मुजफ्फरनगर। मीरांपुर पुलिस ने कासमपुर खोला के जंगल में हुई मुठभेड में एक गौ हत्यारे को लगडा कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, एक गाडी व उसमे लदे तीन पशु बरामद किये है। पुलिस ने गाडी चालक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरांपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वध करने के लिए पशुओं को एक गाडी में लादकर ले जा रहे है इस सूचना पर पुलिस ने कासमपुर खौला के जंगल में बताये गये लोगों की घेराबंदी की जिस पर गाडी में सवार आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया जबकि दूसरा मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व गाडी में लदे तीन पशु बरामद किये है। पुलिस ने गाडी चालक को भी हिरासत मंे लिया है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया जहां से उसे जिला चिकित्सालय में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पकडा गया आरोपी ककरौली के बेहडा सादात निवासी इकराम उर्फ भूरा है। उसके विरूद्ध गौकशी सहित पन्द्रह मुकदमे दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित था। पुलिस मौके से फरार हो गये बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है।
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020
गौ हत्यारे को लगडा कर गिरफ्तार कर लिया
सड़क हादसे में युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मीरांपुर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मुकम्मलमपुरा निवासी युवक जीतू पुत्र पे्रमसिंह बीती रात्रि बाइक द्वारा टिकौला शुगर मिल गया हुआ था। बताया जाता है कि टिकौला शुगर मिल में ट्राला फस जाने के कारण वह बाइक द्वारा उक्त ट्राले को मजदूरों की मदद से निकलवाने के लिए मिल पर गया हुआ था। देर रात्रि मिल से वापस गांव लौटते समय जैसे ही वह मीरांपुर रामराज मार्ग पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से सड़क हादसे के तहत उसकी मौत हो गयी। वहीं दूसरी ओर इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सडक हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल व कागज आदि के आधार पर उसकी शिनाख्त कर उसके परिजनों को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन व ग्रामीण देर रात्रि ही टैªक्टर ट्राली में सवार होकर कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने इस संबध में मुकदमा कायम कर मामले की छानबीन व भागदौड शुरू कर दी है।
स्कूली बस में क्रेन ने मारी टक्कर
मुजफ्फरनगर। शहर से स्कूली बच्चों को लेकर जा रही स्कूली बस में पीछे से आ रही अनियंत्रित क्रेन ने मारी टक्कर, टक्कर लगते ही बस का ऊपरी हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त गनीमत रही की किसी बच्चे को नहीं आई।
जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रुड़की रोड सहारनपुर बस स्टेंड के पास जानसठ रोड पर स्थित एक स्कूली बस शहर से बच्चों को लेकर जा रही थी तभी तेज गति व् लापरवाही के साथ पीछे से एक क्रेन(हेड्रॉ) ने स्कूली बस के पिछले हिस्से में जोर दार टक्कर मार दी ये तो गनीमत रही की बस में सवार किसी भी बच्चे को कोई चोट नही आई। स्कूली बस में टक्कर लगते ही उसके चालक ने जब क्रेन सवार को इसका विरोध किया तो वह बस चालक के साथ मार पीट पर उतारू हो गया और दोनों चालकों में आपस में खूब गाली गलोच और मार पीट शुरू हो गई मारपीट और हंगामे के चलते स्कूली बस में बैठे बच्चों में भी चीख पुकार मच गई उधर आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने झगड़ रहे दोनों चालकों को समझा बुझाकर शांत किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी टक्कर लगने से स्कूली बस के पिछले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
पांच लाख की चोरी का खुलासा, चोरी के माल समेत तीन दबोचे
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने टिम्बल मर्चेन्ट की दुकान में हुई पांच लाख रूपये की चोरी का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को चोरी की गयी नकदी, चोरी में प्रयुक्त ट्रक व एक चोरी की महेन्द्रा पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है। व्यापारियों ने चोरी का खुलासा करने पर एसएसपी और पुलिस टीम का सम्मान किया।
एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 2 फरवरी को मेरठ रोड वेयर गंज स्थित अशोक कुमार अरोरा पुत्र सुंदर लाल अरोरा की अरोरा टिम्बर मर्चेन्ट की दुकान से ट्रक में सवार बदमाशों ने जंगला फाडकर पांच लाख रूपये चोरी कर लिये थे। शहर कोतवाली पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए प्रयासरत थी। एसएसपी ने बताया कि आज शहर कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के आधार जहांगीरपट्टी सुजडू आफताब पुत्र मुनाफ २. शाबिर पुत्र शेरदीन व शानू पुत्र इकबाल को घटना में प्रयुक्त 14 टायरा ट्रक एक चोरी की गयी महेन्द्रा पिकअप एक तमंचा, कारतूस व दो चाकूओं के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी किये गये पांच लाख रूपये नकद भी बरामद कर लिये। एसएसपी ने बताया कि पकडा गया आरोपी आफताब दुकान पर ठैकेदारी का काम करता है वह रोजाना अशोक कुमार अरोरा की दुकान पर आता था। वारदात वाले दिन भी वह फ्लाईवुड लेने के बहाने अशोक कुमार अरोरा की दुकान पर आया था और इसी दौरान वह रैकी करके गया था। वारदात वाली रात तीनों आरोपी 14 टायरा ट्रक लेकर सिटी सैन्टर पहुंचे और ट्रक के ऊपर चढ़कर दुकान में लगे रोशनदान के रास्ते अंदर घुसे तथा गल्ले में रखी पांच लाख रूपये की नकदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जल भेज दिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम केा पुरस्कृत करने की घोषणा की है। चोरी का खुलासा करने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुडे सुनील तायल, राकेश गर्ग, प्रवीन खेडा, अशोक अरोरा व प्रवीन अरोरा ने पुलिस लाइन पहुंचकर एसएसपी व घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया।
सभासदों ने की योगी से पालिकाध्यक्ष की शिकायत
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में कथित भ्रष्टाचार की शिकायतों और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ कई मामलों में जांच कराये जाने के आग्रह के साथ पालिका सभासदों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जाकर मुलाकात की। इन प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व पालिका प्रशासन के बीच राजीव शर्मा ने किया। उनके साथ पांच अन्य सभासद भी इस दल में शामिल रहे, जिनमें एक सभासदपति भी थे। सभासदों के इस प्रतिनिधिमण्डल ने मुजफ्फरनगर शहर में पालिका के कुछ विवादित कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी, इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण का प्रकरण उठाते हुए पालिका अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये। उन्हें बताया गया कि चेयरमैन पर सवा करोड़ का गबन साबित हो चुका है,अहिल्याबाई चैक मामले में उन पर गबन का आरोप था जिसकी जांच पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री के दर से वह निष्पक्ष जांच का आश्वासन लेकर लौटे हैं। विशेष सचिव राजीव शर्मा को इस प्रकिर्या से अलग किये जाने की बात कही गई। चीफ सेक्रेटरी नगर विकास पूरे मामले में अपनी आख्या मुख्यमंत्री को देगे।
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020
पेट्रोल पंप पर दो लाख की लूट
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर एसडी डिग्री कॉलेज के सामने स्थित कैरियर पेट्रोल पंप पर आज अपराह्न दो लाख की लूट हो गई ।
बताया गया है हेल्मेट तथा मुंह ढके दो युवकों ने इस लूट को अंजाम दिया। उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों को धमका कर करीब दो लाख की रकल लूट ली और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच जारी है।
मुजफ्फरनगर में बनेंगे दो प्राइवेट विवि
मुजफ्फरनगर। मेरठ-सहारनपुर मंडल में शासन ने छह नए निजी विश्वविद्यालय बनाने को हरी झंडी दे दी है। मुजफ्फरनगर में दो और मेरठ में एक निजी विश्वविद्यालय को मंजूरी दी गई है।
