मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मीरापुर अर्न्तगत बीआईटी चौकी के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर किया उदघाटन।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा द्वारा थाना मीरापुर क्षेत्रान्तर्गत बीआईटी चौकी के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उदघाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर एवं प्रभारी निरीक्षक मीरापुर बबलू सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नवनिर्मित चौकी भवन का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा चौकी प्रभारियों एवं पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्यप्रणाली अपनाते हुए क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं जनता से बेहतर तालमेल स्थापित कर त्वरित पुलिस सेवा उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की इस पहल की सराहना की गई तथा उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्मित चौकी भवन से पुलिस-जन सहयोग और अधिक सशक्त होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें