शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

मुजफ्फरनगर में महिला पुलिस ने करोड़ों की ठगी गिरोह का शातिर गिरफ्तार किया


मुजफ्फरनगर। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा TRAI/ E.D/ CBI के अधिकारी बनकर DIGITAL ARREST कर 33,33,000/- रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह का एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मोबाईल फोन, 06 बैंक पासबुक, 07  डेबिट कार्ड, 08 चैक बुक तथा सिमकार्ड आदि बरामद किए गए हैं। अभियुक्त से बरामद बैंक खातों के विरुद्ध अभी तक 07 करोड 97 लाख 33 हजार 990 रुपये की ज्ञात धोखाधडी की करीब 12 शिकायतें दर्ज है।

मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में उक्त प्रकरण में समस्त तकनीकी कार्यवाही साइबर थाने पर नियुक्त महिला पुलिस टीम द्वारा की गयी तथा संदिग्ध की तस्दीक भी महिला पुलिस टीम द्वारा की गयी। 11 सितंबर को वादी राजेन्द्र गुप्ता द्वारा थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उनके फोन पर एक कॉल आयी जिसमें स्वंय को TRAI/ ED का अधिकारी बताते हुए कहा गया कि आपके द्वारा कैनरा बैंक में खाता खुलवाया गया है, जिसमें अवैध धन का लेन- देन बडी मात्रा में आपके द्वारा किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना दरियागंज दिल्ली पर आपके विरुद्ध शिकायत/ अभियोग दर्ज किया गया है, जबतक आपकी जाँच होगी तबतक आपको DIGITAL ARREST किया जाता है। इसके बाद दरियागंज पुलिस थाना, दिल्ली का LOGO लगा व्हाटसएप काल वादी पर आया, जिसमें अपने आपको दरियागंज थाने का IPS अफसर बताया तथा उपरोक्त केनरा बैंक के खाते में अवैध धन के लेन-देन की बात कही तथा इस बाबत वादी मुकदमा से एक प्रार्थना पत्र लिखवाकर लिया कि उसके द्वारा कोई भी अवैध गतिविधि नहीं की गयी है, इसके उपरान्त CBI अफसर का व्हाटसएप काल आया, जिसपर भी CBI का LOGO लगा था, इसके द्वारा भी वही बात दोहराई गयी तथा वादी मुकदमा से फिर लिखित में एक प्रार्थना पत्र लिया गया तत्पश्चात माननीय न्यायालय का LOGO लगा नम्बर से व्हाटसएप काल आया जिनके द्वारा अपने आप को माननीय न्यायालय का जज बताते हुए खातों में अवैध लेनदेन की बात कही गयी तथा माननीय न्यायालय के सील मोहर लगे हुए एक कूट रचित लैटर पीडीएफ के माध्यम से मुकदमा वादी को भेजी गयी, जिसमें DIGITAL ARREST होने जैसी बातें लिखी थी तथा केस को पूरा खत्म करने के नाम पर वादी को डरा धमकाकर तथा भय में डालकर 33.33 लाख रुपये ठग लिये। इस प्रकार वादी मुकदमा से TRAI/ ED/ CBI / माननीय न्यायालय के न्यायाधीश बनकर वादी को MONEY LAUNDERING के फर्जी मामले में फंसाकर DIGITAL ARREST करते हुए 33,33,000/- रूपयों की धोखाधडी की गयी वादी से प्राप्त तहरीर केआधार पर थाना साइबर क्राइम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 29/2025 धारा 318(4),351 बीएनएस व 66सी,66डी आइटी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.09.2025 को उक्त घटना को कारित करने वाले 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया था। उक्त अभियोग में 01 अभियुक्त प्रकाश में आया जिसे दिनांक 25.09.2025 को सूरत से गिरफ्तार किया गय़ा। उक्त प्रकरण में समस्त तकनीकी कार्यवाही साइबर थाने पर नियुक्त महिला पुलिस टीम द्वारा की गयी तथा संदिग्ध की तस्दीक भी महिला पुलिस टीम द्वारा की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दीपक जाखड पुत्र बिट्टूराम निवासी सौपुरा थाना सूरतगढ सदर जिला श्री गंगानगर राजस्थान बताया गया है। 

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त दीपक जाखड द्वारा बताया गया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात राहुल भांभू से हुई, जिसने उसे ट्रेडिंग का काम कर पैसा कमाने की बात बतायी तथा बताया कि उसके लिए उसे बैंक खातों की जरुरत होती है, इसपर अभियुक्त दीपक जाखड द्वारा अपना एक खाता खुलवाकर उसकी किट मय एटीएम राहुल भांभू को दी तथा उसके बदले अभि0 दीपक जाखड को 15,000 रुपये मिले। इसके कुछ समय बाद अभि0 दीपक के पास राहुल भांभू का फिर से फोन आया जिसने उसे बताया कि उसका कुछ पैसा आने वाला है, तुम कुछ खाते खुलवा लो, इसके बाद अभि0 दीपक ने कुछ लोगों के खाते खुलवाये और उनकी किट भी अभि0 दीपक ने राहुल भांभू को भेज दी, जिसके बदले में अभि0 दीपक जाखड को प्रति खाते 12 हजार रुपये मिले तथा राहुल भांभू के कहने पर अभियुक्त दीपक जाखड द्वारा खातों में आयी फ्राड की धनराशि को एटीएम से निकालकर अभियुक्त राहुल भांभू के बताये खातों में केश के रुप में जमा कर देता था तथा राहुल भांभू एटीएम से निकलाकर खाते में डालने का भी पैसा देता था। अभियुक्त दीपक जाखड के साथ करन , अमित, विशाल चौधरी की भी काम करने की जानकारी हुई है। 

*बरामदगी का विवरण-*

1. 01 I PHONE मोबाईल

2. 06 पासबुक

3. 07  डेबिट कार्ड

4. 08 चैक बुक

5. एक सिम कार्ड मय रैपर


अभियुक्त से बरामद खातों के विरूद्ध शिकायतों का विवरणः- थाने पर नियुक्त महिला मुख्य आरक्षी 744 मिनाक्षी व महिला आरक्षी 777 अंशु द्वारा अभियुक्त से बरामद खातों को SAMANVYA PORTAL पर चैक किया गया तो बरामद खातों से निम्नलिखित धनराशि की शिकायतें दर्ज है-

1. खाता सं0 10215708798, के विरुद्ध 2 लाख 6 हजार 40 रु0 की धोखाधडी की 02 शिकायत

2. खाता सं0 50100669679366, के विरुद्ध 2 लाख 70 हजार 800 रु0 की धोखाधडी की 01 शिकायत

3. खाता सं0 0542100100023354, के विरुद्ध 34 लाख 08 हजार रु0 की धोखाधडी की 02 शिकायत 

4. खाता सं0 41785237362 , के विरुद्ध 2 करोड 33 लाख 95 हजार रु0 की धोखाधडी की 05 शिकायत

5. खाता सं0 0542100100023327, के विरुद्ध 5 करोड 24 लाख 54 हजार 150 रु0 की धोखाधडी की 02 शिकायत


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी

बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...