रविवार, 22 मार्च 2020

आज का पंचाग 22 मार्च 2020

कोरोना को हराना है।
खुद सुरक्षित तो सब सुरक्षित।
जनता कर्फ्यू का पालन करे :कुछ दिन परिवार के साथ जीवन का आनंद ले।
सबसे उपयुक्त घर ने सब लोग साथ मे सुबह शाम रामायण का पाठ करें।🙏🏻


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 22 मार्च 2020*
⛅ *दिन - रविवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 10:10 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
⛅ *नक्षत्र - शतभिषा रात्रि 10:27 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*
⛅ *योग - साध्य दोपहर 01:04 तक तत्पश्चात शुभ*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:05 से शाम 06:35 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:41*
⛅ *सूर्यास्त - 18:49* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि, वारुणी योग (सूर्योदय से सुबह 10:10 तक)*
 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6बज के 20मिनट से 26मार्च शाम 7बज के 15मिनट तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च


🌷 *सोमवती अमावस्याः दरिद्रता निवारण* 
👉🏻 *23 मार्च 2020 सोमवार दोपहर 12:31 से 24 मार्च सूर्योदय तक सोमवती अमावस्या है ।*
🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है।*
☺ *इस दिन भी मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है।*
🌳 *इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है। 108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है।*
🌿 *इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है।*
🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग़रीबी - दरिद्रता मिटाने के लिए* 🌷
🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हो, ॐकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी |*
  🙏🏻 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷
➡ *23 मार्च 2020 सोमवार को दोपहर 12:31 से 24 मार्च मंगलवार को दोपहर 02:57 तक अमावस्या है ।*
🏡  *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
      🙏🏻 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷
🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*
🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें,जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*
🙏🏻 *- 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷
🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है  (विष्णु पुराण)*
🙏🏻 *शनि और पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए उड़द या उड़द की छिलकेवाली दाल, काला कपड़ा, तला हुआ पदार्थ एवं दूध गरीबों में दान करें ।*
🙏🏻 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷
🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*
🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*
🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*
🔥 *आहुति मंत्र* 🔥
🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*
🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*
🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*
🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*
🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


📖 पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6बज के 20मिनट से 26मार्च शाम 7बज के 15मिनट तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
मेष - पॉजिटिव - आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा।


नेगेटिव - किसी सहकर्मी या फिर कार्य स्थल पर किसी ख़ास व्यक्ति से आपको किसी प्रकार की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में आप ऑफिस में किसी के साथ कोई ख़ास लगाव न रखें और अपने विरोधियों से भी सावधान रहें। बोलते समय सावधानी बरतें।


लव - प्रेम में पड़े और विवाहित लोगों के लिये यह समय बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। इस समय आपका प्रिय काम के सिलसिले में आपसे दूर जा सकता है। कुछ लोगों को अपने संगी के बदले हुये व्यवहार से परेशानियां हो सकती हैं।


व्यवसाय - आपने अतीत में जो मेहनत की है उसका अच्छा फल आपको इस समय कार्यक्षेत्र में मिल सकता है। जो लोग विदेशी कंपनियों में कार्यरत हैं उन्हें इस समय विदेश जाने का मौका मिल सकता है।


स्वास्थ्य - आरोग्य कि आज कोई समस्या दिख नही रही है।


भाग्यशाली रंग: पेल येलो, भाग्यशाली अंक: नौ
वृष- पॉजिटिव - माता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा और आप उनके साथ समय बिताएंगे। आपके माता-पिता के बीच किसी बात को लेकर यदि मनमुटाव था तो उसे भी इस दौरान आप सुलझा सकते हैं। यदि पारिवारिक व्यवसाय करते हैं तो घर के लोगों के सहयोग से मुनाफा कमाने की पूरी संभावना है।


नेगेटिव - कार्य के सिलसिले में यदि कहीं जाना है तो उसमें किसी प्रकार की समस्या आ सकती है। आपकी जगह इस ऑफिशियल टूर पर कोई और जा सकता है। ऑफ़िस में अपने सीनियर्स के साथ किसी तरह का मिस कम्युनिकेशन न रखें या फिर किसी तरह की ग़लतफहमी न रहें।


लव - आपको ऐसा महसूस होगा कि जो बात आप अपने संगी को समझाना चाहते हैं वो बात वो समझने की कोशिश ही नहीं कर रहे। ऐसी स्थिति में आपको बहसबाजी से बचना चाहिये, बहसबाजी आपके रिश्ते को खराब कर सकती है।


व्यवसाय - अगर आप अपनी कंपनी में कोई नया प्रोजेक्ट शुरु करने जा रहे हैं तो आपको इसे शुरु करने से पहले कागजी काम बहुत समझदारी के साथ करना चाहिए। अपने प्रोजेक्ट में शामिल उन लोगों से भी आपको बचने की जरुरत है जो आपसे जलते हैं।


स्वास्थ्य - सेहत अच्छी रहेगी।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: चार


मिथुन - पॉजिटिव - विद्यार्थियों के लिये समय अच्छा रहेगा इस समय आप विषयों का रिवीजन कर सकते हैं। आपका कोई अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में आपकी सहायता कर सकता है। सामाजिक स्तर पर भी इस राशि के लोगों को इस समय सम्मान मिलेगा। आपके छोटे भाई-बहन भी इस समय आपका साथ देंगे।


नेगेटिव - यदि आप किसी के साथ में बिज़नेस करते हैं तो बिज़नेस पार्टनर से आपके मतभेद हो सकते हैं। ये मतभेद किसी योजना या फिर विचार को लेकर हो सकता है। ध्यान रहे, व्यापार या करियर में आपके छिपे हुए विरोधी आपको हानि पहुँचा सकते हैं। यहां तक कि वे आपके शब्दों का आपके विरुद्ध इस्तेमाल कर सकते हैं।


लव - अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो किसी दोस्त के जरिये आप उन तक अपना प्रेम संदेश पहुंचा सकते हैं। हालांकि आपका यह दाव काम नहीं आएगा, यदि आप सच में किसी से प्रेम करते हैं तो उनके सामने अपने जज्बातों को रखिये।


व्यवसाय - ऑफिस की राजनीति से आपको दूर रहना चाहिए लेकिन जब आपको लगे कि आपके खिलाफ साजिशें की जा रही हैं तो आपको अपना पक्ष बॉस के सामने अवश्य रखना चाहिए।


स्वास्थ्य - अकस्मात योग है, नशे में या तेज गति में वाहन न चलाएँ।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: पांच


कर्क - पॉजिटिव - सौम्यता आपको जीवन में प्रगति दिलायेगी। इस समय आप अपने व्यवहार से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। आपकी राशि का स्वामी चंद्रमा इस सप्ताह की शुरुआत में आपके द्वितीय भाव में स्थित रहेगा, जिससे पारिवारिक जीवन में भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।


नेगेटिव - आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। से छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।


लव - आज आपका पूरा ध्यान अपने घर और किसी खास की तरफ रहेगा। अपने जीवनसाथी की बातों पर गौर करने की जरुरत है, आपका साथी आपकी बेहतरी के लिये आपको कोई सलाह दे सकता है।


व्यवसाय - आपके काम से प्रभावित होकर आपका कोई सीनियर प्रमोशन के लिये आपका नाम आगे भेज सकता है। अगर आप ऑफिस में अच्छी छवि बनाना चाहते हैं तो आपको अपनी टीम के साथ-साथ ऑफिस के सब लोगों से शालीनता से बात करनी चाहिए।


स्वास्थ्य - वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें अन्यथा आप दुर्घटना के कारण चोटिल हो सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: पेल गोल्ड, भाग्यशाली अंक: नौ
सिंह - पॉजिटिव - आपके लिये आज का दिन कुछ मामलों में बहुत अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। खासकर आपके करियर क्षेत्र और आर्थिक क्षेत्र में उछाल आ सकता है। लाभ, जीवन में होने वाली उपलब्धियों, आमदनी और बड़े भाई-बहनों से आपके संबंध के बारे में विचार किया जाता है। अभी आपके दोस्त और रिश्तेदार भी आपकी कंपनी का आनंद लेंगे।


नेगेटिव - आपको धन से जुड़े मामलों को लेकर सावधानी से चलना होगा। आपके खर्चे बढ़ सकते हैं, जिसके चलते आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं। इस दौरान आपको अपनी बातों को सही ठहराने से बचना चाहिए बल्कि सबकी बातों को सुनकर कोई ठोस निर्णय लेना चाहिये।


लव - यदि आप मन ही मन किसी को चाहते हैं और उसे अपने दिल की बात कहने से डरते हैं तो इस समय आप उन्हें कोई प्यारा सा गिफ्ट देकर अपने दिल की बात को कह सकते हैं।


व्यवसाय - अगर पार्टनरशिप में आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके शेयर्स में इस समय इजाफा हो जाए।


स्वास्थ्य - आप स्वस्थ रहेंगे और आपकी हड्डियों को मज़बूती मिलेगी।


भाग्यशाली रंग: रॉयल पर्पल, भाग्यशाली अंक: पांच


कन्या - पॉजिटिव - आपको नौकरी में तरक्की पाने के अवसर मिलेंगे। नई नौकरी मिलने की संभावनाएँ हैं। यदि आप व्यापार से संबंध रखते हैं तो व्यापार में कोई अच्छी डील हो सकती है। नौकरी व्यापार में ग्रोथ देखने को मिलेगी। आपके व्यापार में विस्तार होने की प्रबल संभावना है।


नेगेटिव - इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। अपने मनमौजी बर्ताव पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह आपकी दोस्ती को बर्बाद कर सकता है। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है।


लव - आज का दिन प्रेम जीवन के लिए शानदार दिखाई दे रहा है। इस समय आपके प्यार का रिश्ता और भी मजबूत होगा। आपके बदले हुए स्वभाव से प्रियतम ख़ुश रहेगा।


व्यवसाय - आप पैसा कमाने के लिये अन्य क्षेत्रों में भी निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं, इससे आपको मुनाफा भी हो सकता है। हालांकि आपको किसी भी तरह के निवेश को करने से पहले अनुभवी लोगों से सलाह जरुर लेनी चाहिये।


स्वास्थ्य - आपको योग करना चाहिये, यदि आप सुबह उठकर अनुलोम-विलोम योग का अभ्यास करते हैं तो मानसिक रुप से आप में सकारात्मक परिवर्तन ज़रुरत आएंगे।


भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: दो


तुला - पॉजिटिव - यदि आप किसी एमएनसी में जॉब करने के विचार में हैं तो इस समय आपको यह अवसर प्राप्त हो सकता है। यह सपना पूरा होने से आपके मन सकारात्मक विचार आएँगे और आप अधिक मेहनत भी करेंगे। यहाँ आपको नई नई चीज़ें सीखने को मिलेंगी।


नेगेटिव - आपके ऊपर वर्क लोड तो रहेगा लेकिन आप इसे अच्छी तरह से मैनेज करना होगा, अन्यथा ऐसा न कर पाने की स्थिति में किसी क्लाइंट या फिर सहकर्मी से विवाद हो सकता है। काम के प्रेशर में आप अपने परिजनों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे।


लव - अपने जोड़ीदार के साथ रोमांटिक पल बिताने का आपको मौका मिलेगा।


व्यवसाय - आपके बड़े भाई-बहन आपको धन कमाने और उसे बचाने के लिये कोई आईडिया आपको दे सकते हैं, यदि आप उनकी बातों पर अमल करते हैं तो आपको आने वाले वक्त में काफी मुनाफा हो सकता है।


स्वास्थ्य - आपको कोई बड़ी बीमारी लग सकती है। स्वास्थ्य खराब होने पर स्वयं डॉक्टर बनने की कोशिश न करें बल्कि किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाकर सलाह मशवरा करें।


भाग्यशाली रंग: सुनहरा, भाग्यशाली अंक: तीन
वृश्चिक -पॉजिटिव - यदि किसी प्रोजेक्ट्स से संबंधित मीटिंग रुकी हुई हैं तो वह इस समय पूरी हो सकती हैं। रुके हुए कार्य भी पूरे हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आपके सीनियर्स अथवा बॉस आपके ऊपर पूरा भरोसा रखेंगे। कार्य क्षेत्र में आपकी छवि बेहद सुधरेगी। व्यापार से जुड़े जातको को भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।


नेगेटिव - ऑर्गनाइजेशन में आपका आंतरिक रूप से स्थानांतरण हो सकता है। अंतिम क्षणों में आपके सीनियर आपको कोई नया प्रोजेक्ट थमा सकते हैं, जिसे समय पूरा करना होगा और इसका दबाव भी आपके ऊपर दिखाई देगा। कार्य के साथ-साथ अपने निजी जीवन को समय दें।


लव - आपको प्रेमीजन के साथे बातें छुपाने की बजाये बात करनी चाहिए और उनको समझाना चाहिये। अगर आप कायदे से बात करते हैं तो वो आपकी बात अवश्य सुनेंगे।


व्यवसाय - और किसी को धोखा देकर पैसा कमाने के बारे में नहीं सोचना चाहिये। पैसे की बचत करने के लिये आपको ऐसा कोई भी प्रोग्राम नहीं बनाना चाहिये जो जरुरी नहीं है और जिसपर काफी पैसा बर्बाद हो सकता है।


स्वास्थ्य - अगर आप धुम्रपान या शराब पीते हैं तो अपने स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये इन नशीली चीजों का त्याग कर दें।


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: सात


धनु - पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन में सुकून की प्राप्ति होगी। यदि पिता के साथ किसी बात को लेकर आपके मतभेद थे तो वो इस समय दूर हो जाएंगे और आपको अपने पिता की अहमियत का अंदाजा होगा। पिता को प्रसन्न करने के लिए आप उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकते हैं और उनके पसंद की खाने की चीजें घर में मंगवा सकते हैं।


नेगेटिव - लेने-देन के मामलों में आपको सतर्कता बरतनी पड़ेगी नहीं तो धन हानि होने की भी संभावना बन सकती है। अपने खर्चों पर ध्यान दें। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। वैवाहिक जातकों के दांपत्य जीवन में किसी तरह की ग़लतफहमी से रिश्ते कड़वाहट का स्वाद घुल सकता है।


लव - शादीशुदा जातक अपने जीवनसाथी के साथ घर बदल सकते हैं। आपके जीवनसाथी का व्यवहार घर के बाकी सदस्यों के साथ अच्छा नहीं होगा जिसकी वजह से आप भी उनके साथ ढ़ग से व्यवहार नहीं कर पाएंगे।


व्यवसाय - जिन जातकों ने बैंक से लोन लिया था वो लोन को चुकाने में कामयाब हो सकते हैं। चूंकि आप लोन की रकम चुका देंगे इसलिये आप काफी पैसों की बचत आने वाले महीनों में कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - दिल को संभाले, ऐसे पदार्थों का सेवन न करें जिनमें कैलेस्ट्रोल की मात्रा अधिक हो।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: आठ


मकर - पॉजिटिव - अगर आपको करियर क्षेत्र में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो इस समय आपके परिवार के लोग आपका साथ देंगे, अपने वरिष्ठों के द्वारा आपको जरुरी सलाह इस समय मिल सकती है। वहीं जिन लोगों के बच्चे हैं उनके लिये यह समय खास रहने के आसार हैं क्योंकि आपके बच्चे अपने क्षेत्र में कोई उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं।


नेगेटिव - अगर आपको लगता है कि आप पढ़ाई या करियर में अच्छा नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिये आपको अपने भाई-बहनों से बात करनी चाहिये, क्योंकि वो आपके सबसे करीब हैं और जानते हैं कि आपकी कमियां क्या हैं और आपमें खूबियां क्या हैं। उनकी सलाह आपके जीवन के लिये बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है।


लव - परिवारजनो को आपके लव अफेयर के बारे में इस समय पता चल सकता है और इसकी वजह से घर में कलह की स्थिति बन सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि ऐसी स्थिति में झूठ बोलने से बचें नहीं तो आप भविष्य में और बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं।


व्यवसाय - कुछ नौकरी पेशा लोग काम की वजह से बहुत व्यस्त रह सकते हैं। कारोबारियों की बात की जाए तो इस समय आपको अपने किसी पुराने निवेश से धन लाभ होने की संभावना है।


स्वास्थ्य - दिमाग और पीठ से जुड़ी कोई समस्या होने के आसार हैं।


भाग्यशाली रंग: हराभाग्यशाली अंक: नौ
कुंभ - पॉजिटिव - अगर आप काफी समय से अपने करीबी रिश्तेदारों से नहीं मिले हैं तो इस समय उनसे मिलने का प्लान बना सकते हैं और उनके साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं। यह मुलाकात आपको मानसिक रुप से शांति देगी और यदि आपके बच्चे हैं तो उन्हें भी अपने करीबियों को जानने का मौका इस दौरान मिलेगा।


नेगेटिव - यदि किसी दोस्त से मनमुटाव की स्थिति बनी थी तो उसमें इस दौरान सुधार हो सकता है। इसके साथ ही कोई भय आपको सता सकता है। संतान की पढ़ाई में पैसा ख़र्च होगा। लेकिन इस कार्य के लिए आपने पूर्व में जो निवेश किया है वह धन आपके काम आएगा।


लव - प्रेम को जीवंत बनाये रखने के लिये आपको अपने अहम को पीछे रखना होता है। अगर आप अपने अहम को जरुरी समझते हैं तो आपके रिश्तों में खटास आ सकती है।


व्यवसाय - यह समय अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। आपको करियर के क्षेत्र में अच्छे फल मिल सकते हैं। पैसों से जुड़े मामलों में भी आप को इस समय ज्यादा परेशानियां नहीं आएंगी।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य के प्रति आपका ढुलमुल रवैया आपकी परेशानियों की वजह इस समय बन सकता है।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: छ


मीन -पॉजिटिव - आपका मान-सम्मान समाज में बढ़ेगा। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी।


नेगेटिव - आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है।


लव - लंबे समय से रिलेशनशिप में रहे इस राशि के जातक अपने प्रेमी से ब्रेकअप कर सकते हैं। हालांकि यह फैसला लेने के बाद आपको पछतावा होगा। इसलिये आपको किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले उसके सारे पक्षों के बारे में विचार कर लेना चाहिए।


व्यवसाय - इस समय घर या जमीन से जुड़ी किसी अच्छी डील की वजह से आपके पास खूब पैसा आ सकता है जिसकी वजह से आप अपने रुके कामों को पूरा कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - अपनी सेहत के प्रति इस समय ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है। आपको दिल की समस्या होने कि संभावना है।


भाग्यशाली रंग: स्काई ब्लू, भाग्यशाली अंक: दो


 


"कोरोना" को हराना है
          """सावधानी"" ही इलाज है
                  जो गमछा लू से बचने के लिए इस्तेमाल करते है उसी को मास्क की तरह इस्तेमाल करे।
            साबुन से हर 30मिनट्स में हाथ 20सेकंड के लिए धोए।कोई भी सैनिटाइजर की जरूरत नही पड़ेगी।
           घर मे फ्लोर कलीनर में फिटकरी और कपूर को पीस के गो मूत्र और साफ पानी 
में मिला के रोज़ दो बार पोछा लगाए यही सबसे अच्छा सैनिटाइज करने का तरीका है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31 
 
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2020, 2031, 2040, 2060   
 
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 


 
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं


शनिवार, 21 मार्च 2020

बडे नेता का लंदन से लौटा भतीजा भी कोरोना संदिग्ध


मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर  लोगों में जागरुकता भी आ रही है। इसके लिए लोग अपने आसपास की गतिविधियों पर भी नजर रख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रोनी हरजीपुर में देखने को मिला। दूसरे प्रदेश से आये एक युवक को कोरोना का संदिग्ध मानते हुए लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं शहर की पाॅश काॅलोनी द्वारिका सिटी में विदेश से आये एक व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए लोगों ने उसको सार्वजनिक रूप से घूमने से मना किया और इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी गयी। इस बीच आज जिला चिकित्सालय से पांच मामले सामने आने के बाद उनके सैंपिल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें एक बड़े  नेता का भतीजा और सर्राफ का पुत्र भी शामिल बताया गया है। वह हाल में लंदन से लौटा था। अन्य मामले में बहरीन, सऊदी अरब और सिंगापुर से आए तीन लोगों के नमूने भी परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर में दूसरे प्रदेश से काम करके वापस आए एक व्यक्ति को कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने इस संदिग्ध मरीज को सार्वजनिक रूप से आने जाने से भी मना किया और हंगामा हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस टीम में शामिल चिकित्सकों ने व्यक्ति को जांच के लिए ले जाने को कहा तो उसके परिजन इंकार करने लगे। काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही। बाद में 108 एम्बुलेंस की मदद से उक्त व्यक्ति व उनके परिजनों को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हंगामे की सूचना पर भाकियू नेता विकास शर्मा, ग्राम प्रधान कप्तान पप्पू राणा, ऋतिक राणा, अमित ठाकुर, सुमित कुमार आदि  सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद  रहे। इस बारे में जब सीएमओ डाॅ. प्रवीण चोपडा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रोनी हरजीपुर के जिस व्यक्ति को संदिग्ध मानकर ग्रामीणों ने हंगामा किया, वह खांसी जुकाम का नाॅर्मल पेशेंट था। उसकी जांच कर ली गयी है। उसमें कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने अफवाह फैलाई है। सीएमओ ने लोगों से इस तरह से समाज में पैनिक नहीं फैलाने की अपील करते हुए बताया कि इस सम्बंध में पुलिस प्रशासन के अफसरों को भी सूचित किया गया है और अफवाहों को रोकने के लिए कार्यवाही का आग्रह किया गया है। दूसरी ओर जानसठ रोड स्थित द्वारिका सिटी निवासी दीपक जैन 2 दिन पहले विदेश से वापस घर आये और कॉलोनी में घूमने लगे। यह देखकर जब लोगों ने उसे मना किया तो वह लड़ने पर उतारू हो गये। जिसके बाद एडवोकेट विशाल दीक्षित ने नई मंडी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई और कोरोनो वायरस का संदिग्ध बताकर दीपक जैन को आइसोलेट करने की कार्यवाही का आग्रह किया। इसके बाद थाने से सीएमओ के पास सूचना भेजी गई और पुलिस की मौजूदगी में दीपक जैन का चेकअप किया गया। सीएमओ ने बताया कि फिलहाल उन्हें किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन उनको घर में ही 14 दिन तक रहने की सख्त हिदायत टीम के द्वारा दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत सीएमओ ऑफिस को सूचित करें।


कोरोना वायरस के खात्में के लिए जागरूकता अभियान 


मुजफफरनगर। भोपा रोड स्थित एस0डी0 कॅालेज आॅफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज एवं रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम0 के संयुक्त प्रयासों से विश्वव्यापी  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आज  चार दिवसीय अभियान जिसका शीर्षक हैन्डवाॅश करो ना !! के अन्र्तगत तृतीय दिवस पर शहर के मुख्य स्थानो पर जनता के मध्य जाकर उन्हंे हैन्डवाॅश द्वारा सैनिटाईजेसन करके किया गया। डी0पी0ओ0 भारत स्वच्छता अभियान बलजीत सिंह, रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम.0 के निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा, एस0डी0 कॅालेज आॅफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार आदि ने आज के कार्यक्रम की शुरूआत करके टीम को रवाना किया। इस अभियान में आज जनपद मुजफफरनगर के दो मुख्य स्थानों मुजफ्फरनगर रोड़वेज बस स्टेशन व मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन और नगर पंचायत शाहपुर व नगर पंचायत बुढ़ाना पर सैनिटाईजर द्वारा हैन्डवाॅश करवाया गया। 
डी0पी0ओ0 भारत स्वच्छता अभियान बलजीत सिंह ने कहा कि आज हमने एस0डी0 काॅलेज आॅफ फार्मेसी व रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम0 की टीम के साथ नगर पंचायत शाहपुर व नगर पंचायत बुढ़ाना के मुख्य स्थानों पर सैनिटाईजर द्वारा हैन्डवाॅश करवाया। नगर पंचायत शाहपुर में चेयरमैन प्रमोद सैनी, अधिशासी अधिकारी सुधीर मिश्रा, एस0एच0ओ0 और व्यापार मंडल ने साथ मिलकर कोरोना को मार भगाने में सहयोग दिया। नगर पंचायत बुढाना में एस0डी0एम0 कुमार भुपेन्द्र, अधिशासी अधिकारी ओमगिरि, सी0ओ0 ने प्राईवेट वाहनो की सवारियांे को सैनिटाईजर द्वारा हैन्डवाॅश करवाया। 
 रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम.0 के निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि महामारी का रूप धारण करने वाली इस गंभीर बीमारी से डरना नहीं है अपितु इस महामारी से लड़कर दूर भगाना है तथा सरकार ने कोरोना को लेकर कई कदम उठाये है जिसको सभी लोगों को समझना चाहिए उन्होनें ये भी कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब देश की सरकार के साथ है। उन्होंने बताया कि जब स्वास्थ सम्बन्धी बड़ी चुनौतिया हमारे सामने है तो लोगो को पर्यटन स्थल, म्यूजियम, मल्टीप्लेक्स और भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए व भारत सरकार की योजना के अनुसार डिजिटल लेन-देन करना चाहिए। 
एस0डी0 कॅालेज आॅफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने कहा कि डाक्टर, फार्मासिस्ट, दवा व्यापारी व नर्सिग स्टाफ आदि की इन गंभीर परिस्थितियो में आगेे बढ़कर जिम्मेदारियो का निर्वाहन करना चाहिए। कोरोना वायरस संक्रमित कोशिका पलक झपकते ही सैंेकड़ो-हजारों में गुणित होने लगती है। इस तरह बीमार व्यक्ति की छींक या खांसी से निकली बूंदें अपनी जद में आए लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है इसलिए हमें मुंह को मास्क लगाकर ढकना चाहिए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्देशित एडवाइजरी का पालन करे जोकि ूूूण्उवीूिण्हवअण्पद नामक वेबसाईट पर उपलब्ध है, हर चार घण्टे बाद अपडेट हो रही है और अफवाहो को न फैलाये और न ही ध्यान दे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 क्षितिज अग्रवाल, विमल कुमार भारती, आसिफ, प्रवीन, ईशान अग्रवाल, चारू भारती, शुंभागी गोयल, पल्लवी, राबिया, आर0जे0 सानू, आर0जे0 कबीर, आर0जे0 नंदिनी, आर0जे0 शिखा, सिमरन, अक्षी, गुलशन, आशीष, सोनू कुमार, राहुल, अतुल, सुबोघ कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित अंकित आदि रहे।


अग्रभागवत का विधिवत समापन

मुज़फ्फरनगर।  महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतिदिन चल रही सप्तदिवसीय अग्रभागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतिम दिन की कथा मे व्यास-पीठ पर विराजमान परमपूज्य आचार्य विष्णु दास शास्त्री जी महाराज ने समत्व -यात्रा के विषय में कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने सम्पूर्ण भारत खण्ड की तीन बार यात्रा की। ऐसा करने से राज्य की वास्तविक स्थिति का पता चला और अभावग्रस्तों की समस्याओं का समाधान किया। महारानी माधवी ने कुशल प्रशासिका के रूप में नारी-शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बॉध, तालाब, बाबङी बनवाना, शत्रु को क्षमादान देकर मित्र भाव उत्पन्न करना, शिक्षा, शस्त्र, शासन, व्यापार आदि में निपुण करना। 108 वर्ष  की आयु होने पर लोकतांत्रिक पद्धति  द्वारा गुणवान विभुसेन को आग्रेय गणराज्य के महाराजा पद पर सुशोभित करके महाराजा अग्रसेन जी, महारानी माधवी के साथ वानप्रस्थ धारण करके वन को प्रस्थान कर जाते हैं। 115 वर्ष की उम्र में देवी माधवी और 118 वर्ष का शुभ आयुकाल पूर्ण करके मानव-धर्म के प्रणेता अग्रसेन जी अपने-अपने लोक को गमन कर जाते  हैं। संन्यासी के श्राप के कारण आग्रेयपुरी का विनष्ट होना, केसर व्यापारी सेठ श्री चंद द्वारा राष्ट्र भावना से जागृत किये गये सेठ हरभजशाह द्वारा अग्रोहा का उद्धार, लक्खी तालाब  का निर्माण, राणी सती शीला माता की कथा, वर्तमान अग्रोहा धाम (अग्रोहा, हरियाणा) का पुनर्निर्माण आदि प्रसंगों के उपरांत महाआरती, हवन, व्यास-पूजन एवं महाप्रसाद वितरण के साथ इस सप्तदिवसीय अग्रभागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा को नमन करके पुनः कृपा करने  के लिए अग्रवंश की कुलदेवी महालक्ष्मी जी और अग्रसेन जी से प्रार्थना की गयी। 

आज अंतिम दिन की कथा के यजमान श्री नीरज बंसल जी ने सपत्नी विधिवत पूजन और हवन कराया। कथा में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश मित्तल जी, विनोद सिंहल, संजय गुप्ता, तेजराज गुप्ता, पवन सिंघल, पुरुषोत्तम सिंहल, योगेश सिंहल भगत जी, योगेंद्र मित्तल, प्रदीप गोयल, श्याम लाल बंसल, आशुतोष कुच्छल, सीए अजय अग्रवाल, उपेंद्र बंसल, मुकेश गोयल, राकेश जी आदि गणमान्य व्यक्तियों का योगदान रहा। सभी अग्रबंधु एक बार अग्रोहा धाम की यात्रा अवश्य करें।

ये करो ना जो बाद में ना पड़े रोना

~~*जनता से अपील:-*~~ 


1. किसी से भी हाथ ना मिलाऐ
2. बस व रेल में एसी का त्याग करें
3. नाई की दुकान पर जाने से बचे
4. खांसी व जुकाम वाले लोगो से नियमित दूरी रखें
5. बाहर चाय या अन्य पदार्थ डिस्पोजल में लेवे
6. होटल में रुकते वक्त अपने घर की चदर व कम्बल का इस्तेमाल करें 
7. पेपर सोप व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें,  हाथ कम से कम 20 सैकंड तक साबुन से मले
8. अपनी आँखों, मुंह व नाक को कम से कम छुए
9. घर पर आते ही नहाये व परिवार के अन्य सदस्यों के सम्पर्क में नहाने के बाद आये 
10. विदेशी लोगों से दूरी बनाये 
11. ठंडी चीजो के सेवन से बचे
12. तुलसी, गिलोय का नियमित सेवन करे
13. 60-65 उम्र वाले लोग घर से बाहर ना निकल।
 