इन निजी विश्वविद्यालयों के साथ ही दोनों मंडल के नौ जिलों में 16 प्राइवेट विश्वविद्यालय हो जाएंगे जबकि राज्य विवि मात्र चार। प्रदेश में स्वीकृत 28 निजी विश्वविद्यालयों में तीन अकेले ग्रेटर नोएडा में बनेंगे। मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित निजी विवि पहले होगा। यहां अभी तक कोई विवि नहीं है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रदेश में 28 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। मेरठ में विद्या विवि जबकि मुजफ्फरनगर में वेदांता विवि एवं बैक्सिल नेशनल विश्वविद्यालय को मंजूरी मिली है। ग्रेटर नोएडा में आईटीएस यूनिवर्सिटी, केसीसी विवि और आईआईएएलएम विवि के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इन छह नए निजी विश्वविद्यालयों के बाद मेरठ-सहारनपुर मंडल में कुल 16 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हो जाएंगी। इन दोनों मंडलों में पहले से 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी चल रही हैं। नए विश्वविद्यालयों के बाद मेरठ में निजी विवि की संख्या चार हो जाएगी। मेरठ में अभी तक सुभारती विवि, आईआईएमटी विवि, शोभित विवि चल रहे हैं। वहीं, राज्य विश्वविद्यालयों की संख्या चार रहेगी। राज्य विवि में चौ.चरण सिंह विवि मेरठ, कृषि विवि मेरठ और गौतमबुद्ध विवि ग्रेटर नोएडा शामिल है। नए सत्र से सहारनपुर विवि अस्तित्व में आने जा रहा है। इसमें चौ.चरण सिंह विवि और सहारनपुर विवि ही एफिलिएटिंग यूनिवर्सिटी हैं।
स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार
मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गठित टास्क फोर्स कमेटी ने शिक्षित बेराजगार यवाओं को अपना रोजगार करने के लिये नये उद्योग स्थापना हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम /एक जनपद एक उत्पाद/मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साक्षात्कार कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे प्रारम्भ हुए जिसमें डी0एल0टी0एफ0सी0 के सदस्यों द्वारा आवेदकों /अभ्यर्थियों से विभिन्न कार्ययोजनाओं के विषय में प्रश्न पूछे गये। साक्षात्कार उपरान्त अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
साक्षात्कार में उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत बेराजगार व्यक्तियों द्वारा अनुदानपरक योजनाओं के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर स्वयं का उद्यम स्थापित किया जायेगा जिसमें अन्य व्यक्तियों के लिये भी रोजगार दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में, एजेन्सी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, 83 आवेदन प्राप्त हुए, 15 अनुपस्थित रहे, 16 आवेदन निरस्त हुए 52 आवेदन चयनित किये गये, चयनित आवेदनों की 710.00 लाख की धनराशि, प्रधानमत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत एजेन्सी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड आवेदन प्राप्त 51, अनुपस्थित 09, निरस्त 16, चयनित आवेदन पत्र 26 एवं चयनित आवेदनों की धनराशि 216.00 लाख, प्रधानमत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत एजेन्सी खादी ग्रामोद्योग आयोग प्राप्त आवेदन 59,अनुपस्थित 06, निरस्त आवेदन 15, चयनित आवेदन पत्र 38 एवं चयनित आवेदनों की धनराशि 512.00 लाख, मुख्यमन्त्री युवा स्वरेाजगार येाजना में एजेन्सी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के प्राप्त आवेदन 71, अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 08, निरस्त आवेदन पत्र 06, चयनित आवेदन पत्र 57 एवं योजना में चयनित आवेदनों की धनरशि 572 लाख रूपयें तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना में एजेन्सी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के प्राप्त 23 आवेदन, अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 04, निरस्त आवेदन पत्र 04, चयनित आवेदन पत्र 15 एवं योजना में चयनित आवेदनों की धनरशि 251 लाख रूपयें, योजना के अन्तर्गत साक्षात्कार में रोजगार दिया जायेगा।
साक्षात्कार कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग, जिला अग्रणी प्रबन्धक, पंजाब नैशनल बैंक, प्रबन्धक, खादी ग्रामोद्योग बार्ड मुजफ्फरनगर, प्रतिनिधि, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रतिनिधि गांधी पेालिटेकनिक मुजफ्फरनगर, प्रतिनिधि, खादी ग्रामोद्योग आयोग, मेरठ उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य/आयुष्मान कार्ड के कैम्पों का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज बुढाना तहसील बुढाना के ग्राम फुगाना, करौदा महाजन एवं बिराल मंे वहां के ग्राम वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये आयुष्मान कार्ड कैम्प का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील बुढाना के 13 गंाव जिनमें खरड, करौंदा महाजन, सरनावली,छाजपुर, फुगाना, डंूगर, बिराल, दुर्गनपुर, हरियाखेडा, कमरूदीननगर, राजपुर गढी, गढमलपुर सांगडी व खेडामस्तान के ग्राम वासियों को जनपद शामली से स्वास्थ्य सेवाओं सम्बन्धी कार्य व लाभ दिया जा रहा है जबकि यह गांव जनपद मुजफ्फरनगर में है। इस कारण से इनके आधारकार्ड व अन्य दस्तावेजों में जनपद मुजफ्फनगर अकित होने के कारण काधला से आयुष्मान योजना में पात्रों का आच्छादित करने में कठिनाई आ रही थी। उन्होने कहा कि इन गांवों के पात्रों में स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा गांव गंाव कैम्प लगाकर आयुष्मान योजना के फार्म भरवाये जा रहे है ताकि उन्हे येाजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने इसी कडी में आज ग्राम फुगाना, करौंदा महाजन व बिराल में लगाये गये स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड कैम्पों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि इन 13 गांवों में कैम्प लगाकर पात्रो को पूर्ण रूप से आयुष्मान योजना से संृतप्त किया जायेगा।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज ग्राम फुगाना में जनचैपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के आदेष सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ आम आदमी और पात्र व्यक्तियों तक पंहुचाना सुनिष्चित किया जाये। जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए हम सभी को मिलकर तन मन से प्रयास करना होगा। उन्होने कहा कि वृद्धावस्था पेंषन एंव निराश्रित पंेषन से वंचित पात्रो को चयनित कर आॅनलाइन आवेदन कराते हुए उनका सत्यापन कर पेंषन का लाभ दिलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित लाभार्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वचिंत पात्र लोगो को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि विभिन्न पेंशन योजना, अन्त्योदय राशन कार्ड/पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत (आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटक्शन मिशन) का लाभ पात्र लोगो केा दिया जा रहा है। गांव में साफ सफाई और स्वस्च्छता पर्याप्त है जो षिकायतंे नोट करायी गयी है उनका शीघ्र समाधान कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रवीण चोपडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एसडीएम बुढाना कुमार भूपेन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजपूताना रायफल के जवान की संदिग्ध मौत
मुजफ्फरनगर । राजपुताना रायफल के जवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई ।
सागर पँवार पुत्र स्व सतपाल उर्फ पप्पू थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिन्ना निवासी जवान धौला कुवाँ आर्मी बेस पर ट्रेनिंग पर था मार्च में पास आउट ट्रेनिंग पूरी होनी थी।
म्रतक का शव खण्डरों में लोहे के गाटर पर रस्सी पर लटका मिला। जवान के परिवार में अब अकेला एक भाई शुभम जो भर्ती कि तैयारी कर रहा है,माता पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। जवान सागर राजपुताना राइफल्स में भर्ती हुआ था। जवान कि मौत से गांव में व आस पास के क्षेत्रो में शोक की लहर दौड़ गई । जवान का शव दोपहर बाद पीनना पहुंचा। जवान के आवास पर भारी गमगीन भीड़ मौजूद रही।
किसानो ने कचहरी में दिया धरना
मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने किसानों सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर ज़िलाधिकारी महोदया सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन सौंपा चौधरी योगेंद्र राठी महा सचिव इसरार त्यागी मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुँचे और ज्ञापन के माध्यम से ज़िलाधिकारी महोदया को अवगत कराया ज़िले के अंदर विकास कार्यो के लिये आई निधि को ग्राम प्रधानों द्वारा हड़पना विकास कार्यो की कीमत अधिक दिखा कर अधिक पैसा निकालना बिजली के बढ़े रेट वापस लेना बकाया गन्ना भुगतान जल्द कराना ग्रामो में बने खेल के मैदानो पर ग्राम प्रधानों द्वारा अवैध कब्जा करना आदि विभिन्न समस्याएं शामिल है इस मौके पर ज़िला प्रभारी अक्लीम त्यागी मंजूर हसन ज़िला महामंत्री चौधरी संजू सिंह प्रदीप ब्लॉक प्रभारी चरथावल सरताज ग्राम अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...