गुरुवार, 28 अगस्त 2025

फर्जी आई जी बना घूम रहा था, थ्री स्टार कार सहित गिरफ्तार



धौलपुर। ये जो हाथ बांधे, अनुशासन की मुद्रा में पुलिस अधिकारी खड़े हैं इनको धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आईजी बना घूम रहा था। 

वजह ये कि ये निकले फर्जी पुलिस अधिकारी, बताओ जिले में एक आदमी थ्री स्टार की नीली बत्ती की गाड़ी लिए घूम रहा है और टोल टैक्स और चेक पोस्ट पर फुल भौकाल जमा रहा था। आरोपी का नाम सुप्रीयो मुखर्जी हैं जो बंगाल के रहने वाले हैं। इनकी गाड़ी से एयर साउंड पिस्टल, एक एयर रिवॉल्वर, एक एयर गन, दो एयर राइफल, 138 पैलेट कारतूस, दो मोबाइल, दो लैपटॉप, एक टैबलेट और चार फर्जी आईडी कार्ड मिले हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास करने वाले तथा धोखाधडी कर सम्पत्ति हडपने वाले 5 गिरफ्तार

  मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा वादी/पीडित का जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास करने वाले तथा धोखाधडी कर सम्पत्ति हडपने वाले 05 अ...