बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

यातायात नियमों का उल्लंघन व सडक किनारे खडे 36 वाहनों के चालान


मुजफ्फरनगर। सघन चेकिंग अभियान, लापरवाही व यातायात नियमों का उल्लंघन कर सडक किनारे खडे 36 वाहनों के विरुद्ध की कार्यवाही की गई। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल कुमार चौबे के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा निरंतर जनपद में अभियान चलाकर अतिक्रमण, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही जनपदवासियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज  यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा लापरवाही व यातायात नियमों का उल्लंघन कर सडक किनारे खडे कुल 36 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चालान किया गया है। इसके साथ ही सभी होटल/ढाबा/प्रतिष्ठान स्वामियों को बताया गया कि सड़क किनारे खड़े वाहनों से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, अपने ढाबा/होटल/प्रतिष्ठान के सामने वाहन न खडा होने दें, यदि ऐसे वाहन किसी व्यापारिक प्रतिष्ठान ,होटल, ढाबों के सामने सड़क के किनारे खड़े मिलेंगे तो उनके विरुद्ध यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा विधिक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

32 लाख रुपये की जीएसटी वसूली के अलावा गड़बड़ी पर 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग एसआइबी विंग ने बेगराजपुर स्थित मूजासी फर्म पर बड़ी मात्रा में गड़बड़ी पकड़ी है। फर्म पर दिल्ली की नौ बोगस फ...