बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

हरिजन समाज की चौपाल का लेंटर गिरने से देशवीर उम्र 55 वर्षीय गंभीर


मुजफ्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव चंदेरी में हरिजन समाज की चौपाल का लेंटर गिरने से देशवीर उम्र 55 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार में कोहराम मच गया। एसपी देहात आदित्य बंसल घटना स्थल पर पहुंचे। रात लगभग 08:00 बजे थाना बुढ़ाना पुलिस को ग्राम चंधेड़ी में ग्राम चौपाल की छत गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरनगर, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना एवं थाना प्रभारी बुढाना मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुँचे तथा मलबे के नीचे दबे हुए देश वीर पुत्र पूरन सिंह, उम्र 55 वर्ष को निकाल कर घायल अवस्था में CHC बुढ़ाना भेजा गया। मौके पर फायर सर्विस तथा ग्राम के स्थानीय लोगो द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। मलबे मे अन्य कोई व्यक्ति दबा हुआ नहीं है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

32 लाख रुपये की जीएसटी वसूली के अलावा गड़बड़ी पर 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग एसआइबी विंग ने बेगराजपुर स्थित मूजासी फर्म पर बड़ी मात्रा में गड़बड़ी पकड़ी है। फर्म पर दिल्ली की नौ बोगस फ...