मौत


मेरठ। कोरोना संक्रमण से सोमवार को डाॅक्टर की बेटी समेत पांच कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मेरठ में अब तक 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
 कंकरखेड़ा निवासी डाॅ सुरेश अरोड़ा की बेटी मनीषा की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी। सोमवार सुबह उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया। वहीं मेरठ जनपद में सोमवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक की मौत सुभारती में हुई, जबकि चार लोगों की मौत मेडिकल कॉलेज में हुई है। बताया गया कि मेडिकल में एक मेरठ, दो शामली, एक गाज़ियाबाद के व्यक्ति की मौत हुई। वहीं सुभारती में मेरठ के कंकरखेड़ा की एक महिला की मौत हुई है।


वहीं इससे पहले रविवार को जानी में तैनात एक इंस्पेक्टर समेत कोरोना के 20 नए मरीज मिले थे। इनमें बेगमबाग के 78 वर्षीय गारमेंट कारोबारी समेत मोरीपाड़ा व थापरनगर की दो गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित हैं। सदभावना पार्क मंगलपांडे नगर के एक पेंशनर भी हैं। हापुड़ के नुआन हाजीपुर निवासी 35 वर्षीय की रविवार को मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में मौत हो गई। नोडल अधिकारी डॉ. टीवीएस आर्य ने बताया कि 21 जून को उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। जली कोठी, मवाना, सरधना देहात, ढबाई नगर, पुलिस स्ट्रीट, शास्त्री नगर ई ब्लॉक से भी कोरोना के मरीज मिले हैं। यह मरीज 18 साल से लेकर 78 साल तक के हैं। आठ मरीजों की उम्र 60 साल से ज्यादा है। सात महिलाएं और 13 पुरुष हैं। आठ नए केस हैं, बाकी पुराने मरीज के संपर्क वाले हैं।


सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 955 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 69 है। रैपिड एंटीजन किट से अब तक 144 टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से छह लोग पॉजिटिव आए हैं। रविवार को इस किट के जरिए पांच लोग पॉजिटिव मिले। एक की पुष्टि बृहस्पतिवार को हुई थी।


कानपुर संरक्षण गृह की नौ और बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव

कानपुर. कानपुर के राजकीय बालिका संरक्षण गृह में सोमवार को 9 और लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इससे पहले बालिका गृह की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव मिली थीं. अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66 हो गया है. हालांकि कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती राजकीय बाल गृह बालिका की कई लड़कियों के सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे गए थे. बालिकाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सभी बालिकाओं को अलग अलग जगहों पर क्‍वारंटाइन किया गया था.


हाइवे पर व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश

मुज़फ्फरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदया ने बैठक ली। 


मुजफ्फरनगर के लोकवाणी सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा के सम्बंध में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ले रही है बैठक,बैठक में सड़क दुर्घटना में हो रही बढ़ोतरी को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नेशनल हाईवे 58 के एनएचएआई अधिकारियों को मीटिंग में बुलाकर सड़क सुरक्षा को दिशा निर्देश दि,ए वही हाइवे पर डिवाइडर , रोशनी, प्रतीक चिन्ह दिशा सूचक आदि लगाने को दिए दिशा निर्देश। बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार,एसपी ट्रैफिक रामअभिलाष त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ,ईओ विन्यमणि त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मौजूद।।


ठेकेदारों का धरना समाप्त

मुजफ्फरनगर । नगरपालिका में चल रहा ठेकेदारों के धरना राज्यमन्त्री कपिलदेव अग्रवाल की सर्वसम्मति से एसडीएम व ईओ ने समाप्त करा दिया। भुगतान शुरू हो गया। 



  •  जनपद मुजफ्फरनगर के नगरपालिका प्रांगण में 6 दिन से लगातार चल रहे ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के धरने को आज प्रभारी एसडीएम अजय अम्बष्ट व नगर पालिका ईओ विनय मणि त्रिपाठी ने ठेकेदारों के बाकी पड़े पेमेंट का भुगतान आज से शुरू करने पर समापन कराया। वहीं धरने पर मौजूद ठेकेदारों ने एसडीएम अजय अम्बसत्व नगर पालिका ईओ विनयमणि त्रिपाठी का शुक्रिया अदा किया ठेकेदार आदेश त्यागी ने बताया कि आज राज्य मंत्री कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल का एक प्रतिनिधिमंडल हमारे पास आया था और हमारी सभी मांगों को राज्यमन्त्री ने संज्ञान लिया है और मांगे मानने के बाद हमारा धरना समाप्त कराया जिसे हम स्वीकार करते है जिससे हम धरना समाप्त करने के लिए तैयार हो गए हैं।


एक और वाहन चोर गिरोह दबोचा


मुजफ्फरनगर। वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। शाहपुर पुलिस ने मुठभेड के बाद वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी के 12 वाहन बरामद किये हैं। मुठभेड के बाद एक बदमाश मौके से फरार हो गया। 
एसपी देहात नेपाल सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारांे को जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह बीती रात्रि एसआई अजयपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल संजीव त्यागी, सतीश, सुभाषचंद, कां. रजनेश, राजीव कुमार, नरेंद्र पंवार व नकुल के साथ एक सूचना के आधार पर बाईपास स्थित नया गांव मीरांपुर पुलिस चैकी के निकट पहुंचे। वहां पर पुलिस ने मौजूद बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने मौके से चार बदमाशों फैज पुत्र वहाब निवासी कुंगरपट्टी सुजडू, जिशान पुत्र लियाकत निवासी मौहल्ला कस्सावान, राजीव पुत्र खालिद निवासी माडल टाउन सरकुलर रोड, व आसिफ पुत्र मतीन निवासी दीन मौहम्मद सुजडू को गिरफ्तार कर लिया जबकि आशु पुत्र फैजान निवासी मौहल्ला दीन मौहम्मद सुजडू मौके से फरार हो गया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 12 मोटरसाईकिले, 2 तमंचे व कारतूस बरामद हुए है।


बरामदगी का विवरण


1- 01 मो0सा0 बुलेट बिना नम्बर प्लेट सिल्वर रंग  


2- 01 मो0सा0 बुलेट नम्बर DL 8S CJ-9527   


3- 01 मो0सा0 पल्सर नम्बर HR 05 AC- 0719 


4. 01 मो0सा0 TVS नम्बर PB 15B -6884 


5- 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर नम्बर UP 15 A- 4824 


6. 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर नम्बर UP 15 Z- 5132 


7- 01 मो0सा0 KTM बिना नम्बर प्लेट 


8. 01 मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस नम्बर UP 12 BA- 7834 


9. 01 मो0सा0 पल्सर नम्बर UP 12 N- 2786 


10. 01 मो0सा0 हीरो होण्डा CD डीलक्स नम्बर DL 5 SV- 5210 


11. 01 मो0सा0 बजाज डिस्कवर नम्बर UP 12 M- 2359


12- 01 मो0सा0 बजाज Kawasaki नम्बर UP 25 M- 1437  


 गिरफ्तार आसिफ व फरार अभियुक्त आशु मोटर साइकिलों को दिल्ली व आसपास के जनपदों से चोरी करके लाते थे तथा अभियुक्त फैज और राजिक उनका रजिस्ट्रेशन नम्बर, इन्जन नम्बर व चैचिस नम्बर बदलकर बेचने का काम करते थे. अभियुक्त जीशान न बिकने वाली मोटर साइकिलों को काटकर कबाड़ी में बेचने का काम करता था I


ठेकेदार के पाॅजिटिव मिलने के बाद जाट काॅलोनी की गली सील


मुजफ्फरनगर। गत दिवस जाट काॅलोनी में ठेकेदार के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज इलाके को सील कर दिया गया है। बताया गया है कि कल पाॅजिटिव पाया गया व्यक्ति ठेकेदार है और वह अपने शिक्षक काॅलोनी में रहने वाले कोरोना संक्रमित रिश्तेदार का पता लेने के लिए गया था। बीती रात वह कोरोना संक्रमित पाया गया। उसके मकान में रह रहे पुलिसकर्मी के परिवार को भी क्वारंटाइन किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज इस मामले पर कार्यवाही करते हुए गली सील कर दी।


गैंगवार की गोली से घायल कुख्यात परमवीर तुगाना की इलाज के दौरान मृत्यु


मेरठ । पचास हजार के ईनामी  चर्चित परमवीर तुगाना की सोमवार को गुरुग्राम में उपचार के दौरान मोत हो गई। 
छपरौली क्षेत्र के कूरड़ी गांव में गत 22 जून की देर शाम तुगाना को बदमाशों ने गोलियां बरसाकर उस समय घायल कर दिया था, जब वह अपने एक मित्र के मकान के बाहर बने चबूतरे पर बैठा हुआ था। इस हमले में परमवीर को पांच गोलियां लगीं थी। परमवीर पर हमले के मामले में कुख्यात टीकरी निवासी सुनील राठी के ममेरे भाई सहित छह नामजद समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। लगभग एज सप्ताह से परमवीर का गुरुग्राम के मेदान्ता अस्पताल में उपचार चल रहा था। दो दिन पहले ही उसके पैर में इंस्फेक्शन होने से उसका घुटने के नीचे से पैर भी काटना पड़ा था। पुलिस ने बताया कि उसके शरीर में इंस्फेक्शन बढ़ता ही जा रहा था जो पूरे शरीर में फैल गया था, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक  परमवीर की मां वीरमति छपरौली ब्लॉक की प्रमुख रही हैं। भाई और भाभी गांव के प्रधान रहे। परमवीर तुगाना जेल से छूटने के बाद अब जिला पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा था। परमवीर बागपत जिला पंचायत के वार्ड-6 और उसका भाई कृष्णवीर प्रधान वार्ड-7 से चुनाव की तैयारी कर रहा था।


क्रांति सेना ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का घेराव किया


मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं  ने विभिन्न मुद्दों को लेकर आज कूकड़ा मंडी स्थित जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया।
जिलापूर्ति अधिकारी विभाग द्वारा बढ़ती जा रही अनियमिताओ को बंद करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभागीय अधिकारियों ने अपनी भ्रष्ट कार्यशैली को ने सुधारा तो पार्टी कार्यकर्ता भ्रष्टाचारियों को स्वयं ही सबक सिखाएंगे। इस दौरान क्रांति सेना नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने आरोप लगाया कि लोग डाउन की अवधि में विभाग द्वारा बनाई गए अधिकांश राशन कार्ड एक विशेष वर्ग के हैं इसके अलावा कुछ पेट्रोल पंपों द्वारा मिलावटी पेट्रोल -डीजल की बिक्री व कम देने की प्रक्रिया जोरों पर है  एवं गैस एजेंसियों द्वारा उपभोक्ताओं को कम वजन के घरेलू गैस सिलेंडरों की आपूर्ति कराई जा रही है। उपभोक्ताओं की शिकायत को विभागीय अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। सैनी  ने कहा कि अभी शांतिपूर्ण तरीके से विभागीय अधिकारियों को समझाया जा रहा है लेकिन यदि विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो क्रांति सेना अपना क्रांतिकारी तरीके का प्रयोग करेगी । इस दौरान उपस्थित रहेध् नगर महासचिव आशीष मिश्रा, कमलदीप, नगर उपाध्यक्ष अखिलेश पूरी, मंगत राम, संगठन मंत्री जोनी पंडित, सचिन प्रजापति ,मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी , नगर सचिव बाबू राम कश्यप, बसंत कश्यप ,  ग्राम प्रमुख रविन्दर सैनी, ललित रुहेला, क्षेत्र अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित, दाता राम कश्यप, प्रभात रावत , जंगी वाल्मीकी आदि उपस्थित रहे।


कोरोना से डॉक्टर की बेटी समेत दो की मौत


मेरठ। कोरोना संक्रमण से सोमवार को डॉक्टर की बेटी समेत दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मेरठ में अब तक 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
 कंकरखेड़ा निवासी डॉ सुरेश अरोड़ा की बेटी मनीषा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। सोमवार सुबह उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर, मेरठ के धंजू गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव टाटा मैजिक चालक 50 वर्षीय कृष्णपाल की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने उन्हें डायलिसिस के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच के दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके परिजनों के सैंपल लिए हैं। उधर, कृष्णपाल की मौत का पता लगते ही गांव में हड़कंप की स्थिति है।


टिकटॉक स्टार शिवानी की गला दबाकर हत्या



सोनीपत।   टिकटॉक स्टार शिवानी की गला दबाकर हत्या कर दी गई।  शिवानी की लाश उसके ब्यूटी पॉर्लर में मिली। घटना का खुलासा 2 दिन बाद हुआ। हत्या का आरोप कुंडली के ही रहने वाले आरिफ पर लगा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना की छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि रविवार को शिवानी की बहन के दोस्त ने ब्यूटी पॉर्लर में रखें बेड खोला तो उसका शव मिला। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि शिवानी खोबियान कुंडली में टच एंड फेयर नाम से सैलून चलाती थीं। टिकटॉक पर उनके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पुलिस ने बताया कि मर्डर का शक यही रहने वाले आरिफ नामक युवक पर जताया जा रहा है। घटना के बाद से ही वो गायब है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरिफ 26 जून को शिवानी के ब्यूटी पॉर्लर आया था। शिवानी ने यह बात अपनी बहन श्वेता को बताई थी। जब शिवानी देर रात तक घर नहीं लौटी, तो श्वेता ने उसे वॉट्सऐप मैसेज किया। बहन को रिप्लाई मिला कि वो हरिद्वार में है और 3-4 दिन बाद लौटेगी। माना जा रहा है कि हत्यारा शिवानी का फोन ले गया था और उसने ही श्वेता को रिप्लाई किया। 
घटना के दो दिन बाद श्वेता के दोस्त नीरज ने ब्यूटी पॉर्लर खोला, तो अंदर शिवानी की लाश पड़ी थी। ब्यूटी पॉर्लर के अंदर से बदबू आ रही थी और अलमारी खुली पड़ी थी। इसके बाद शिवानी के पिता विनोद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पिता ने बताया कि ये लोग पहले प्याऊ मनियारी में रहते थे। आरिफ तीन साल से शिवानी को परेशान कर रहा था। इसके बाद वे मकान बदलकर कुंडली में आ गए। शिवानी ने आरिफ की शिकायत पुलिस में की थी। शिवानी की मौत के 2 दिन बाद उसके टिक टॉक अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया था।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...