बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

दिवाली से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा


 नई दिल्ली। दिवाली से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को कैबिनेट बैठक में गेहूं पर एमएसपी 160 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। अब यह 2,585 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। पहले गेहूं का MSP 2425 रुपये था। इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। उन्होंने कहा कि सीएसीपी की सिफारिशों के आधार पर 2026-27 के लिए छह रबी फसलों के MSP को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट ने कुसुम के एमएसपी में सबसे ज़्यादा 600 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की घोषणा की है। इसके बाद मसूर के एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की। सरसों के लिए 250 रुपये प्रति क्विंटल, चना के लिए 225 रुपये प्रति क्विंटल, जौ के लिए 170 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं के लिए 160 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

32 लाख रुपये की जीएसटी वसूली के अलावा गड़बड़ी पर 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग एसआइबी विंग ने बेगराजपुर स्थित मूजासी फर्म पर बड़ी मात्रा में गड़बड़ी पकड़ी है। फर्म पर दिल्ली की नौ बोगस फ...