धौलपुर। ये जो हाथ बांधे, अनुशासन की मुद्रा में पुलिस अधिकारी खड़े हैं इनको धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आईजी बना घूम रहा था।
वजह ये कि ये निकले फर्जी पुलिस अधिकारी, बताओ जिले में एक आदमी थ्री स्टार की नीली बत्ती की गाड़ी लिए घूम रहा है और टोल टैक्स और चेक पोस्ट पर फुल भौकाल जमा रहा था। आरोपी का नाम सुप्रीयो मुखर्जी हैं जो बंगाल के रहने वाले हैं। इनकी गाड़ी से एयर साउंड पिस्टल, एक एयर रिवॉल्वर, एक एयर गन, दो एयर राइफल, 138 पैलेट कारतूस, दो मोबाइल, दो लैपटॉप, एक टैबलेट और चार फर्जी आईडी कार्ड मिले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें