अलीगढ़। सरकारी स्कूल का हेड मास्टर कक्षा 7 की छात्रा से छेड़छाड़ करता था। हेड मास्टर ने 11 साल की स्टूडेंट से बोला- मैं तुमसे निकाह करना चाहता हूं। बच्ची को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो तुमको परीक्षा में फेल कर दूंगा।
गोधा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली बच्ची की मां ने थाने में तहरीर दी है। महिला ने बताया- उसकी 11 साल की बच्ची सरकारी स्कूल में 7वीं की छात्रा है। यहां का हेड मास्टर शकील अहमद मेरी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करता है।
23 अगस्त की शाम को जब बच्ची घर आई थी तो वह सुस्त थी। किसी से कुछ नहीं कह रही थी। जब मैंने कहा कि बेटा मुझसे सारी बात बता, तब बच्ची ने रो-रोकर सारी बातें बताई। कहा- हमारे हेड मास्टर शकील अहमद मुझे बुरी नीयत से पकड़ कर मेरे साथ अश्लील हरकत करते हैं। विरोध करने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी देते हैं। यह कहते हुए मेरी बेटी रोने लगी। बेटी ने कहा कि हेड मास्टर कहते हैं कि मैं तुझसे बेहद मोहब्बत करता हूं और निकाह करूंगा। बच्ची की मां ने इस बारे में पहले विभाग को शिकायत की और फिर थाने में तहरीर दी है। शिकायत पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी जवां ने इस मामले की जांच की। प्रथम दृष्टया हेड मास्टर शकील को दोषी माना गया। बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट व संस्तुति के आधार पर आरोपी हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है, आरोप सिद्ध होने पर आरोपी की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें