बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मुजफ्फरनगर आएंगे


मुजफ्फरनगर। 2 अक्टूबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मुजफ्फरनगर आएंगे। वे रामपुर तिराहा पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 

उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी के भ्रमण कार्यक्रम का समय तय हो गया है। 10 बजकर 20 मिनट पर पुलिस लाइन देहरादून हैलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा मुज़फ्फरनगर के लिए होंगे रवाना।10 बजकर 50 मिनट पर मुज़फ्फरनगर पुलिस लाइन हैलीपेड पर उतरेंगे।11 बजे कार से शहीद स्थल रामपुर तिराहा जायेगे। 11 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक शहीद स्थल पर आयोजित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे शामिल होंगे। वे 12 बजकर 15 मिनट पर शहीद स्थल से पुलिस लाइन हैलीपेड पहुचेंगे। जहां से हैलीकॉप्टर द्वारा देहरादून रवाना होंगे। कार्यक्रम और भ्रमण के दौरान दिवस अधिकारी के रूप में सीएम पुष्कर धामी के साथ अनिल जोशी रहेंगे मौजूद। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

32 लाख रुपये की जीएसटी वसूली के अलावा गड़बड़ी पर 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग एसआइबी विंग ने बेगराजपुर स्थित मूजासी फर्म पर बड़ी मात्रा में गड़बड़ी पकड़ी है। फर्म पर दिल्ली की नौ बोगस फ...