रविवार, 1 मार्च 2020

ब्लॉक के चलते कई ट्रेने रद रहीं



  • मुजफ्फरनगर। रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने 4 घंटे  ब्लॉक के चलते इंटरसिटी एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, दिल्ली अंबाला पैसेंजर, ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर सहित कई ट्रेने रद रहीं। देहरादून बांद्रा सहित कई ट्रेने घंटों लेट होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। यात्रियों को स्टेशन पर घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा।
    रविवार को स्टेशन प्रभारी विपिन कुमार त्यागी ने बताया कि रेलवे के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा। जो 6 मार्च तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि रविवार को भी रेलवे ने सुबह 11:50 बजे से दोपहर 3:50 बजे तक रेलवे लाइन की मरम्मत के लिए लगभग 4 घंटे का ब्लॉक रहा। इस दौरान सुबह के समय सभी ट्रेनों का संचालन समय पर हुआ। लेकिन दोपहर बाद ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा है। इस दौरान दिल्ली- ऋषिकेश पेसेंजर ट्रेन, दिल्ली- अंबाला पैसेंजर ट्रेन, इंटरसिटी- अंबाला एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेने रद्द रही। तो कालका-दिल्ली ट्रेन जो 3:30 बजे स्टेशन पर पहुंचती है वह लगभाग 1 घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पर शाम 4:35 बजे पहुंची। वही देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस अपने र्निधरित समय से साढ़े चार बजे स्टेशन पहुंची। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर से कुछ ट्रेनों का संचालन बाधित रहा।


बचन सिंह कॉलोनी में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू


   मुजफ्फरनगर ।    नगर के मोहल्ला बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 2 में आज से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है । कथा व्यास अमृत देव जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा भक्तों को सुनाई। इससे पूर्व हां सुबह बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 8 में स्थित  शिव मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई।  वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा व सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा ने मंदिर प्रांगण से पूजा अर्चना के बाद सैकड़ों महिलाओं के साथ कलश यात्रा प्रारंभ कराई।  मुख्य अतिथि पंडित श्री भगवान शर्मा ने श्रीमद् भागवत जी को लेकर महिलाओं के साथ वहां से कथा स्थल के लिए प्रस्थान किया । इस दौरान रथ पर सवार कथा व्यास अमृत देव जी महाराज भी साथ चल रहे थे। बैंड बाजों के साथ धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई, इसमें श्रद्धालु धूमधाम से नाचते हुए चलते रहे बचन सिंह कॉलोनी की गर्ल नंबर 8 से प्रारंभ होकर कलश यात्रा गर्ल नंबर 2 स्थित कथा स्थल पर पहुंची, जहां पर श्रीमद् भागवत जी को विराजमान कराया गया और कथा व्यास अमृत जी महाराज को भी व्यास पीठ पर बैठाया गया । इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई जिसमें कथा व्यास अमृत देव जी महाराज ने कथा सुनाएं इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।  इस दौरान पंडित राघवेंद्र मिश्रा,  सोहनवीर सिंह, सुरेश शर्मा, ऋषभ शर्मा, श्याम लाल, सोमेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी भी मौजूद रहे।


गन्ना भुगतान ना किया तो भुगतेंगी चीनी मिलें

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कलेक्टरेट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में  जनपद की गन्ना मूल्य भुगतान में फ़िसड्डी  चीनी मिलों भैसाना, तितावी, खाइखेड़ी और रोहाना के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर गन्ना भुगतान की समीक्षा की और उन्हें कड़े निर्देश दिये कि वे या तो गन्ना मूल्य करें अथवा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि आई पी एल समूह की चीनी मिल तितावी और रोहाना तथा उत्तम समूह की खाइखेड़ी चीनी मिल का भुगतान न करना समझ से परे है। जिलाधिकारी ने चीनी मिल प्रतिनिधियों से कहा कि वे जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय में बैठकर अपनी अपनी लिखित कमिटमेंट और भुगतान का पोस्ट डेटेड चेक उपलब्ध कराएं।
         जिलाधिकारी के कड़े रुख के चलते चीनी मिल प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने प्रबंधन से लगातार वार्ता की जाने लगी और मिल प्रबंधन को भी लगा कि अब भुगतान करना ही होगा। देर शाम को आई पी एल समूह की तितावी और रोहाना ने 05 फरवरी तक खरीदे गए गन्ने का अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की 100 करोड़ रुपए की धनराशि के पोस्ट डेटेड चेक और अपना लिखित कमिटमेंट जिला गन्ना अधिकारी को उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार उत्तम ग्रुप की खाइखेड़ी चीनी मिल ने 26 करोड़ रुपए के चेक उपलब्ध कराए।
        जिला गन्ना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि होली त्योहार से पूर्व जनपद की चीनी मिलों द्वारा लगभग 197 करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान किया जाएगा। चीनी मिलवार होने वाले गन्ना भुगतान की स्थिति निम्न प्रकार है:-
चीनी मिल  भुगतान  भुगतान तिथि
                करोड़
तितावी        85      05 फरवरी
रोहाना         15      05 फरवरी
खाइखेड़ी     26      15 जनवरी
खतौली      25        05 फरवरी
मंसूरपुर       16       07 फरवरी
टिकोला       17       29 फरवरी
मोरना          05       07 जनवरी
भैसाना        08       12 नवंबर
    उक्त बैठक में ए डी एम (प्रसाशन) अमित सिंह, डीसीओ आर डी द्विवेदी, तितावी चीनी मिल के प्रतिनिधि धीरज सिंह, खाइखेड़ी के साईम अंसार, रोहाना के नरेश मालिक और भैसाना के जंग बहादुर तोमर अपने अपने वित्त प्रबंधक के साथ उपस्थित रहे।


आज का पंचाग 1 मार्च 2020

🌞 🕉~ *आज का न्पंचांग* ~ 🕉🌞
                    *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 01 मार्च 2020*
⛅ *दिन - रविवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - दोपहर 11:16 तक षष्ठी*
⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *योग - दोपहर 12:37 तक इंद्रा*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:00 से 06:27* 
⛅ *सूर्योदय - 07:00*
⛅ *सूर्यास्त - 18:41* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - रविवारी सप्तमी  (दोपहर 11:17 से 02 मार्च सूर्योदय तक)*
 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


🌷 *ब्लोकेज हो तो* 🌷
➡ *अदरक का कद्दुकस और गुड़ का कद्दुकस सुबह-सुबह थोड़ा खाएं ....श्वास बाहर रख के भगवान का नाम जपें ..ब्लोकेज खुल जायेगा, नींबू और २५ तुलसी के पत्तों का रस कभी-कभी लें ...इससे भी आराम होता है, काहे को by pass surgery कराना !!*


🌷 *होलाष्टक विशेष* 🌷
🙏🏻 *फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर फाल्गुन मास की पूर्णिमा यानी होली के दिन तक का काल "होलाष्टक" कहलाता है, इन दिनों में शादी, ब्याह, सगाई आदि के काम नहीं किये जाते, लेकिन अगर जप-तप करते हैं तो बहुत फायदा होता है चमत्कारिक फायदा होता है।*
💥 *विशेष ~ 02 मार्च 2020 सोमवार से होलाष्टक प्रारंभ।*


🌷 *राजमा से सावधान* 🌷
🍲 *ये सीजन गर्मी की है इन गर्मी की सीजनों में राजमा खाने वालें सावधान, इस सीजन में राजमा जल्दी पचता नही फिर गोंड़ों का और जोंड़ों का दर्द अदि करता है।*


🌷 *कर्जे के भार से बचें* 🌷
➡ *उबटन वाला स्नान यानी सात चीजों का उबटन लगा के नहाओ सात चीजें हैं :*
👉🏻 *१ गेहूँ*
👉🏻 *२ चावल ( जो ज्वार खाते हों वो ज्वार और जो चावल खाते हों वो चावल ले सकते हैं )*
👉🏻 *३ मूँग*
👉🏻 *४ चना*
👉🏻 *५ उड़द*
👉🏻 *६ जौं*
👉🏻 *७ तिल कर्जे के भार से छुड़ाने में बड़ा काम करेगा।*
➡ *इस का समान भाग मिश्रण बना लें उसको चक्की में पिसवाकर उस पाउडर का घोल बनाकर उससे नहाऐं पहले ललाट पर (भस्म की तरह बीच की तीन उँगलियों से लगायें) लगायें आधा-एक मिनट “ॐ नमः शिवाय ” बोलें इससे पाप नाशिनी ऊर्जा पैदा होगी और स्वास्थ्य में कितने लाभ होगें बता नहीं सकते, साबुन लगाने से डिप्रेशन होता है, शरीर के रोम-कूप पर बुरा असर पड़ता है*
➡ *सप्त धान उबटन का स्नान रोज करो बहुत मदद मिलेगी .... गृह पीड़ा दूर होगी बहुत फायदा होगा।*



🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐
पंचक
पंचक
21 मार्च 06:20 से 26 मार्च 07:16 तक



एकादशी
आमलकी एकादशी 6 मार्च


पापमोचिनी एकादशी 19 मार्च


प्रदोष
शनिवार, 07 मार्च - शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 21 मार्च - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


अमावस्या
* 24 मार्च 2020 - मंगलवार - चैत्र अमावस्या (भौमवती अमावस्या)


पूर्णमासी
3- फाल्गुन पूर्णिमा तिथि- 9 मार्च- दिन सोमवार


मेष - पॉजिटिव - घर में परिवारजनों के साथ हर्षोल्लास में समय बितेगा। संतान की प्रगति के समाचार मिलेंगे। आज दूसरों का भला करने की कोशिश करें। बंधुओं के साथ अच्छे संबंध रहेंगे तथा उनके साथ बैठकर घर के प्रश्नों की चर्चा होगी। किसी छोटे धार्मिक स्थल पर जाने का सफल आयोजन होगा।
नेगेटिव - परिवार में झगड़े न हों इसका विशेष ध्यान रखें। परिवार के सदस्यों के बीच की गलतफहमी को दूर रखें। धार्मिक, सामाजिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी तथा खर्च भी हो सकता है। दाम्पत्य जीवन में छोटी-मोटी नोंक-झोंक हो सकती है। संभलकर अपनी बात अपने जीवनसाथी के सामने रखें।
लव - समय रहते आपको ज़रूरत होगी आप प्रेमीजन के बिच विवाद को सुलझाने की अन्यथा ये विवाद आपके रिश्ते को भी तोड़ सकता है। वहीं वैवाहिक जातकों की बात करें तो उनके जीवन में भी ये समय अनुकूल फल लेकर आने वाला है।
व्यवसाय - आज आप 
वृषभ - पॉजिटिव - आप विपरीत परिस्थितियों से उबर के पारिवारिक सामंजस्य बनाने में कामयाब रहेंगें। आपका दिन अच्छी तरह से बीतेगा। घर में शांति तथा आनंद का वातावरण रहेगा एवं सुखमय प्रसंग बनेंगे। आप जो भी कार्य करेंगे उसमें यश प्राप्त होगा। आरोग्य अच्छा रहेगा।
नेगेटिव - आप कम मेहनत के ही अच्छी सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। लेकिन आपको इस सप्ताह किसी को न तो कोई उधार देना है और न ही किसी से उधार लेना है, अन्यथा आपका पैसा फँस सकता है, जो आपके लिए आगे चलकर हानिकारक सिद्ध होगा।
लव - प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये समय कई प्रकार से अच्छा रहेगा। इस समय आप अपने प्रियतम के साथ कही बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। इस दौरान आप दोनों एक दूसरे के साथ खुलकर बाते करते दिखाई देंगे।
व्यवसाय - आज के दिन आपको सावधानीपूर्वक रहने की जरूरत है। आज व्यावसायिक कार्यों में सहकारी हस्तक्षेप बढ़ेगा। खर्च सामान्य से अधिक रहेगा।
स्वास्थ्य - आपको अपनी दिनचर्या में संयम बरतने की सलाह मैं आपको देना चाहूंगा। किसी छोटी परेसानी को लेकर बड़ी चिंता करने से भी आपको बचना होगा अन्यथा यह चिंता आपको थका सकती है।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: एक
मिथुन - पॉजिटिव - आपको परिवार का सुख मिलेगा और इस दौरान आप अपने परिजनों संग किसी धार्मिक स्थल पर जाने का विचार भी करेंगे। इस यात्रा पर यूँ तो आपका धन खर्च होगा लेकिन आमदनी सही होने से आपको ये खर्च ज्यादा नहीं खलेगा। लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी।
नेगेटिव - स्थितियों में उठा-पटक महसूस हो सकती है, जिससे मानसिक तनाव के साथ-साथ धन हानि के भी योग बनेंगे। पैसों से जुड़ी कुछ परेशानी होगी लेकिन बाद में धीरे-धीरे आप उसे अपनी काबिलियत से काफी हद तक कम कर ही देंगे। व्यर्थ के खर्च पर रोक लगानी होगी।
लव - यदि आप अपने प्रेमीजन के साथ मिलकर किसी कार्य को करने का प्रयास करते हैं तो वह भी सफल होने की संभावना पाई जाती है। यदि आप अपने प्रेमीजन को बहुत प्यार करते हैं और वह भी आपसे प्यार करते हैं। आपको समय के अनुसार प्रपोज करना चाहिए।
व्यवसाय - आज कार्य सफलता और उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि के कारण आपके लिए दिन प्रसन्नता भरा रहेगा। व्यापारियों को व्यापार में वृद्धि तथा सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य - लगभग पूरा दिन आपके लिए शुभ रहेगा।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: आठ


कर्क - पॉजिटिव - इस दौरान आपके सामने आने वाली हर चुनौती आपको छोटी नज़र आएगी और आपके इसी रवैये को देखकर आपके अधिकार आपसे खुश भी रहेंगे। धन लाभ के योग हैं। विदेश से अच्छे समाचार आएंगे। जरूरतमंद को खाना खिलायें, रिश्तों में मिठास आयेगी।
नेगेटिव - आपका शत्रु पक्ष भी आपसे ईर्ष्या का भाव महसूस करेगा और इस कारण आपको नीचे दिखने के लिए हर संभव प्रयास भी करता नज़र आएगा। इसलिए आपको अपने शत्रुओं की किसी भी चाल को नज़रअंदाज़ न करने की सलाह दी जाती है।
लव - आपको प्रेमी को समझने का भरपूर मौका मिलेगा जिसका लाभ उठाना आपके लिए ज़रूरी होगा। वहीं अगर शादीशुदा जातकों की बात करें तो आपके दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानी आएगी क्योंकि जीवनसाथी का स्वास्थ्य इस समय खराब हो सकता है।
व्यवसाय - छोटे स्तर पर व्यापार करने वालों को अच्छा लाभ हो सकता है। जो लोग प्रॉपर्टी का काम करते है, उन्हें किसी जमीन से फायदा हो सकता है। आज ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी।
स्वास्थ्य - कुछ मौसम जनित बीमारियों अथवा छोटी बीमारि हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: तीन
सिंह - पॉजिटिव - आपको काफी हद तक हर प्रकार के मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान सकारात्मक बदलावों के चलते आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप इसके चलते पहले से अधिक अपना मन कार्य में बेहतर प्रदर्शन की ओर लगा पाएंगे। आज आप अपने सोचे हुये कामों को जल्दी पूरा कर लेंगे।
नेगेटिव - आज आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है | आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। किसी बिगड़े हुए काम में बड़ों की सलाह लेना उचित रहेगा। रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है। क्रोध पर काबू रखें।
लव - प्रेम में पड़े जातकों को इस समय कार्य से जुड़ी किसी यात्रा पर जाना पड़ेगा, जिसके चलते आप अपने प्रेमी को ज़रूरी समय दे पाने में पूरी तरह असमर्थ होंगे। हालांकि आपका प्रेमी इस बात को समझेगा भी और आपको पूरी तरह सहयोग भी देंगे।
व्यवसाय - जो लोग बिजनेसमैन हैं, आज उन्हें आर्थिक उतर-चढ़ाव देखने को मिल सकता है| जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है |
स्वास्थ्य - खान-पान पर संयम रखें अन्यथा उदर विकार होने की सम्भावना है।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: एक
कन्या - पॉजिटिव - पिता से आपके संबंधों में मधुरता आएगी और आप इस दौरान ज़रूरत पड़ने पर उन्हें हर संभव सहयोग भी करते दिखाई देंगे, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि देखी जाएगी। युवाओं के लिए सफलता के नए दरवाजे खुल सकते हैं। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिल सकता है।
नेगेटिव - आज पैसों से जुड़े लेन-देन करने से आपको बचना होगा। किसी को बिना सोचे-समझे पैसा उधार देने से बचें। अनाथालय में बच्चों को कुछ भेंट करें, सारे काम अच्छे से होंगे। अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं।
लव - प्रेम में पड़े जातकों को इस समय अच्छे फल मिलेंगे। आप अपने प्रियतम को अपने दोस्तों से मिलवा सकते हैं। इस दौरान संभावना है कि प्रेमी को आपकी पसंद-नापसंद जानने का मौका मिलेगा। आप उन्हें कोई उपहार भी देंगे जिसे पाकर उन्हें आप पर और अधिक प्यार आएगा।
व्यवसाय - जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, ऑफिस में आज उन्हें सहयोगियों की पूरी मदद मिलेगी। अगर आप किसी जमीन का सौदा करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कोई अच्छा ग्राहक मिल सकता है।
स्वास्थ्य - किसी आर्थिक मुद्दे को लेकर या किसी विरोधी के कारण दिमागी तनाव भी रह सकता है। ऐसे में स्वास्थ्य का कमजोर होना स्वाभाविक है, अत: पूर्व से इस बात को जानकर अपने स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए कार्य-व्यवहार करें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: छ