बचन सिंह कॉलोनी में बांटे मास्क और सेनटाइजर

मुजफ्फरनगर। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज मौ. बचन सिंह कॉलोनी में सरवट ग्राम प्रधानपति व   वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने क्षेत्र की जनता को सैनिटाइजर मास्क वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अपील की कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करें और घरों में ही रहे। सभी के सहयोग से कोरोना वायरस से बचाव हेतु किए जा रहे प्रयासों से सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं और अपने घरों में रहे, बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले। खुद भी घर में रहें और अपने परिजनों को भी बाहर न निकलने दे।दूर की यात्रा से परहेज करें और भीड़ भाड़ में जाने से बचे। इसके लाभ होटल जाने वह बाहर का खाना खाने से भी बचें। घर से बाहर निकलते समय मास का प्रयोग करें और सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें। साफ सफाई का बेहद ध्यान रखें और थोड़ी थोड़ी देर में साबुन से हाथ धोते रहें। आंख नाक कान को साफ रखें और बार-बार न छुएं। अपने घरों के खिड़की वे दरवाजों को साफ रखें तथा कपड़े रोजाना बदलते रहे। इस अवसर पर पंडित राम चंद्र मिश्रा, सोमेंद्र शर्मा, ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, मास्टर श्यामलाल, सुरेश शर्मा, हरपाल, सोहनवीर सिंह, नीरज त्यागी, अजय कुमार, राजकुमार नेपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजय कुमार, ऋषभ शर्मा, निशांत, रमेश ठाकुर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


भागवत पीठ शुकदेव आश्रम के कपाट रहेंगे बंद

 
मुजफ्फरनगर।  कोरोना से सुरक्षा के लिए रविवार को पौराणिक भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम, शुकतीर्थ के कपाट बंद रहेंगे। भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू आह्वान पर तीर्थ के साधु, संत, आचार्य, पुरोहित, श्रद्धालु आदि सहयोग करे।दिन भर आश्रम, धर्मशाला, मंदिरों और धामों में ही रहे, ताकि कोरोना से जीवन की रक्षा बनी रहे। प्रत्येक प्राणी का जीवन अमूल्य है। प्रस्तावित भागवत कथाएं रद्द कर दी गई है। शुकदेव आश्रम में धार्मिक अनुष्ठान सोमवार को सम्पन्न होंगे। सीओ भोपा राम मोहन शर्मा ने सुरक्षा उपायों को लेकर स्वामी ओमानंद से मुलाकात की। रविवार को श्रद्धालु अक्षय वट और श्री शुकदेव मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे। उधर, ट्रेन रद्द होने से आश्रम में ठहरे तीर्थ यात्रियों को दिक्कतें आ रही है। 


जनता कफ्र्यू मंे बंद रहेंगे बाजार, संस्थान , बसें व रेलगाडियां


मुजफ्फरनगर।  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को जनता कफ्र्यू और देश के कई हिस्सों में लाॅक डाउन के कारण बाजार बंद रहने की अफवाह पर लोगों के घरेलू सामान की खरीदारी के लिए बाजार में उतरने के कारण दुकानों पर भीड भाड नजर आई। ऐसे में अनेक चीजों के दाम बाजार में बढ गए। खासतौर से आगामी नवरात्र को देखते हुए आलू के दाम तेजी से बढे हैं। हालांकि प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं है और जमाखोरी या मुनाफाखोरी करने वालों पर प्रशासन की नजर है। जिलाधिकारी ने लोगों से ऐहतियात के तौर पर जनता कफ्र्यू का पालन करने तथा किसी भी प्रकार की अफवाहांे में ना आने की अपील की है। इस बीच आज शहर में रोडवेज बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा नजर आया और रेलवे स्टेशन पर भी सूनापन दिखा।
कोरोना को लेकर देश के कई हिस्सों में दहशत के बीच प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को सुबह सात से रात नौ बजे तक के जनता कफ्र्यू के ऐलान के बाद जिले में तमाम संगठन इसके समर्थन में आगे आए हैं। इन संगठनों ने लोगों से जनता कफ्र्यू का पालन करने की अपील की है। उधर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा है कि जनता कफ्र्यू का पालन स्वैच्छिक है, लेकिन देश और समाज के व्यापक हित में इसका पालन सबको करना चाहिए। इसका उद्देश्य केवल कोरोना के संक्रमण को ब्रेक करना है। ऐसे में उन्होंने तमाम संगठनों से भी लोगों को इसका परिपालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की है। उन्हांेने बताया कि जिले मंे कोरोना को लेकर लोगों को सिपाही की तरह प्रधानमंत्री की अपील पर सहयोग करना चाहिए, ताकि इसके आगे विषम परिस्थितियां ना पैदा हों। सेनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करना, सामाजिक दूरी बनाये रखना, हाथ मिलाने के बजाय दूर से नमस्ते करना तथा भीड से बचना इसके लिए अधिक जरूरी है।
दूसरी ओर बाजार में इसे लेकर अफरातफरी का माहौल नजर आया। व्यापारी नेता संजय मित्तल का कहना है कि सरकार की ओर से किसी मंडी या बाजार को बंद करने का कोई निदेर्श नहीं है, लेकिन स्वेछा से व्यापारी जनता कफ्र्यू के दौरान बाजार बंद रखेंगे। यह एक दिन के लिए है। ऐसे में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि तमाम अफवाहों के चलते  लोगों ने दोगुना-तिगुना समान खरीदकर घर में जमा करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर लोगों ने सब्जियां खरीदी तो इसके चलते बाजार में सब्जियों के दाम बढ गए। एक आलू के दुकानदार ने बताया,  कल से हमारे यहां भीड़ ज्यादा बढ़ी है। जो ग्राहक दो-तीन किलो आलू ले जाते थे, वे आज 10 किलो ले जा रहे हैं। इसका कारण आने वाले नवरात्र हैं। वहीं राशन की दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। अफवाह के कारण सब्जी के दाम भी बढ़े हुए हैं, लेकिन लोग मजबूरी में महंगा होने पर भी ज्यादा सामान खरीद रहे हैं। दाल मंडी में अपेक्षाकृत अच्छी खासी भीड़ नजर आई।  दुकानें बंद करने का कोई आदेश तो नहीं आया है, फिर भी कुछ दुकानदार भीड़-भाड़ से बचने के लिए एहतियातन दुकान नहीं खोल रहे हैं।   
कोरोना वायरस के बचने के लिए  गुड मंडी, सराफा बाजार तथा अन्य ऐसोसिएशनों ने रविवार को भी बंद रहेंगे। दोनों जगह के कारोबारियों ने संक्रमण न फैले, इसको लेकर बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, रविवार को होने वाली जनता कफ्र्यू के समर्थन में सभी कारोबारियों ने अपनी-अपनीं दुकानें बंद रखने का ऐलान किया गया है। कारोबारियों ने बताया कि अब दुकान सोमवार को खुलेगी।


मोबाइल वासवेशन की व्यवस्था कराई

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका ने कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए चार मोबाइल वास वेशन की व्यवस्था की है। इसमें से दो मोबाइल वासवेशन शहरी क्षेत्र में घूमकर लोगों को जागरूक कर रहे है। वहीं एक मोबाइल वासवेशन की व्यवस्था कम्पनी बाग में कराई गई है। रेलवे स्टेंशन पर मोबाइल वासवेशन की व्यवस्था कराने की तैयारी चल रही है। कोरोना से बचाव के लिए नगर पालिका हर संभव प्रयास कर रही है।
लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चला रही है। वहीं शहर की सफाई युद्धस्तर पर करा रही है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने स्वयं शहर की सफाई की कमान संभाले हुई है। पालिकाध्यक्ष विभागीय टीम के साथ निरीक्षण भी कर रही है। नगर पालिका ने चार मोबाइल वासवेशन तैयार कराए हैं। जिनसे में दो मोबाइल वासवेशन को रेहडे में रखकर शहरी क्षेत्र में प्रचार के लिए घूमाया जा रहा है। वहीं लोगों के हाथ भी धुलवाए जा रहे है। नगर पालिका ने मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग में भी मोबाइल वासवेशन की व्यवस्था की है। शहरी क्षेत्र में सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। फॉगिंग का समय दो घंटे और बढा दिया है। नगर पालिका की दो फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराई जा रही है। दो फागिंग मशीन खराब है। शहर में ब्लीचिंग पाउडर के घोल से स्प्रे कराया जा रहा है।


स्टेनो के खिलाफ रिपोर्ट पर पालिकाध्यक्ष  ने ईओ के प्रति कड़ी नाराजगी जताई


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका कन्या इंटर कालेज में फीस घोटाले की दोबारा जांच कराकर स्टेनो गोपाल त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने ईओ के प्रति कड़ी नाराजगी जताई है। पालिकाध्यक्ष ने इस मामले में ईओ को तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा अधिनियम में ईओ को रिपोर्ट दर्ज कराने का कोई अधिकार नहीं है। ईओ ने राजनीति के तहत 17 मार्च को रात्रि 1.55 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बताया कि स्टेनो गोपाल त्यागी की कई वर्ष पूर्व तत्कालीन पालिकाध्यक्ष/प्रबंधक कालेज व ईओ अजीत कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति ने जांच की थी। समिति द्वारा प्रस्तुत जांचाख्या एवं परीक्षणोपरांत की गई संस्तुति के आधार पर समक्ष अधिकारी तत्कालीन पालिकाध्यक्ष/ कालेज प्रबंधक द्वारा प्रकरण में कई वर्ष पूर्व निक्षेपित किया गया था, लेकिन निक्षेपित प्रकरण में ईओ का अधिकार न होते हुए और मेरे संज्ञान में लाए बगैर तथा स्वीकृति प्राप्त किए बिना ही गोपाल त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि ईओ की शिक्षा अधिनियम में कोई भूमिका ही नहीं है तो इस प्रकरण की कार्रवाई खेदजनक व आपत्तिजनक है। ईओ नगर पालिका के कार्य को प्रभावित कर रहे है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। “नगर पालिका स्टेनो गोपाल त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट जिला प्रशासन के निर्देश पर कराई गई है। मेरे द्वारा नगर पालिका का कोई भी कार्य प्रभावित नहीं किया जा रहा है।” विनय कुमार मणि त्रिपाठी, ईओ


Featured Post

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*    *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...