शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

बेल्ट से पीटे गये बीएसए की खुली करतूत निलंबन की तैयारी


सीतापुर। BSA की करतूत सरकार तक पहुंच गई है। अखिलेश प्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। उसे सस्पेंड किया जा सकता है। 

अपनी खास महिला टीचर की बिना आए हाजिरी का दबाव बनाने वाले BSA का ऑडियो वायरल होने पर करतूत का भांडा फूटा। प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा पर BSA दबाव बनाए हुए था कि उसकी खास टीचर एक भी दिन स्कूल नहीं आएगी और उसकी हाजिरी बराबर लगेगी। टीचर ऐसा करने को तैयार नहीं था तो BSA ने उस प्रधानाध्यापक का उत्पीड़न शुरू कर दिया। नतीजा बृजेंद्र वर्मा ने BSA को बेल्ट ट्रीटमेंट दिया और उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया। अब मामला खुला तो BSA की करतूत सार्वजनिक हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

आई लव मुहम्मद के बोर्ड के जवाब में लगे आई लव महादेव के बोर्ड

मुजफ्फरनगर। जिले में आई लव मुहम्मद के बोर्ड के जवाब में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन द्वारा मुजफ्फरनगर के अंदर  l love महादेव के फ्लेक्स लगा...