बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

थाने में हनुमान चालीसा पढ़ेंगे, भजन गाएंगे, वहां कार्रवाई नहीं होगी : इमरान मसूद


सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा सरकार में दो कानून चल रहे हैं । थाने में बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे और भजन गाएंगे लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। सड़क पर कोई पाेस्टर लेकर खड़ा हो जाए तो कार्रवाई होगी। यह गलत है। वह मोहम्मद की बात कर रहे हैं। सरकार विशेष लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करती है।

मंगलवार को कांग्रेस सांसद इमरान मसूद लोगों की समस्याओं को लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचे थे। उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की। कहा कि भाजपा सरकार में दो कानून चल रहे हैं। हमारे लिए कानून अलग है और उनके लिए अलग। सरकार युवाओं का भविष्य बर्बाद करना चाहती है। इन्हें गोली चलाने, डंडा चलाने और जेल भेजने में कोई दर्द नहीं होता है। इसलिए युवाओं को समझना होगा कि वे बहकावे में नहीं आए। काम और पढ़ाई पर ध्यान दें। सरकार को मौका न दें। यह टारगेट कर सकते हैं। पोस्टर लेकर खड़े होने से कोई बुराई नहीं है। सांसद ने कहा कि मोहब्बत मुसलमान के दिल में हैं। मुसलमान होना इस बात की गारंटी है। इस बात को दिखाने की जरूरत नहीं है लेकिन जहां तक कार्रवाई की बात है यह विशेष लोगों को चिह्नित कर हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

32 लाख रुपये की जीएसटी वसूली के अलावा गड़बड़ी पर 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग एसआइबी विंग ने बेगराजपुर स्थित मूजासी फर्म पर बड़ी मात्रा में गड़बड़ी पकड़ी है। फर्म पर दिल्ली की नौ बोगस फ...