बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

32 लाख रुपये की जीएसटी वसूली के अलावा गड़बड़ी पर 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

 


मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग एसआइबी विंग ने बेगराजपुर स्थित मूजासी फर्म पर बड़ी मात्रा में गड़बड़ी पकड़ी है। फर्म पर दिल्ली की नौ बोगस फर्मों से फर्जी तरीके से 3.72 करोड़ रुपये का माल खरीदना दिखाया है। फर्म के स्टाक में 1.80 करोड़ रुपये का माल स्टाक से कम मिला। इस मामले में टीम ने 4.84 लाख रुपये का माल अधिक मिलने पर सीज कर दिया है। मौके पर 32 लाख रुपये की जीएसटी वसूली के अलावा गड़बड़ी पर 32 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। 

स्टेट जीएसटी की एसआइबी के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेशचंद दीक्षित के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ला की टीम ने बेगराजपुर के गांव हुसैनपुर बोपाड़ा में मूजासी फर्म का रिकार्ड खंगाला। इसमें लेन-देन एवं कारोबार में संदेह मिला। टीम ने मौके पर पुरानी बैटरियों को गलाकर लैड इंगट बनाने, ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग का काम पकड़ा। उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मूजासी फर्म ने 3.72 करोड़ रुपये का जिन नौ फर्म से पुराना माल खरीदना दिखाया है, वह सभी बोगस मिली है। इन फर्म के पास कोई माल नहीं था। यह फर्म ने 66 लाख रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से जीएसटी क्लेम ले चुकी है। इसके अलावा लगभग 1.80 करोड़ रुपये का माल स्टाक से कम मिला है। वहीं 4.84 लाख रुपये माल प्रपत्रों से अधिक पाया गया, जिसे तत्काल सीज किया गया है। सभी प्रपत्रों की जांच के बाद 32 लाख रुपये की जीएसटी वसूली के अलावा गड़बड़ी पर 32 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जीएसटी विभाग की टीम इस मामले में अभी और अधिक जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

32 लाख रुपये की जीएसटी वसूली के अलावा गड़बड़ी पर 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग एसआइबी विंग ने बेगराजपुर स्थित मूजासी फर्म पर बड़ी मात्रा में गड़बड़ी पकड़ी है। फर्म पर दिल्ली की नौ बोगस फ...