तुला - पॉजिटिव - आपको कई क्षेत्रों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी सुदूर यात्रा पर जाना पड़ सकता है, इस यात्रा से आपको अच्छा लाभ भी होगा। परन्तु आपको ध्यान रखना होगा कि यात्रा पर निकलने से पहले सारे कागज़ात सही से रख लें अन्यथा आपका समय बर्बाद हो सकता है।
नेगेटिव - परिवार और करियर के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा। क्रोध की अधिकता से परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। आफिस के कामों में कीई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए धैर्य से काम करने की आवश्यकता है।
लव - आपका अपने प्रेमीजन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। जिसके परिणामस्वरूप आपका मन किसी भी कार्य में नहीं लगेगा और इससे आपके मानसिक तनाव में भी वृद्धि होगी।
व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में आपको जूनियर्स का भी पूरा सहयोग मिलेगा। आपको किसी दूसरे के काम से भी फायदा हो सकता है। बिजनेस में कुछ करीबी लोग घर पर आयोजन में शामिल हो सकते हैं।
स्वास्थ्य - कोई बड़ी चिंता मन में न पालेम अन्यथा स्वयं को थका हारा अनुभव करने लगेंगे। स्वस्थ्य चिंतन से स्वास्थ्य भी अनुकूल रहेगा।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: पांच
वृश्चिक - पॉजिटिव - जो लोग अभी तक बेरोज़गारी थे उन्हें शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।आप खुद को अपने लक्ष्य से जुड़ा हुआ पाएंगे। इस दौरान आपका मन कार्य स्थल पर अधिक लगेगा जिससे आप अपना 100 प्रतिशत योगदान कार्य में दे पाएंगे। शुक्र देव आपके निजी जीवन में भी खुशहाली लेकर आने वाले हैं।
नेगेटिव - कारोबार अच्छा रहेगा, लेकिन कार्यभार की अधिकता रहने से मन अशांत हो सकता है। व्यापार-धंधे में अच्छा मुनाफा और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च की अधिकता रहेगी, जिससे तनाव बढ़ सकता है। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखकर बेवजह के विवादों को टाल सकेंगे।
लव - प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये समय तनाव पूर्ण रहने वाला है। निजी जीवन में चल रही तना-तनी आपके प्रेम जीवन में बाधा डालने का काम करेगी। इस दौरान प्रियतम बात-बात पर आपसे नाराज़ होता रहेगा, जिसकी वजह कभी आप होंगे तो कभी आपका स्वभाव।
व्यवसाय - आपको जीवन में नया मुकाम प्राप्त होगा | इस राशि के जो लोग फैशन डिजाइनर हैं, आज उन्हें किसी बड़े समारोह में जाने का मौका मिल सकता है। आपको अपने किसी काम के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है|
स्वास्थ्य - खान-पान पर संयम रखें अन्यथा उदर विकार होने की सम्भावना है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: दो
धनु - पॉजिटिव - सहकर्मी आपके काम की जमकर तारीफ़ करेंगे जिससे आपको अपने मनोबल में वृद्धि महसूस होगी। इस समय आपके शत्रु सक्रिय होने का प्रयास करेंगे लेकिन आप उनपर भी अपना दबदबा स्थापित कर पाने में सफल रहेंगे। आपको किसी भी प्रकार के निवेश से फायदा मिलेगा।
नेगेटिव - छात्रों को अधिक मेहनत करनी होगी क्योंकि इस समय उन्हें मिले-जुले परिणाम हासिल हो सकते हैं। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें, अन्यता बेवजह विवाद में फंस सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य से अनबन हो सकती है। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें।
लव - प्रेम में पड़े जातक इस समय प्रेम का आनंद लेते दिखाई देंगे। यदि आप प्रियतम के साथ विवाह करना चाह रहे थे तो इस समय आप विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। सिंगल जातकों को अपने जीवनसाथी से मिलने का मौका मिलेगा या कोई खुद आपको विवाह का प्रस्ताव दे सकता है।
व्यवसाय - जो लोग संगीत और गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें कोई बड़ी प्रसिद्धि मिल सकती है। आप किसी बड़ी कम्पनी से करार कर सकते हैं। आपको सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य - आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं, लेकिन मौसम जनित बीमारियों से कभी कभार स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: एक


मकर - पॉजिटिव - आप उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विचार कर सकते हैं। धर्म की ओर भी आपका रुझान देखते ही बनेगा जिसके चलते आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने का भी प्लान बना सकते हैं। आपके अधिकारी आपकी ओर आकर्षित होंगे जिसका लाभ भविष्य में आपको मिल सकता है।
नेगेटिव - संतान पक्ष अपनी किसी ज़िद के चलते आपको तकलीफ़ दे सकती है। इस समय आपकी वाणी में कड़वाहट आएगी और अहंकार में वृद्धि होगी जिसके चलते आप अपने किसी ख़ास को आहत कर सकते हैं। इसलिए जितना मुमकिन हो बोलने से पहले सही से सोच-विचार कर लें।
लव - इस समय आपको अपने प्रेमी की हर बात अच्छी लगेगी और आप उन्हें इम्प्रेस करने की हर मुमकिन कोशिश भी करते रहेंगे। वहीं वैवाहिक जातकों की बात करें तो आपके शादीशुदा जीवन में इस समय धन के अभाव के कारण कुछ परेशानियाँ आ सकती है।
व्यवसाय - आज आपके कुछ जरूरी काम पूरे हो सकते हैं। इस राशि के जो लोग थियेटर से जुड़े हैं, उन्हें किसी प्ले में अच्छा रोल करने को मिल सकता है। आपको नई उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं |
स्वास्थ्य - बाधा, रूकावट, शारीरिक कमजोरी, स्वास्थ्य कारण तथा विरोधियों पर नियंत्रण या राहत मिलेगी।


भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: नौ
कुंभ - पॉजिटिव -आपको अपनी बहन से काम में सहयोग मिलेगा | इस राशि के जो छात्र पार्ट टाइम काम करने की सोच रहे हैं, उनको आज कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आपको माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। आप उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
नेगेटिव - आपको थोड़ा नुक्सान उठाना पड़ सकता है। ये समय आपके लिए प्रतिकूल फल लेकर आएगा इसलिए आपको सचेत रहने की सलाह दी जाती है। इस समय आपको किसी भी तरह के लेन-देन को करने से बचना होगा अन्यथा धन से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है।
लव - प्रेमीजन के साथ मधुर संबंध होने की संभावना पाई जाती है। यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो इस समय आपको उनसे मिलने का या घुमने फिरने का मौका मिल सकता है। आप उन्हें खुश रखने के लिए कोई अच्छा उपहार दे सकते हैं।
व्यवसाय - लोहे आदि का बिज़नेस करते हैं, उनके काम का विस्तार हो सकता है | इस राशि के जो लोग प्राइवेट जॉब करते हैं, उनको बॉस से तारीफ मिल सकती है। साथ ही नौकरी में प्रमोशन के भी चांस हैं।
स्वास्थ्य - किसी न किसी कारण मानसिक तनाव हो सकता है, महत्वपूर्ण कार्यों को टालने का प्रयास करें।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: तीन
मीन - पॉजिटिव - आप मित्रों के साथ कही घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। इस दौरान आप उनपर दिल खोलकर खर्च भी करेंगे। पारिवारिक जीवन सही रहेगा लेकिन आपको समझने की ज़रूरत होगी कि परिवार को समय देना भी कई मायनों में बेहद ज़रूरी होता है।
नेगेटिव - अपने नज़रिए को दूसरों पर न थोपें- विवाद से बचने के लिए दूसरों की बातें भी ग़ौर से सुनें। काम की अधिकता से थकान महसूस करेंगे। आफिस के कार्यों में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। उच्च अधिकारियों से बात करते समय संयम में रहें।
लव - प्रेमीजन के साथ अपने मन की बातें शेयर कर सकते हैं। पहले से बनाई हुई योजनाएं सफल हो सकती हैं। आप अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ मधुर संबंध बनाए रखने के साथ-साथ उनके साथ प्रेम व्यवहार भी अच्छा रखने का प्रयास करें।
व्यवसाय - आज के दिन बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। बैंक बैलेंस बढ़ेगा, लेकिन सामाजिक कार्यक्रम महंगा हो सकता है। उचित वित्तीय रिकॉर्ड बनाए रखें।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य में कमी तथा विरोधियों के कारण परेशान करने के प्रयास हो सकते हैं। मौसम का भी स्वास्थ्य पर असर मिलेगा।
भाग्यशाली रंग: किरमजी, भाग्यशाली अंक: छ


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 
  
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है।


विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

बारिश-ओले से जनजीवन अस्त-व्यस्त बिजली गिरने से किसान की मौत



  • मुजफ्फरनगर। लगातार हो रही बूंदाबांदी से जनजीवन प्रभावित रहा। जनपद में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। बारिश से सर्दी हुई बूंदाबांदी से नगर की कई सड़कों के आसपास कीचड़ फैल गया। जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीरांपुर में आकाशीय बिजली गिरने से भूमा नहर के पास खेत में खाद डाल रहे ग्राम भूमा निवासी सोनू पुत्र बिजेंद्र की मौके पर मौत हो गई।
    शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल और तेज हवा चलती रही। दोपहर 12 बजे के बाद तेज बारिश के साथ कई जगह ओले भी पड़े हैं। जिस कारण किसानों को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम मे आए बदलाव से लोग बीमारीयों की चपेट में आ रहे हैं। वही चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम से सावधानी बरतने की जरूरत है। फिलहाल इस मौसम को देखते हुए पूरी बाजू वाले कपड़े और हल्के गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकले। --बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा मुजफ्फरनगर। नगर में लगातार होने वाली बारिश के कारण बाजार तो खुले रहे लेकिन मौसम खराब होने से ग्राहक नही निकले जिस कारण सड़के सुनसान दिखाई दी। 


क्लाउड कंप्यूटिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मुजफ्फरनगर। श्रीराम गुु्रप आॅफ कालेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में ‘‘क्लाउड कम्प्यूटिंग’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेमिनार में तकनीकी विशेषज्ञ सचिन कुमार ने छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग पर विस्तार से जानकारी दी। तकनीकी विशेषता के साथ छात्रों का अधिवेशन काफी रोचक रहा। छात्रों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्साहपूर्वक जवाब देते हुए उन्हे हमेशा अग्रसर होने के लिये उत्साहित किया गया।
उन्होने छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग की औद्योगिक उपयोगिता का महत्व समझाते हुए कहा कि आसान गणना के कारण क्लाउड कंप्यूटिंग में डाटा को अधिक कुशल तरीके से सुरक्षित रखा जा सकता है। जिस कारण बड़े बड़े व्यापार भी क्लाउड कंप्यूटिंग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए उपयोगकर्ता को बहुत ही कम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है। इसके लिए यूजर को मात्र क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम और इंटरफेस सॉफ्टवेयर को प्रयोग करना आना चाहिए, जो कि किसी वेब ब्राउजर को चलाने जितना ही आसान होता है। बाकी का काम क्लाउड नेटवर्क स्वतः संचालित कर लेता है।
इस अवसर पर श्रीराम इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने विद्यार्थियों की प्रतिभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवम व्यक्तित्व विकसित करने का अवसर मिलता है तथा उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। इस तरह के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने इस कार्यशाला मंे प्राप्त तकनीकी ज्ञान को भविष्य में उपयोग करने के लिये छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यशाला के अंत में इलैक्ट्रानिक्स एवम कम्यूनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 अश्विनी त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान मेें निश्चत रूप से वृद्धि होगी और विद्यार्थी लाभ अर्जित कर सकेगे।
कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, डीन प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष प्रो0 अश्विनी त्यागी तथा प्रो0 आशीष सिंह, प्रो0 इंदु, प्रो0 ईशा आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन प्राथमिक विद्यालय सहावली, मुजफ्फरनगर में किया गया। शिविर के समापन समारोह में श्रीराम कालिज के निदेशक, डा0 आदित्य गौतम, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सहावली, ग्राम प्रधान सहावली अशोक कुमार, बायोसाइंस प्रवक्ता, डा0 अश्वनी कुमार  तथा कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने माॅं सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया। इसके पश्चात स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा अतिथियों का माल्र्यापण करके स्वागत किया गया। स्वयं सेवको में वर्षा, नैना, उज्जमा, ने माॅं सरस्वती की वन्दना की । 
 इसके पश्चात् श्रीराम काॅलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने सात दिवसीय शिविर की उपलब्धियों को बताते हुये कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा पूरी तन्मयता के साथ साफ-सफाई जागरूकता शिक्षा संबंधी कार्य, वृक्षारोपण आदि कार्यो को किया गया तथा भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जलसंरक्षण, नारी शिक्षा की महत्ता, सामाजिक असमानता, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य, समाज सुधार आदि ज्वलंत मुददों पर भी महत्वपूर्ण जानकारियाॅ प्राप्त की गई। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जब तक युवाओं का सहयोग प्राप्त नहीं होगा तब तक हम अपने उददेश्य में सफल नहीं हो सकते, सबकी सहभागिता ही हमारे लक्ष्य एवं उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान कर सकती है और उन्होने उस परियोजना को विद्यार्थियों एवं समाज के साथ आगे बढाने के लिये आहवान भी किया तथा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये प्रेरित किया। 
प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि समाज सेवा एवं राष्ब्ट्र सेवा के कार्य में श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज को हमेशा से ही सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होन कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में निरन्तर होते रहने चाहिये। तभी समाज के लोगों में स्वच्छता एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता आयेंगी ।
    बायोसाइंस प्रवक्ता डा0 अश्वनी कुमार ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि समाज में शिक्षा, स्वच्छता आदि के प्रति जागरूकता आ रही है। उन्होने कहा कि समाज कल्याण के कार्यो में जब तक आम जनमानस का सहयोग प्राप्त नहीं होगा तब तक चाहे जितना भी राष्ट्र निर्माण के लिये प्रयास किये जायें उनमें अपेक्षित परिणाम प्राप्त होना असम्भव है। उन्होने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुये कहा कि आप लोगो की जिम्मेदारी है कि अपने -अपने गावों तथा समाज के विद्यालयों में सही ढंग से शिक्षण कार्य हो, आगन वाडी केन्द्र अपने मूल -भूत सुविधाओं को ग्रामीणों तक उपलब्ध करायें,  ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलायी जायें । अतः आप सभी को समाज कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण और ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है। 
   शिविर के सफल संचालक हेतु बायोसाइंस विभाग के प्रवक्ता सायमा सैफी, विकास त्यागी, पूजा रघूवंशी, संदीप राठी, डा0 आशीष गर्ग, व्यवसाय प्रबन्धन सहायक प्रवक्ता निशान्त, सहावली सदर सुषमा मलिक, मयंक चैहान, रितिक ठाकुर, भास्कर शिवांग सागर हरिश जितिन, नितिन चैहान, वर्षा, नैना गर्ग, आशिफ मलिक, तथा हर्षित इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 


सीमली स्कूल में हुआ कबाड से जुगाड़ फैशन शो

मुजफ्फरनगर। परिषदीय विद्यालयों में माहौल तेजी से बदल रहा है और बच्चे सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ रहे ह स्कूल पब्लिक स्कूलो से टक्कर ले रहे है ऐसा ही नजारा आज वार्षिकोत्सव के दिन सदर ब्लाक के गांव सीमली परिषदीय कम्पोहजिट विद्यालय में देखने को मिला जहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी वहीं कबाड़ से जुगाड़ के फैशन शो का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने पुराने अखबारों पेपर से ही अपनी प्रस्तुति फैशन शो के दौरान दी।इस नये आयोजन ने खुब वाहवाही लूटी।
 जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक के गांव सीमली के कमपोजिट विद्यालय सिमली में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन था जिसमें बच्चों ने हरियाणवी गीत, देष्भक्ति गीत, रंगारंग अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम व जुगाड़ से कबाड़ पुराने पेपर के माध्यम से फैशन शो तैयार कर प्रस्तुति दी और तालियां बटोरी ाइस दौरान विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक रविंद्र सिंह ने काकी वार्षिकोत्सव में मेधावी बच्चों अनुशासित बच्चों व अन्य कई क्षेत्रों में बच्चों को सम्मानित किया गया और उनको पुरस्कार दिए गए इस दौरान विद्यालय के सहायक अध्यापक डॉक्टर संजीव ,रवि कुमार, संजय गर्ग, जगत सिंह, हेमलता, कविता ,प्रदीप कुमार आदि का योगदान रहा।
 कार्यक्रम में कार्तिक, आरिष, मानसी कटारिया, मोहिनी, खुशनुमा, सोफिया, समा ,आरजू ,शाह आलम,  शारिक, षिवानी इकरा,आइषा, ष्सानिया को विभिन्न गतिविधियों में स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया । इस दौरान वार्षिकोत्सव समारोह मे गांव के अनेक लोगो ने बड़ी संख्या में बच्चों का उत्साह वर्धन किय कार्यक्रम का संचालन इंचार्ज अध्यापक रविंद्र सिंह और डॉ संजीव ने किया ।


आशा सम्मेलन में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 12वे आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया। सम्मेलन में  आशाओं को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की   जानकारी दी गई। 
शनिवार को जानसठ रोड स्थित ग्रीन फॉर्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और डीएम सेल्वा कुमारी जे., एडीएम अमित कुमार व सीएमओ डा. प्रवीण कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित किया। आशा सम्मेलन के अंतर्गत जिले भर से आई आशाओं को भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारियां दी गयी और लोगों से इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की गयी। कार्यक्रम में आशा संगनियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आशा संगनियों ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को लेकर नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत किया। इसमें सकारात्मक और प्रेरक संदेश देने का काम किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आशा संगनी स्वास्थ्य विभाग की मजबूत कड़ी हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आशा संगनी स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ पाने के लिए ग्रामीण अंचलों में लोगों की बड़ी उम्मीन बनीं है। केन्द्र और राज्य सरकार ने आशाओं के हितों के लिए कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और पारदर्शी बनाने का काम किया है। कार्यक्रम में आशाओं के प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस दौरान सीएमएस महिला डा. अमिता गर्ग सहित जनपदभर से आशा संगनी और अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की। इस कार्यक्त्रम में जनपद में बेहतर कार्य करने वाली आशा संगनियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा ने किया।



अंकित शर्मा को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। शहीद अंकित शर्मा के अस्थि कलश को जनपदवादियो ने शिवचैक पर श्र(ांजलि दी गई। 
सुबह इटावा से अस्थि कलश लेकर परिजन हरिद्वार के लिए जाते समय शिवचैक पर पहुंचे तो वहां राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, शिवसेना प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, सपा नेता पूर्व विधायक अनिल कुमार ,सपा नेता राकेश शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य रहे मौजूद रहे। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत अंकित शर्मा की आत्मा की शांति के लिए कामना की। बुढ़ाना कोतवाली के गांव इटावा के मूल निवासी आईबी के कांस्टेबिल अंकित शर्मा की दिल्ली के चांदबाग में हुए उपद्रव के दौरान जान चली गई थी। दिल्ली से गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद अंकित शर्मा के पार्थिव शरीर को गांव इटावा में लाकर गमगीन माहौल पंचतत्व में विलीन किया गया था। अंकित के भाई अंकुर शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दिल्ली का पार्षद ताहिर हुसैन दबंग किस्म का है। जो उनके परिवार की हत्या कर सकता है। प्रदेश सरकार उनके परिवार की सुरक्षा करे। उसके भाई अंकित शर्मा की जान अपने फर्ज को अंजाम देते हुए गई है। इसलिए सरकार अंकित शर्मा को शहीद का दर्जा दे। मृतक आईबी कर्मी के बड़े भाई अंकुर शर्मा ने आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन व उसके साथियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...