मुजफ्फरनगर। आगामी त्यौहारों को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र खालापार में किया फ्लैग मार्च। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
अवगत कराना है कि आगामी त्यौहारों को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति को निरंतर नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से आज अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) संजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थानाक्षेत्र खालापार में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान महोदय द्वारा फक्कर शाह चौक, मीनाक्षी चौक, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आम जनता में सुरक्षा का एहसास कराया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस को निर्देशित किया गया कि सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, मिश्रित आबादी, भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों ,मुख्य बाजारों में लगातार पेट्रोलिंग करने, किसी भी छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान थाना प्रभारी खालापार श्री महावीर सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें